तमिलनाडु: जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, 16 अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

तमिलनाडु: जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, 16 अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

Liquor in Tamil Nadu: तमिलनाडू में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है.वहीं इस घटना पर बीजेपी तमिलनाडू ने स्टालिन सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि तमिलनाडू सरकार को नींद से उठना चाहिए और नकली सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

चेन्नई: तमिलनाडु के मरक्कनम में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहीरीली शराब पीने से 16 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उनको पुडुचेरी के जिपमर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.मृतकों की पहचान सुरेश, शंकर और रानीवेल के रूप में हुई है. वहीं अस्पताल में भर्ती अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विपक्ष के नेता और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)के महासचिव एडप्पादी ने एमके स्टालिन की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके सरकार ने नकली शराब की बिक्री को रोकने के जो प्रयास किए थे, वो खत्म में करने वो असफल रहे. इसलिए ये समस्या राज्य में अभी भी व्याप्त है.

ये भी पढ़ें- मिट्टी में मिला दिया! जालौन में UP पुलिस ने 2 बदमाशों को किया ढेर

नकली शराब बनाने वाले एक शख्स को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जहीरली शराब पीने कुछ लोगों की हालत खराब हो गई थी. जिसके बाद उनको पुडुचेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में नकली शराब बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए गिरफ्तारी अभियान तेजी से शुरू कर दिया गया है.

तीन पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस मामले मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और इलाज करा रहे लोगों को 50,000 रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं घटना के संबंध में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. बीजेपी तमिलनाडू ने भी इस मामले स्टालिन सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि तमिलनाडू सरकार को नींद से उठना चाहिए और नकली सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- IPS प्रवीण सूद बने CBI के नए डायरेक्टर, 25 मई को संभालेंगे कार्यभार