Share Market: क्यों नहीं बन रहा विदेशी निवेशकों का भरोसा? जानिए वजह
वित्तवर्ष 2022-23 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी FDI में 15 फीसद गिरावट आई है. इस दौरान FDI के जरिए 36.75 अरब डॉलर का निवेश आया है.
Share Market : दुनियाभर में भारत भले ही तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था हो लेकिन देश में विदेशी निवेश में कमी देखी जा रही है. वित्तवर्ष 2022-23 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी FDI में 15 फीसद गिरावट आई है. इस दौरान FDI के जरिए 36.75 अरब डॉलर का निवेश आया है. उधर शेयर बाजार में भी विदेशी निवेशकों की बिकवाली बनी हुई है. 2023 में 22 फरवरी तक विदेशी संस्थागत निवेशक 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेच चुके हैं. 2022 में FPIs ने 1.21 लाख करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे.