आज की ताजा खबर Live: CWC का चुनाव नहीं होगा, कांग्रेस महाधिवेशन में लिया गया फैसला

आज की ताजा खबर Live: CWC का चुनाव नहीं होगा, कांग्रेस महाधिवेशन में लिया गया फैसला

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को अब एक साल पूरे हो गए हैं. हालांकि दुनिया के ज्यादातर देश चाहते हैं कि जंग अब खत्म हो जाए, लेकिन इसके आसार नहीं दिख रहे हैं. इस बीच जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों ने यूक्रेन के लिए इस समूह की ओर से आर्थिक सहायता बढ़ाकर 39 […]

आज की ताजा खबर Live: CWC का चुनाव नहीं होगा, कांग्रेस महाधिवेशन में लिया गया फैसला

TV9 Bharatvarsh

Updated on: Feb 24, 2023 | 1:32 PM

आज की ताजा खबर Live: CWC का चुनाव नहीं होगा, कांग्रेस महाधिवेशन में लिया गया फैसला
आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 24 Feb 2023 01:32 PM (IST)

    CWC का चुनाव नहीं होगा, कांग्रेस महाधिवेशन में लिया गया फैसला

    कांग्रेस महाधिवेशन में एक बड़ा फैसला लिया गया. CWC का चुनाव नहीं होगा. अध्यक्ष ही मनोनीत कर सकते इस प्रस्ताव पर फैसला लिया गया.

  • 24 Feb 2023 01:15 PM (IST)

    YSRCP सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी CBI ऑफिस पहुंचे, थोड़ी देर में होगी पूछताछ

    हैदराबाद में YSRCP सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या से जुड़े चार साल पुराने मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे.

  • 24 Feb 2023 01:02 PM (IST)

    अब्दुल नजीर ने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

    जस्टिस (रिटायर्ड) एस. अब्दुल नजीर ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ने राजभवन में नजीर को शपथ दिलाई. शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी और उनकी पत्नी वाई. एस. भारती, राज्य के मंत्री, विधायक और शीर्ष अधिकारी शामिल हुए. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी कार्यक्रम में मौजूद थे. नजीर, विश्व भूषण हरिचंदन का स्थान लेंगे, जिन्हें छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है.

  • 24 Feb 2023 12:56 PM (IST)

    बिना जाति जनगणना के जनता को सुविधा नहीं दे सकते- अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने नोएडा में कहा, 'जाति जनगणना का विषय आज का नहीं है ये पहले 1931 में हुई थी और लोकसभा में जब कभी इस पर चर्चा हुई है. देश के अलग-अलग दलों ने इस विषय को उठाया है और कहा कि जाति जनगणना होनी चाहिए. बिना जाति जनगणना के हम जनता को सुविधा नहीं दे पाएंगे.

  • 24 Feb 2023 12:39 PM (IST)

    पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति का निधन

    पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील के पति देवीसिंह शेखावत का निधन हो गया है. उन्होंने पुणे के निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली.

  • 24 Feb 2023 12:16 PM (IST)

    कोर्ट ने ठग सुकेश को सोमवार तक रिमांड पर भेजा

    सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान उसने कहा कि संत्येंन्द्र जैन को इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्हें शर्म आनी चाहिए, मैं उन्हें चुनौती देता हूं. मैं CM अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं. गुच्ची के चप्पल और 80 हजार की जींस सब लीगल है. कोर्ट ने सुकेश को सोमवार तक रिमांड पर भेजा है.

  • 24 Feb 2023 12:02 PM (IST)

    कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी के मामले पर SC में होली के बाद होगी सुनवाई

    स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी मामले की सुनवाई होली के बाद होगी. मुनव्वर फारूखी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि उन पर आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की याचिका पर सुनवाई होली के बाद के लिए स्थगित कर दिया जाए.

  • 24 Feb 2023 12:00 PM (IST)

    सजायाफ्ता नेताओं के चुनाव लड़ने पर बैन मामले पर SC में सुनवाई

    सजायाफ्ता नेताओं पर चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग के मामले में सीजेआई की पीठ से वरिष्ठ वकील विजय हंसारिया ने कहा कि हमारे देश के सदन में जितने नेता है उनसे कहीं ज्यादा आपराधिक मामले हमारे पास हैं. सीजेआई ने कहा कि इस मामले पर संविधान पीठ में सुनवाई पूरी होने के बाद सुनवाई करेंगे.

  • 24 Feb 2023 11:54 AM (IST)

    शुभेंदु अधिकारी ने मुकुल राय के खिलाफ SC में दायर याचिका को वापस लिया

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को वापस ले लिया. याचिका में शुभेंदु ने मुकुल राय की सदस्यता खारिज करने का अनुरोध किया था. दरअसल, साल 2017 में टीएमसी छोड़कर मुकुल राय भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद भाजपा के टिकट पर मुकुल राय ने नादिया जिले के कृष्णानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हालांकि ममता बनर्जी की फिर से सरकार बनने के बाद मुकुल राय ने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में फिर से टीएमसी को ज्वॉइन कर लिया था.

  • 24 Feb 2023 11:38 AM (IST)

    कांग्रेस महाधिवेशन के फैसले इतिहास में याद किए जाते हैं- खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका खरगे ने कहा, 'कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं, जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा. वहां होने वाले फैसले आज भी इतिहास में याद किए जाते हैं. हमारे सामने ये मौका है कि नया रायपुर को भी हम इतिहास में इस तरह दर्ज करा दें की आने वाले समय में यह हमें रास्ता दिखाता रहे.'

  • 24 Feb 2023 11:16 AM (IST)

    कांग्रेस की पॉलिसी वोट पाओ और भूल जाओ- PM मोदी

    PM मोदी ने कहा, 'नॉर्थ ईस्ट के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की पॉलिसी रही है-वोट पाओ और भूल जाओ. कांग्रेस के दिल्ली के नेता नागालैंड की तरफ देखते तक नहीं है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने अपनी राजनीति में नागालैंड की स्थिरता और समृद्धि को कभी भी महत्व नहीं दिया.'

  • 24 Feb 2023 11:11 AM (IST)

    रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे लुढ़का

    विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले नौ पैसे टूटकर 82.73 के भाव पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.67 के भाव पर कमजोर खुला, फिर और गिरावट के साथ 82.73 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की कमजोरी को दर्शाता है.

  • 24 Feb 2023 11:06 AM (IST)

    कांग्रेस ने नागालैंड को कभी महत्व नहीं दिया- PM मोदी

    नागालैंड के दिमापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नागालैंड को कभी महत्व नहीं दिया. जनता ने कांग्रेस को सबक सीखा दिया. हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है. कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद को बढ़ावा दिया है.

  • 24 Feb 2023 10:49 AM (IST)

    दिल्लीः बीजेपी पार्षदों की सदन में नारेबाजी

    दिल्ली में बीजेपी पार्षद MCD सदन में लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. कल सदन में सदस्यों के हंगामे की वजह से कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. आज की कार्यवाही में स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव होना है.

  • 24 Feb 2023 10:46 AM (IST)

    सत्तावादी शासनों के खिलाफ जंग तेज करने की जरुरतः लिज ट्रस

    ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने आइडियाज ऑफ इंडिया शिखर सम्मेलन में कहा, "हमें सत्तावादी शासनों के खिलाफ लड़ाई तेज करने की जरूरत है." उन्होंने यह भी कहा कि चीन और रूस जैसे हमारे विरोधी अपने आर्थिक मॉडल को बढ़ावा देने में बहुत अच्छे हैं.

  • 24 Feb 2023 10:44 AM (IST)

    हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता- PM मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 बैठक में कहा कि भारतीय उपभोक्ता और उत्पादक भविष्य को लेकर आशावादी एवं आश्वस्त हैं. हमें कई वैश्विक चुनौतियों जैसे कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के वास्ते बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कई देशों की वित्तीय व्यवहार्यता को कर्ज के अस्थिर स्तरों से खतरा है.

  • 24 Feb 2023 10:19 AM (IST)

    अमृतसर: लवप्रीत को छोड़ रहे हैं, अब स्थिति नियंत्रण में- पुलिस

    अमृतसर ग्रामीण के SSP सतिंदर सिंह ने कहा, 'कल हमें जो सबूत दिए गए हैं उसके मुताबिक लवप्रीत मौके पर मौजूद नहीं था, इसलिए उसे छोड़ा जा रहा है. हम उन सबूतों को न्यायाधीश के समक्ष पेश कर रहे हैं. अभी स्थिति नियंत्रण में है.'

  • 24 Feb 2023 09:58 AM (IST)

    आरोपी ने माफी मांग लीः CM हिमंता

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा, "कानून की महिमा हमेशा बनी रहेगी. आरोपी ने बिना शर्त माफी मांग ली है. हम आशा करते हैं कि सार्वजनिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखते हुए आगे से कोई भी राजनीतिक विमर्श में किसी तरह अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेगा.असम पुलिस भी मामले को उसके तार्किक तरीके से खत्म करेगी.

  • 24 Feb 2023 09:31 AM (IST)

    AAP के पार्षद बीजेपी में शामिल

    दिल्ली के बवाना से आम आदमी पार्टी के पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए. पवन सहरावत ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के कारण ही पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हुए.

  • 24 Feb 2023 08:59 AM (IST)

    नरसिंहपुर में शादी के बाद लौट रही बस पलटी, 3 मरे, 18 जख्मी

    मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के बांसखेड़ा से एक वैवाहिक कार्यक्रम में सतधारा आई बस लौटते समय पलट गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और करीब 15 लोग सामान्य रूप से घायल हो गए. वैवाहिक कार्यक्रम के बाद वापस जाते समय करेली थाना क्षेत्र के लिंगा तिराहे पर यह हादसा हो गया. गलत दिशा से आकर हाईवे के किनारे पर बने डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई.

  • 24 Feb 2023 08:19 AM (IST)

    झारखंडः एक पखवाड़े में एक हाथी ने ली में 15 की जान

    झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के पांच जिलों में एक हाथी ने पिछले एक पखवाड़े में में 15 लोगों की जान ले ली है. हाथी के हमलों के हाल के मामलों की जांच के लिए राज्य के वन विभाग द्वारा गठित एक पांच सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. रांची के वन संरक्षक पी राजेंद्र नायडू की अगुवाई वाली इस समिति ने इस हाथी को बेहोश कर पकड़ने की सिफारिश की है. नायडू ने बताया कि हाथी ने अब तक रांची समेत पांच जिलों में कुल 15 लोगों की जान ले ली है और चार अन्य को घायल कर दिया है जिसे देखते हुए उसे बेहोश कर पकड़ लेने के आदेश दिए गए हैं. (भाषा)

  • 24 Feb 2023 08:00 AM (IST)

    महाराष्ट्रः ठाणे में निर्माण के दौरान मिट्टी धंसी, 2 की मौत

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. ठाणे के सीनियर पुलिस ऑफिसर संजय धूमल ने कहा कि ठाणे जिले में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने के कारण मलबे में फंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया. जांच जारी है.

  • 24 Feb 2023 07:49 AM (IST)

    यूक्रेन को मदद देने को लेकर UN में प्रस्ताव पास

    संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन में व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति तक पहुंचने की आवश्यकता पर एक प्रस्ताव पारित किया. 141 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि 7 ने इसका विरोध किया. चीन और भारत सहित 32 सदस्य अनुपस्थित रहे.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को अब एक साल पूरे हो गए हैं. हालांकि दुनिया के ज्यादातर देश चाहते हैं कि जंग अब खत्म हो जाए, लेकिन इसके आसार नहीं दिख रहे हैं. इस बीच जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों ने यूक्रेन के लिए इस समूह की ओर से आर्थिक सहायता बढ़ाकर 39 अरब डॉलर करने की घोषणा की और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मार्च तक इस देश को नया वित्तीय पैकेज देने का आह्वान किया ताकि उसे रूस के हमले के प्रभाव से निपटने में मदद मिल सके. वहीं जयपुर की एक अदालत ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर जैसलमेर से भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के मामले में तीन पाकिस्तानी नागरिकों को दोषी करार देते हुए कठोर कारावास की सजा सुनाई है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर भारत के दौरे पर हैं जहां पर वह कई चुनावी रैली करने वाले हैं. रायपुर में कांग्रेस का आज से पूर्ण महाधिवेशन शुरू हो रहा है. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

Published On - Feb 24,2023 7:48 AM