आज की ताजा खबर: इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत
इंद्रसेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का गर्वनर नियुक्त किया गया. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया. अमेरिका के वीटो के बाद इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर UNSC प्रस्ताव लाने में विफल रहा. प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केन्द्र शुरू करेंगे. अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
कल शाम 6 बजे होगी बीजेपी चुनाव समिति की बैठक
कल बीजेपी चुनाव समिति की बैठक 6 बजे शाम में होगी.कल की सीईसी में राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी.सीईसी की बैठक से पहले आज तेलंगाना कोर कमेटी की बैठक जारी है. ये बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के घर पर हो रही है, जिसमें प्रभारी तरुण चुघ, प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष के लक्ष्मण समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं.
-
इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत
इजराइल और हमास में जारी खूनी जंग में अब तक 5000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. गाजा पट्टी में अब तक 3500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इजराइल में 1500 से ज्यादा लोग मर चुके हैं.
-
हरियाणा के नूंह में 2.0 तीव्रता का आया भूकंप
हरियाणा के नूंह में भूकंप के झटके लगे हैं. भूकंप की तीव्रता 2.0 मापी गई है. कहा जा रहा है कि भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी. ये भूकंप दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर आया है.
-
पंजाब में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने दिया बड़ा झटका
पंजाब में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है.अमृतसर में कांग्रेस के बड़े नेता जगविंदर पाल सिंह जग्गा मजीठिया आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. साल 2022 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर की मजीठा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. वह अमृतसर में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
-
पाकिस्तान पहुंचने से पहले नवाज शरीफ को मिली जमानत
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ की याचिका स्वीकार कर ली और उन्हें एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामलों में 24 अक्टूबर तक जमानत दे दी है. नवाज 21 अक्टूबर को लंदन पाकिस्तान आने वाले हैं. इतना ही नहीं इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत ने तोशाखाना संदर्भ में 2020 में पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के खिलाफ जारी स्थायी गिरफ्तारी वारंट को भी निलंबित कर दिया है.
-
मिजोरम चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है.आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है.
-
देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में- राहुल गांधी
तेलंगाना में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर केसीआर पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, "मुझे लग रहा है कि केसीआर चुनाव में हारने वाले हैं. राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है. आपने तेलंगाना का सपना देखा था, पहले दूर से लोग आप पर राज करते थे लेकिन आप चाहते थे कि तेलंगाना की जनता तेलंगाना पर राज करे और पता लगा कि आपके मुख्यमंत्री आपसे दूर होते गए. आपने सोचा कि जनता का राज होगा लेकिन सिर्फ एक परिवार का राज तेलंगाना में हुआ है. पूरा का पूरा कंट्रोल एक परिवार के हाथ में है, देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में है."
-
सीरिया में अमेरिकी बेस पर ड्रोन से हिजबुल्लाह का हमला
सीरिया में अमेरिकी बेस पर ड्रोन से अटैक किया गया है. बताया जा रहा है कि ये अटैक हिजबुल्लाह ही तरफ़ से किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कल इजराइल का दौरा किया था.
-
एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार हो, AIIMS ने जारी किया नोटिस
एम्स प्रशासन ने नोटिस जारी करके कहा है कि एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार होगा. एम्स में मरीजों की संख्या को देखते हुए यह फैसला किया गया है. कई बार ऐसा पाया गया है कि एक मरीज के साथ कई सारे लोग उनके तीमारदार होते हैं, जिसकी वजह से अस्पताल में अनावश्यक भीड़ होती है.
-
इजराइल पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋृषि सुनक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋृषि सुनक इजराइल पहुंचे हैं. पीएम सुनक थोड़ी देर पहले तेल अवीव पहुंचे हैं. बड़ी बात यह है कि ब्रिटिश युद्धपोत भी इजराइल की मदद के लिए भूमध्यसागर पहुंचने वाला है.
-
हमास से कम नहीं है बीजेपी, इतिहास पढ़ें सीएम हिमंत- संजय राउत
शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला किया है. उन्होंने कहा है, "वह (असम के सीएम) जिस पार्टी से हैं, वह हमास से कम नहीं है. उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए. वह बीजेपी का हिस्सा हैं और उन्हें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में जानना चाहिए."
-
पटियाला में बैंक के पू्र्व मैनेजर की चाकू मारकर हत्या
पटियाला के पॉश इलाके पासी रोड स्थित पार्क में सुबह की सैर के लिए आए बैंक ऑफ बड़ौदा के एक सेवानिवृत्त मैनेजर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृत व्यक्ति की पहचान बलबीर सिंह के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 67 साल है. वह संत नगर के रहने वाले हैं जो हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा से सेवानिवृत्त हुए हैं और वह सुबह की सैर के लिए उसी जगह पर आते थे जब वह आज सैर के लिए आए थे तभी एक व्यक्ति ने उन्हें चाकू मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
-
21 अक्टूबर को ग्वालियर का दौरा करेंगे पीएम मोदी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के आमंत्रण पर 21 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर जाएंगे. पीएम वहां सिंधिया स्कूल के 125वीं वर्षगांठ के कार्यकर्म में शामिल होंगे.सुरक्षा में 3000 पुलिस कर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे. प्रधानमंत्री शाम 5 से 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे.कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी शामिल होंगे.
-
राजौरी और पुंछ जिले को जोड़ने वाली रोड पर आवाजाही शुरू
राजौरी और पुंछ जिले को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाली मुगल रोड को आज आवाजाही के लिए बहल कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन से मुगल रोड बंद थी, जहां भारी बर्फबारी और बारिश के चलते आवाजाही को रोक दिया गया था. PWD के मैकेनिकल हॉस्पिटल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग पर बर्फ को हटाया गया.
-
गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं देशभर से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं. ये खेल 'वन नेशन वन स्पिरिट' पर आधारित है. इस खेल का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी 26 अक्टूबर को गोवा आने वाले हैं. गोवा में आज वास्तव में राष्ट्रीय खेल शुरू हो रहा है...निश्चित रूप से ये खेल यादगार रहेगा."
-
CIK की कश्मीर में कई जगह छापेमारी जारी
काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) आज कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कश्मीर में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि ये छापेमारी आतंकी भर्ती मामले में की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीआईके के अधिकारियों ने इन सभी स्थानों पर एक साथ तलाशी ली है.
-
आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे. अमित शाह जगदलपुर और कोंडागांव में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, तेलंगाना चुनाव पर आज दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी रणनीति बनाएगी.
-
ईरान पर नए प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका: विदेश मंत्री ब्लिंकन
अमेरिका ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने किया ट्वीट
Today, the United States is imposing new sanctions to counter Irans ballistic missile and UAV programs.
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) October 18, 2023
-
फिलिस्तीनियों को मारने से इजराइल कभी भी सुरक्षित नहीं होगा: फिलिस्तीन के राजदूत
अधिक फ़िलिस्तीनियों को मारने से इज़राइल कभी भी अधिक सुरक्षित नहीं होगा': फ़िलिस्तीन के संयुक्त राष्ट्र राजदूत
'Killing more Palestinians will never make Israel more secure': Palestine's UN Ambassador
Read @ANI Story | https://t.co/SCZADRNZz3#Israel #Palestine #IsraelHamasWar pic.twitter.com/6gRslEtv8G
— ANI Digital (@ani_digital) October 19, 2023
-
ब्रिटेन के PM सुनक आज पहुंचेंगे इजरायल, नेतन्याहू से करेंगे बातचीत
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इज़राइल की यात्रा करेंगे और अन्य क्षेत्रीय राजधानियों की यात्रा से पहले प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से मिलेंगे, रॉयटर्स ने यूके प्रधान मंत्री कार्यालय का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है.
United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak will travel to Israel and meet with Prime Minister Benjamin Netanyahu and President Isaac Herzog, before travelling on to other regional capitals, reports Reuters citing UK PM's office
(File pic) pic.twitter.com/KFRVI3tnmz
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
अमेरिका के शिकागो में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन
शिकागो, इलिनोइस: शिकागो गठबंधन फॉर जस्टिस इन फिलिस्तीन (सीजेपी) और अन्य फिलिस्तीन समर्थक समूहों ने गाजा में एक फिलिस्तीनी अस्पताल पर इजरायली बमबारी की निंदा करने के लिए एक आपातकालीन विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Chicago, Illinois: Chicago Coalition for Justice in Palestine (CJP) and other pro-Palestinian groups hold an emergency protest to condemn the Israeli bombing of a Palestinian hospital in Gaza.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/budTXmYrLF
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
अमेरिकी सेना के आईडीएफ में शामिल होने की बात गलत: बाइडन
बाइडन के अधिकारियों ने हाल के दिनों में इज़राइल को संकेत दिया है कि यदि हिजबुल्लाह ने इज़राइल के खिलाफ युद्ध शुरू किया, तो अमेरिकी सेना आतंकवादी समूह से लड़ने में आईडीएफ में शामिल हो जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यह सच नहीं है, मैंने ऐसा कभी नहीं कहा.
