Telangana: वंदे भारत ट्रेन से तिरुपति जाने वाले यात्रियों को राहत, कंफर्म टिकट ना मिलने की झंझट खत्म! रेलवे का बड़ा फैसला
वहीं केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया. साथ ही मंत्री ने बताया कि केंद्र ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के 8 कोचों को बढ़ाकर 16 करने को मंजूरी दे दी है.
हैदराबाद में वंदे भारत ट्रेन को लेकर केंद्र सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आया है. यहां से तिरुपति जाने वाले यात्रियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि सरकार ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूदा 8 कोच को बढ़ाकर 16 कर दिया है.
उन्होंने ट्वीट किया कि यात्रियों की लगातार मांग और 100 प्रतिशत उपस्थिति के कारण, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बुधवार (17 मई) से 20701/20702 सिकंदराबाद-तिरुपति-सिकंदराबाद वंदेभारत एक्सप्रेस 8 के बजाय 16 कोचों के साथ चलेगी.
Owing to persistent demand from passengers and 100% occupancy, I am glad to announce that starting Wednesday, 17th May the 20701/20702 Secunderabad-Tirupati-Secunderabad #VandeBharat Express will be running with 16 coaches instead of 8. 1/2 pic.twitter.com/CeW6qqoSaJ
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) May 14, 2023
ये भी पढ़ें: 18 मई को शपथ ग्रहण! CM पर नहीं तकरार, बस खरगे से हरी झंडी का इंतजार
वंदे भारत में यात्रियों की संख्या अधिक
दरअसल सिकंदराबाद-तिरुपति रुट की वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या अधिक हो जा रही है. वहीं सीट कम होने की वजह से बहुत लोग इस ट्रेन से यात्रा नहीं कर पा रहे थे. इस ट्रेन में सबसे ज्यादा तिरुमाला जाने वाले श्रद्धालु सफर करते हैं. वहीं अब यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए केंद्र सरकार ने बोगियों की संख्या बढ़ाने पर सहमति जता दी है.
रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा. इसके बाद रेलवे बोर्ड ने ट्रेन में कोचों की संख्या 8 से 16 करने के प्रस्ताव को को हरी झंडी दे दी है.
पीएम मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद
वहीं केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया. साथ ही मंत्री ने बताया कि केंद्र ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के 8 कोचों को बढ़ाकर 16 करने को मंजूरी दे दी है. यहां तक कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया.