महिलाओं को सोना नहीं यहां पैसा लगाना है पसंद, हो गया खुलासा

महिलाओं को सोना नहीं यहां पैसा लगाना है पसंद, हो गया खुलासा

एनरॉक की एक स्टडी के अनुसार 83 फीसदी महिलाएं 45 लाख रुपये से अधिक कीमत का मकान तलाश रही हैं. करीब 36 फीसदी महिलाओं ने 45-90 लाख रुपये कीमत वाले मकान को वरीयता दी है.

Real Estate Consultant Anarock के एक अध्ययन से पता चला है कि 65 फीसदी महिलाएं निवेश के लिए Real Estate को तरजीह देती हैं जबकि 20 फीसदी महिलाएं शेयर बाजार और सिर्फ आठ प्रतिशत महिलाएं ही सोने में निवेश करना पसंद करती हैं. इस कंज्यूमर सर्वे के दौरान करीब 5,500 लोगों से सवाल किए गए, जिनमें से 50 फीसदी महिलाएं थीं.

इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार, कम-से-कम 65 फीसदी महिला प्रतिभागियों ने रियल एस्टेट में निवेश करना चाहती हैं जबकि 20 फीसदी महिलाओं ने शेयर बाजार में निवेश को तरजीह दी. रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ आठ प्रतिशत महिलाओं ने सोना खरीदने और सात प्रतिशत ने सावधि जमाओं (एफडी) में निवेश को वरीयता दी.

टू से थ्री बीएचके की तलाश

एनरॉक की एक स्टडी का जिक्र करते हुए कहा कि 83 फीसदी महिलाएं 45 लाख रुपये से अधिक कीमत का मकान तलाश रही हैं. करीब 36 फीसदी महिलाओं ने 45-90 लाख रुपये कीमत वाले मकान को वरीयता दी जबकि 27 फीसदी ने 90 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच के मकान को तरजीह दी. वहीं 45 लाख रुपये से कम कीमत के मकान खरीदने की इच्छा जताने वाली महिलाओं की संख्या कम थी. इसके अलावा, अधिक महिलाएं निवेश के लिए रियल एस्टेट में निवेश कर रही हैं. एंड यूज और इंवेस्टमेंट के लिए प्रोपर्टी खरीदने वाली महिलाओं का रेश्यो पिछले सर्वे से 77:23 पर पहले के 82:18 के मुकाबले बदल गया है.

कम स्टैंप ड्यूटी

अगर प्रोपर्टी किसी महिला के नाम पर रजिस्टर है तो स्टांप ड्यूटी कम होती है, हालांकि यह राज्य के अनुसार अलग-अलग है. छूट राज्यों में 1-2 प्रतिशत से भिन्न होती है, और ‘शहरी’ और ‘ग्रामीण’ के रूप में क्षेत्रों के वर्गीकरण के आधार पर किसी विशेष राज्य के भीतर भी भिन्न हो सकती है. महिला घर खरीदारों को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में स्टांप शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित कई बैंक महिलाओं को पुरुषों की तुलना में कम होम लोन की पेशकश करते हैं. यह भी, लगभग 0.25 फीसदी के अंतर के साथ, बैंक द्वारा अलग होता है.