#WATCH | On the reports that Biden officials have indicated to Israel in recent days that if Hezbollah initiates a war against Israel, the US military will join the IDF in fighting the terrorist group, US President Joe Biden says "Not true, I never said that."
(Source: Reuters) pic.twitter.com/HUhU4nhLVw
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
20 ट्रकों को गाजा में प्रवेश करने की अनुमति मिली: बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने मानवीय सहायता ले जाने वाले लगभग 20 ट्रकों को गाजा में प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए राफा सीमा को खोलने पर सहमति व्यक्त की है.
On Board Air Force One, US President Joe Biden says "Egyptian President Abdel Fattah ElSisi has agreed to open the Rafah border crossing to allow roughly 20 trucks carrying humanitarian aid to enter Gaza"
(Pic: Reuters) pic.twitter.com/2QAM8ZIh88
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह से की बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की. दोनों नेताओं ने गाजा को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए चल रहे समन्वय और नागरिक आबादी के लाभ के लिए सहायता वितरित करना सुनिश्चित करने के तंत्र पर चर्चा की. दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र की मानवीय अपील पर तत्काल और मजबूत अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए: व्हाइट हाउस
US President Joe Biden spoke with President Abdel Fattah Al-Sisi of Egypt. The two leaders discussed ongoing coordination to deliver humanitarian assistance to Gaza and mechanisms to ensure the aid is distributed for the benefit of the civilian population. The two leaders agreed pic.twitter.com/vVxqzLtr62
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
हर इजरायली के दिमाग में नरसंहार की तस्वीरें: यूएन में बोले इजरायली राजदूत
संयुक्त राष्ट्र में इज़राइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि दशकों में सबसे बर्बर और व्यापक पैमाने पर आतंकवादी हमला, 9/11 से भी बड़ा, 11 दिन पहले किया गया था और ऐसा लगता है कि यह परिषद पहले ही भूल चुकी है. 7 अक्टूबर के नरसंहार की तस्वीरें और फुटेज मेरे दिमाग और हर इजरायली के दिमाग में हमेशा के लिए लिख दिया गया है. हजारों बर्बर हमास नाजियों ने इजरायल पर हमला किया और 1,400 निर्दोष इजरायलियों की बेरहमी से हत्या कर दी. कुछ के साथ बलात्कार किया गया, दूसरों के सिर काट दिए गए, और कुछ को जिंदा जला दिया गया. इसमें बच्चे थे मां अपने बच्चों को कत्ल होते हुए देख रही थीं. गाजा पर शासन करने वाले आतंकवादियों द्वारा जानबूझकर इसकी योजना बनाई गई थी और इसे अंजाम दिया गया था.
#WATCH | Ambassador of Israel to the United Nations, Gilad Erdan says "...The most barbaric and widescale terror attack in decades, bigger than 9/11, was perpetrated 11 days ago and it seems like this Council has already forgotten. The pictures and footage from the October 7 pic.twitter.com/LazYtiMSuX
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तारीख को बदलने की मांग
आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तारीख को 17 से 25 नवंबर तक बदलने का अनुरोध किया है क्योंकि उस दौरान मतदान में भागीदारी कम होगी.
