सिसोदिया की गिरफ्तारी पर स्टालिन ने PM मोदी को लिखा खत, कहा- छोड़ दीजिए

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर स्टालिन ने  PM मोदी को लिखा खत, कहा- छोड़ दीजिए

सिसोदिया को मिला तमिलनाडु CM का साथ: दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का भी समर्थन मिल गया है, स्टालिन ने पीएम को लेटर लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी को पत्र लिखा है, उन्होंने पत्र में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बिना शर्त रिहाई देने की मांग की है. स्टालिन ने आगे कहा कि राज्यपाल के कार्यालय सहित जांच एजेंसियों, दुरुपयोग भारत में जीवंत लोकतंत्र को कभी भी मजबूत नहीं कर सकता. बता दें सिसोदिया को दिल्ली की आबकारी नीति मामले में अरेस्ट किया गया है. आप नेता को सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

इस वक्त सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को जेल के अंदर उनसे पूछताछ की. सीएम ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार व्यक्तिगत लाभों के लिए कानून की उचित प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में 9 सालों से बैठी बीजेपी ने एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों के राजनीतिक नेताओं को परेशान करने के लिए किया है.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग के दौरान हाई-मास्ट लाइट पोल पर फंसे टूरिस्ट, अस्पताल में भर्ती

स्टालिन ने कांग्रेस से किया किनारा

बता दें शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार आप पर निशाना साध रही. इस मामले में उसने अन्य विपक्षी पार्टियों से खुद अलग कर लिया है. ऐसे में भी उसके पार्टी के सहायोगी स्टालिन ने कांग्रेस का साथ न देकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में खड़ी है.

‘मनीष को झूठे आरोपों में फंसाया गया है’

स्टालिन ने प्रधानमंत्री को लिखे लेटर में कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आप मेरी बात से सहमत होंगे कि विभिन्न विचारधाराएं और राजनीतिक दल भारतीय लोकतंत्र की धड़कन हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर निराशा हुई है कि मनीष सिसोदिया को झूठे आरोपों में फंसाकर अरेस्ट किया गया है. उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पीटने और गालियां देने वाले पतियों के पास वापस भेज रहा तालिबान, महिलाएं बोली- शैतान लौट आया है