J-K: अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, एक BSF जवान और 4 नागरिक घायल
बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से यह सीजफायर फायर का उल्लंघन गुरुवार रात किया गया है. फिलहाल अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान बीएसएफ की एक पोस्ट पर मोर्टार अटैक भी हुआ. हालांकि वह दीवार में फंस गया. वहीं इस फायरिंग में एक जवान और चार नागरिक घायल हो गए हैं.
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए गुरुवार रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पोस्ट पर गोलीबारी की. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक भारतीय जवान इसका ‘मुंहतोड़’ जवाब दे रहे हैं. बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से यह सीजफायर फायर का उल्लंघन गुरुवार रात 8 बजे के करीब किया गया है. फिलहाल अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है.
जानकारी के मुताबिक इस दौरान बीएसएफ की एक पोस्ट पर मोर्टार अटैक भी हुआ है. हालांकि वह दीवार में फंस गया. जम्मू में 5 भारतीय चौकियों पर पाक सैनिकों की गोलीबारी में 1 बीएसएफ जवान और 4 नागरिक घायल हो गए हैं. पाकिस्तान की ओर से 9 दिनों में यह दूसरा सीजफायर उल्लंघन है. 17 अक्टूबर को अरनिया सेक्टर में ही पाकिस्तान रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की थी, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Visuals from RS Pura sector where an explosion is heard after Pak Rangers started unprovoked firing on BSF posts in Arnia area in violation of the ceasefire. https://t.co/wgZISa5VJ9 pic.twitter.com/DUz9QJKU6i
— ANI (@ANI) October 26, 2023
जान बचाकर राहत शिविर कैंप में भागे लोग
अरनिया में फायरिंग के बाद 50 से ज्यादा लोग हैं जो घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर आए हैं. लोग आधी रात को भी जगे हैं और डरे हुए हैं. लगातार पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है और मोर्टार दागे जा रहे हैं. वहीं TV9 भारतवर्ष उस जगह पर पहुंचा जहां पर यह लोग अपनी जान बचाकर राहत शिविर कैंप में आए हैं. बता दें, एक घंटा फायरिंग रुकने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से अरनिया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया.
कुपवाड़ा में पांच आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर सुरक्षा बलों ने गुरुवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं, पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई गोलीबारी का जवानों ने करारा जवाब दिया. पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. अधिकारी ने कहा कि भारतीय जवान इसका ‘मुंहतोड़’ जवाब दे रहे हैं.
बीएसएफ का एक जवान घायल
बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से गोलीबारी रात लगभग आठ बजे शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान उचित जवाब दे रहे हैं. खबरों के मुताबिक, गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है. वहीं कुछ नागरिकों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
इनपुट: अंकित भट