#WATCH | Sanjeev Jha, AAP Chhattisgarh Incharge says, "We've written to the Election Commission and requested to change the polling date for the second phase of the Chhattisgarh Assembly election from November 17 to 25 as during that time the voting participation will be low due pic.twitter.com/kd4nZtfMZ6
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
अंतर्राष्ट्रीय कानून में नरसंहार करने का कोई अधिकार नहीं
संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय कानून में नरसंहार करने का कोई अधिकार नहीं है. इजराइल हर दिन गाजा में नरसंहार कर रहा है. अब 10 दिनों से अधिक समय से आपने इसे पूरे परिवारों, बम आश्रयों, स्कूलों को मारते हुए देखा है. आप सभी कहेंगे कि नागरिक जीवन की रक्षा की जानी चाहिए और फिर भी आप में से कुछ, अब तक, हमले को रोकने, तत्काल युद्धविराम का आह्वान करने में असमर्थ हैं. इस परिषद ने दो दिन पहले युद्धविराम का आह्वान किया और उसके अनुसार कार्य किया, इससे सैकड़ों लोगों की जान बच सकती थी. हो सकता है कि कुछ लोगों के लिए, सैकड़ों फिलिस्तीनी लोगों की जान बचाना इतना महत्वपूर्ण उद्देश्य नहीं है. लेकिन क्या आप आश्वस्त हैं कि फिलिस्तीनी जीवन ही एकमात्र उद्देश्य है यदि आप कार्रवाई करते तो आप बच जाते? हमने महीनों पहले इन काउंसिल से कहा था, जीवन, सभी जिंदगियों को बचाने के लिए कार्य करें. आपने तब हमारी बात नहीं सुनी. अब वही गलती न करें. यह उस तरह का युद्ध है जहां आप जानते हैं यह कैसे शुरू होता है और इसका अंत कैसे होगा इसका अभी तक कोई पता नहीं है. इसे रोका जा सकता है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए. अब और देरी एक जोखिम है जिसे किसी को नहीं उठाना चाहिए.
#WATCH | Palestinian Ambassador to the United Nations, Riyad Mansour says "There is no right to commit massacres in international law. Israel is perpetrating massacres in Gaza every single day. For over ten days now, you have witnessed it killing entire families, bomb shelters, pic.twitter.com/w0VyrzBSOi
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
यहूदी समूहों ने गाजा में युद्धविराम के लिए यूएस कैपिटल पर किया विरोध प्रदर्शन
वाशिंगटन, डीसी: यहूदी समूहों ने गाजा में युद्धविराम का आह्वान करने के लिए यूएस कैपिटल पर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Washington, DC: Jewish groups hold a protest at the US Capitol to call for a ceasefire in Gaza.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/ITKSL4et5E
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
सूरत में नवरात्रि आरती में शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश
सूरत, गुजरात: केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश सूरत जिमखाना में नवरात्रि आरती में शामिल हुईं.
#WATCH | Surat, Gujarat: Union Minister Darshana Jardosh attends Navratri aarti at Surat Gymkhana. pic.twitter.com/vB81RKVpnb
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
गाजा, वेस्ट बैंक को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने गाजा, वेस्ट बैंक के लिए मानवीय सहायता में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की.
US President Biden announces USD 100 million in humanitarian aid for Gaza, West Bank
Read @ANI Story | https://t.co/Aj06JB5E2S#USPresident #JoeBiden #HumanitarianAid #Gaza pic.twitter.com/JEZD6sv97D
— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2023
-
मुख्यमंत्री बघेल ने अडानी पर राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन
छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि 'खदान, हवाई अड्डे, रेलवे, सब कुछ अडानी के पास जा रहा है. ऐसा क्या है कि ये सब चीजें अडानी के हाथों में दी जा रही हैं? राहुल गांधी सही कह रहे हैं. आज अगर बिजली का बिल बढ़ा है तो अडानी द्वारा महंगा कोयला खरीदने के कारण बढ़ा है.
#WATCH | Chhattisgarh: On the statement of Congress leader Rahul Gandhi, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel says, "'Mines, airports, railways, everything is going to Adani... What is it that all these things are being given into the hands of Adani?... Rahul Gandhi is pic.twitter.com/o8IjCvIrSZ
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
तेलंगाना में राहुल गांधी का प्रचार
राहुल गांधी तेलंगाना में सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के कर्मचारियों से मिलेंगे और फिर पेद्दापल्ली तथा करीमनगर में जनसभाओं में भाग लेंगे.
-
अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर और कोंडागांव में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. इस क्षेत्र में राज्य की 20 विधानसभा सीटें आती हैं, जिन पर सात नवंबर को मतदान होगा. वहीं अन्य बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट हैं.
-
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केन्द्र करेंगे शुरू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम लगभग 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केन्द्रों का शुभारंभ करेंगे. ये केन्द्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं.
इंद्रसेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का गर्वनर नियुक्त किया गया. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया. अमेरिका के वीटो के बाद इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर UNSC प्रस्ताव लाने में विफल रहा. प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केन्द्र शुरू करेंगे. अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. तेलंगाना चुनाव को लेकर तेलंगाना बीजेपी कोर ग्रुप कि बैठक आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आएंगे शाहजहांपुर. न्यूज़क्लिक के संस्थापक और एचआर प्रमुख की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें.
Published On - Oct 19,2023 12:00 AM