PLI Scheme: IT इंडस्ट्री चैंपियंस ने की मोदी सरकार की तारीफ, अश्विनी वैष्णव ने पूछा- हाउ इज द जोश?

PLI Scheme: IT इंडस्ट्री चैंपियंस ने की मोदी सरकार की तारीफ, अश्विनी वैष्णव ने पूछा- हाउ इज द जोश?

PLI scheme for IT Hardware: कैबिनेट के फैसले के बाद जब अश्विनी वैष्णव ने इन उद्योगपतियों से मुलाकात की तो उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. इस दौरान सबका जोश हाई दिखा. IT मंत्री ने इसका VIDEO शेयर किया है.

PLI scheme for IT Hardware: केंद्रीय रेलवे और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बुधवार को आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई स्कीम को मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने उद्योग जगत के दिग्गजों ने मुलाकात की. इस दौरान इंडस्ट्री के चैंपियनों से मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

पीएलआई स्कीम पर कैबिनेट के फैसले को लेकर जब अश्विनी वैष्णव ने उद्योग जगत के दिग्गजों से पूछा कि हाउ इज द जोश… सबने एक सुर में कहा- हाई सर! केंद्रीय रेलवे और आईटी मंत्री इस मोमेंट का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मोदी सरकार ने आज आईटी हार्डवेयर के लिए 17 हजार करोड़ रुपये के पीएलआई स्कीम 2.0 को मंजूरी दे दी.

2 लाख लोगों को मिलेंगी नौकरियां

इस प्रोग्राम का टेन्योर छह साल है. सरकार ने भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए PLI स्कीम की शुरुआत की थी. इससे तहत आईटी हार्डवेयर सेक्टर के लिए दूसरे चरण की शुरुआत होगी. इससे देश में दो लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी.

2020 में हुई थी PLI स्कीम की शुरुआत

पीएलआई स्कीम 2.0 के तहत Laptops, Tablets, सभी इक्विपमेंट से लैस पर्सनल कंप्यूटर (ऑल इन वन पीसी) सर्वर का प्रोडक्शन बढ़ेगा. इस स्कीम के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपये का प्रोडक्शन होगा. साल 2020 में मोबाइल फोन प्रोडक्शन पर ध्यान देने के पीएलआई स्कीम की शुरुआत हुई थी. इस स्कीम की लॉन्चिंग के बाद देश में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा मिला. सरकार ने 2021 में 7350 करोड़ रुपये के आउटले के साथ आईटी हार्डवेयर के लिए पहली पीएलआई स्कीम को मंजूरी दी थी.