रतन टाटा की कंपनी ने झुनझनवाला की पत्नी को कराई हजार करोड़ की कमाई, जानें कैसे

रतन टाटा की कंपनी ने झुनझनवाला की पत्नी को कराई हजार करोड़ की कमाई, जानें कैसे

बीएसई वेबसाइट के अनुसार टाइटन कंपनी लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला की शेयर होल्डिंग को मानते हुए, पिछले दो हफ्तों में टाइटन शेयर की कीमत में वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.

टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर केंद्रीय बजट 2023 के बाद से लगातार तेजी का रुख लिए हुए हैं. 2 फरवरी 2023 को लगभग 2,310 रुपये के लेवल पर बंद होने के बाद, टाइटन शेयर की कीमत पिछले दो हफ्तों से तेजी लिए हुए है. मौजूदा समय में टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 2,310 से बढ़कर 2,535 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है. जिसकी वजह से Rakesh Jhunjhunwala की पत्नी Rekha Jhunjhunwala को एक हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में कैसे हुआ इजाफा

अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही में टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,58,95,970 शेयर हैं, जो टाइटन कंपनी लिमिटेड की कुल चुकता पूंजी का 5.17 फीसदी है. आज टाइटन शेयर की कीमत लगभग 2,535 रुपये है. यह पिछले दो हफ्तों में लगभग 2,310 रुपये के लेवल से आज 2,535 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के शेयर में 225 रुपये का इजाफा देखने को मिला है.

बीएसई वेबसाइट पर उपलब्ध कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार टाइटन कंपनी लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला की शेयर होल्डिंग को मानते हुए, पिछले दो हफ्तों में टाइटन शेयर की कीमत में वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में लगभग 10,32,65,93,250 रुपये या कहें 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.

कम की है हिस्सेदारी

रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ पिछले दो हफ्तों में और बढ़ सकती थी अगर उन्होंने टाटा ग्रुप की इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम नहीं की होती. जुलाई से सितंबर 2022 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 1,50,23,575 टाइटन शेयर या 1.69 फीसदी हिस्सेदारी थी. उनके दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,41,77,395 शेयर या कंपनी में 3.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. तो, झुनझुनवाला दंपति के पास टाइटन के 4,92,00,970 शेयर थे, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 5.54 फीसदी था.

कंपनी के Q3FY23 शेयरहोल्डिंग पैटर्न में, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 4,58,95,970 टाइटन शेयर या 5.17 फीसदी हिस्सेदारी है. इसका मतलब है, रेखा झुनझुनवाला ने अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान टाइटन कंपनी के 33,05,000 शेयर या कंपनी में 0.37 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर टाटा ग्रुप की इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी.