Anupam Kher Birthday: जब बनती हुई बात महेश भट्ट ने बिगाड़ी, फिर अनुपम खेर ने दिया ऐसा श्राप कि…

Anupam Kher Birthday: जब बनती हुई बात महेश भट्ट ने बिगाड़ी, फिर अनुपम खेर ने दिया ऐसा श्राप कि…

Anupam Kher Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में लंबा वक्त बिता दिया है. 40 साल से ज्यादा का करियर और 500 से ज्यादा की फिल्में. लेकिन आपको पता है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई? जवाब है एक श्रॉप से जो एक कश्मीरी पंडित अनुपम खेर ने महेश भट्ट को उनके ऑफिस में डे दाला.

Anupam Kher Birthday: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने हमेशा से अपने जीवन में अभिनेता ही बनना चाहा और उन्होंने ऐसा कर के भी दिखाया. लेकिन ऐसा नहीं है कि ये सब मिनटों में हो गया. ऐसा भी नहीं है कि ये इतना आसान था. अपने जीवन में अनुपम खेर ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन उन्होंने सभी बाधाओं को पार करते हुए इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की की और इसलिए ही उन्होंने हमेशा एक लाइन का हमेशा सपोर्ट किया कि कुछ भी हो सकता है. इस नाम से वे प्ले भी करते हैं, इस नाम से उनका शो भी खूब पॉपुलर हुआ. लेकिन क्या आपको पता है अनुपम खेर के जीवन का वो किस्सा जो उनकी इस लाइन को सबसे ज्यादा सार्थक बनाता है. वो किस्सा है महेश भट्ट संग जुड़ा हुआ. एक्टर के 68वें जन्मदिन पर आइये जानते हैं वो दिलचस्प किस्सा.

बात उस समय की है जब अनुपम खेर दिल्ली में एनएसडी से अभिनय की तालीम हासिल कर के फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई आए थे. इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बड़ी मुश्किल से उन्हें महेश भट्ट की फिल्म में एक रोल मिला. महेश भट्ट दरअसल एक ऐसे शख्स के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे थे जो 70 साल का है और उसने अपना जवान बेटा खो दिया है. इस रोल के लिए 27 साल के अनुपम खेर ने ऑडिशन दिया और वो सेलेक्ट भी हो गए. अनुपम खेर के लिए ये एक बड़ी बात थी क्योंकि उन्हें एक इस्टेब्लिश्ड डायरेक्टर की फिल्म में लीड रोल मिल रहा था.

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

ये भी पढ़ें- हां बहुत दर्द हुआ, हिलने और सांस लेने में भी- एक्शन सीन के दौरान अमिताभ घायल

अनुपम ने सभी को दे दी खुशखबरी

उन्होंने ये खुशी सभी से शेयर कर दी. अपने नाते-रिश्तेदार, दोस्तों और आस-पड़ोसियों को बता दिया कि उन्हें बंबई(मुंबई) में एक बड़ी फिल्म में काम मिल गया है. वे इस खुशी का लुत्फ उठा ही रहे थे कि कुछ दिनों में उड़ते-उड़ते उनके कान में ये खबर आई कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है. उनकी जगह फिल्म में संजीव कुमार को रख लिया गया है. दरअसल महेश भट्ट साहेब पर एक दबाव था कि वे फिल्म में किसी वेल नोन एक्टर को रखें ताकि फिल्म को लेकर कोई रिस्क ना रहे. इस दबाव में महेश भट्ट ने ये फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- एक मुक्का खाकर कोमा में चले गए थे अमिताभ बच्चन, 41 साल बाद लगी चोट तो याद आई कहानी

अनुपम ने दिया महेश भट्ट को श्राप

ये बात सुनकर तो अनुपम खेर के पैरों तले जमीन खिसक गई. वे फौरन महेश भट्ट के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने महेश भट्ट से इस बारे में पूछा. जब महेश भट्ट ने फिल्म से निकाले जाने वाली खबर की पुष्टि कर दी तो अनुपम खेर का जैसे दिल ही टूट गया. वे काफी भावुक हो गए और रो पड़े. उन्होंने गुस्से में महेश भट्ट को धमकी दी और कहा कि अगर उन्होंने अनुपम को फिल्म में नहीं लिया तो वे इसी ऑफिस से कूदकर अपनी जान दे देंगे और वे मरते-मरते ये श्रॉप देंगे कि उनकी आत्मा महेश भट्ट को जिंदगी भर परेशान करती रहेगी. अनुपम का ऐसा रवैया देख महेश भट्ट घबरा गए और उन्होंने संजीव कुमार को फिल्म में लेने का खयाल मन से निकाल दिया. इसके बाद तो इतिहास गवाह है. अपनी पहली ही फिल्म सारांश के लिए अनुमप खेर को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिला.