जब महिलाएं आगे बढ़ेंगी तब होगा देश का पूरा विकास, इनको सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की जरूरत- केसीआर

जब महिलाएं आगे बढ़ेंगी तब होगा देश का पूरा विकास, इनको सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की जरूरत- केसीआर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: सीएम राव ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं की उन्नति और उनके सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है.

हैदराबाद: मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज यानी 7 जनवरी को कहा कि देश का विकास तब पूरा होगा जब महिलाएं, जो समाज का आधा हिस्सा हैं, वो सभी क्षेत्रों में आगे बढेंगी. सीएम राव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई दी. सीएम ने आगे कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः उक्ति के अनुरूप सामाजिक मूल्यों का विकास करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि पुरुषों के साथ महिलाओं को भी समान अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं की हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर के नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है.

सीएम राव ने कहा तेलंगाना सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने की कई उठाए है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके सम्मान को बढ़ाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं और विकास कार्यक्रम को चलाया है. सीएम ने कहा कि तेलंगाना राज्य नौ साल के शासन के दौरान महिलाओं की उन्नति और सशक्तिकरण के उद्देश्य से उभर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बच्चियों के जन्म, स्वास्थ्य, सुरक्षा, कल्याण, शिक्षा, विवाह, विकास और सशक्तिकरण के लिए बड़ी योजनाओं को लागू कर कन्या शिशु को मां के गर्भ में पलने से बचा रही है.

केसीआर किट के महिलाओं की मिली रही है प्रोत्साहन राशि

बता दें गर्भवती महिलाओं को शिशु के लिए “केसीआर किट” योजना के तहत, लाभार्थियों को 12 हजार दिए जाएंगे. वहीं मां को प्रोत्साहन राशि के रुप एक हजार रुपए आर देगी. 13,90,639 लाभार्थी इस योजना के लाभान्वित हो चुके हैं और 1261.67 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं और 6 साल से कम आयु के बच्चों के लिए संपूर्ण पोषण प्रदान के तहत 35,700 आंगनबाड़ियों के माध्यम से आरोग्य लक्ष्मी योजना लागू कर रही है. इस योजना से अब तक 1,73,85,797 हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं.

गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों में जाने के लिए अम्मा ओडी नाम की योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत 22,19,504 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं, वहीं राज्य सरकार ने 166.19 करोड़ खर्च किए हैं. सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने असरा पेंशन योजना के तहत राज्य में 1,52,050 एकल महिलाओं को पेंशन के रूप में 1,430 करोड़ रुपये का भुगतान किया हैय बता दें जिन महिलाओं को बच्चे नहीं हो रहे.उनके लिए राज्य सरकार पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सरकारी कानूनी सेवाओं, परामर्श, मनोचिकित्सा के जारिए पुनर्वास प्रदान करती है.

हॉकआई मोबाइल एप्प से मिल रही महिलाओं को सहायता

वहीं जिन लड़कियों के माता-पिता अपनी बेटी की शादी नहीं करा सकते है. उनके लिए कल्याणलक्ष्मी/शादी मुबारक योजना तहत वित्तीय सहायता के रूप में 1,00,116। 11,775 करोड़ स्वीकृत किए जा रहे हैं. सीएम ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए हॉकआई मोबाइल एप्प लाई है. इस एप्प की सहायता से महिलाओं को वित्तीय पूंजी सहायता, रणनीति और विकास के लिए वी हब के माध्यम से इच्छुक महिलाओं को सलाह दी जा रही है.

गरीब महिलाओं को आवंटित किए गए मकान

डबल बेडरूम हाउस प्रोजेक्ट के जारिए गरीब महिलाओं के नाम पर मकान आवंटित किए जा रहे हैं. वहीं सरकार समितियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत रिजर्वेशन मिल रहा है. बता दे महिला दिवस के अवसर राज्य सरकार750 करोड़ से अधिक का लोन मुक्त ऋण उपलब्ध करा रही है.