बाजार में अगले हफ्ते कमाई का मौका, खुलेगा Harsha Engineers का IPO, पढ़ें सभी जरूरी जानकारियां
हर्षा इंजीनियर (Harsha Engineer) कंपनी की आईपीओ के जरिए शेयर बाजार (Share Market) में लिस्ट होने के बाद 755 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.
Harsha Engineer IPO : अगर आप शेयर बाजार के माध्यम से बेहतरीन कमाई करना चाहते हैं तो बहुत जल्द ही शेयर बाजार में बीयरिंग कैजेस (Bearing Cages) बनाने वाली कंपनी हर्षा इंजीनियर्स (Harsha Engineer) का आईपीओ आने वाला है और कपनी शेयर बाजार (Share Market) में जल्द ही लिस्ट हो जाएगी. हर्षा इंजीनियर इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया है कि IPO के जरिए कंपनी 755 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. इसके साथ ही कंपनी ने आईपीओ के तहत 314-330 रुपए के बीच प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है.
बता दें कि हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ में पैसा लगाने के लिए आपको कुछ ही दिनों का इंतजार पड़ेगी. कंपनी का आईपीओ 14-16 सितंबर के बीच खुलेगा . 755 करोड़ रुपए के इस पब्लिक इश्यू में 455 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 300 करोड़ रुपए तक का ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही इस पब्लिक ऑफर में योग्य कर्मचारियों की ओर से सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्वेशन भी शामिल है.
पैसा कहां खर्च करेगी कम्पनी
हर्षा इंजीनियर कंपनी का कहना है कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी जितना पैसा जुटाएगी, उसमें से 270 करोड़ रुपए से कर्ज का भुगतान करेगी. इसके अलावा 76 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल करेगी. साथ ही बताया कि 7.12 करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर रिपेयर और मौजूदा फैसिलिटीज का रेनोवेशन करने में इस्तेमाल किया जाएगा. इस पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा यानी कि 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा जाएगा.
45 इक्विटी शेयर तक लगा सकेंगे बोली
बता दें कि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए अलग रखा जाएगा. निवेशक कम से कम 45 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 45 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं. यह कंपनी की लिस्टिंग के लिए दूसरी कोशिश है . इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2018 में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास इश्यू के लिए सारे पेपर जमा कराए थे.