News Bulletin: ज्ञानवापी केस में बड़ा फैसला, इमरान खान को राहत, एयर इंडिया पर जुर्माना, लिंडा ट्विटर की नई CEO

News Bulletin: ज्ञानवापी केस में बड़ा फैसला, इमरान खान को राहत, एयर इंडिया पर जुर्माना, लिंडा ट्विटर की नई CEO

Breaking Morning News Headlines in Hindi: 12 मई के दिन देश और दुनिया में ऐसी कई घटनाएं हुईं. सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न नाराजगी जताई तो वहीं कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत का दावा किया. पढ़ें 12 मई की बड़ी खबरें...

Todays News Bulletin: दोस्तों, नमस्कार! सुबह-सुबह हम आपको देश व दुनिया की उन तमाम खबरों से रू-ब-रू कराएंगे, जो शुक्रवार की सुर्खियां बनी थीं. आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. टीवी9 भारतवर्ष के इस खास बुलेटिन में सबसे पहले बात करते हैं ज्ञानवापी मामले की. इस मामले में शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया.

अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की इजाजत दी. वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. उनके 29 ठिकानों पर छापेमारी की गई. उधर, डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया. वहीं, एलन मस्क ने लिंडा याकारिनो को ट्विटर का नया सीईओ बनाया है.

रिजल्ट से पहले कांग्रेस कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम 141 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा न करें. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न नाराजगी जताई. कोर्ट ने POSH को लागू करने का आदेश दिया. वहीं, ओडिशा में विधानसभी अध्यक्ष और दो मंत्रियों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1. ज्ञानवापी केस में HC का बड़ा फैसला

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर से बरामद हुए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने परमिशन देते हुए कहा है कि कार्बन डेटिंग से शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. हिंदू पक्ष ने कोर्ट से कार्बन डेटिंग की मांग की थी. हाईकोर्ट ने आदेश में कहा है कि एएसआई कथित शिवलिंग की उम्र का पता लगा सकता है. पढ़ें पूरी खबर

2. समीर वानखेडे़ पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने मुंबई, दिल्ली, रांची और कानपुर में 29 ठिकानों पर छापेमारी की है. समीर वानखेड़े ने अक्टूबर 2021 में मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर रेड को लीड किया था. उस दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खांन को भी गिरफ्तार किया गया था. पढ़ें पूरी खबर

3. DGCA ने एयर इंडिया पर ठोका 30 लाख का जुर्माना

फ्लाइट के कॉकपिट में पायलट की ओर से महिला दोस्त को बुलाने के मामले में DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया है. DGCA ने पायलट को सस्पेंड करने के अलावा को-पायलट को इस तरह के मामले को न रोकने के लिए चेतावनी दी. एयर इंडिया को निर्देश दिया गया है कि वह एक निश्चित अवधि के लिए ऑर्गनाइजेशन में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करें. पढ़ें पूरी खबर

4. लिंडा याकारिनो बनीं ट्विटर की नई CEO

एलन मस्क ने लिंडा याकारिनो को ट्विटर का नया सीईओ बनाया है. शुक्रवार को एक ट्वीट में उन्होंने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ट्विटर के नए सीईओ के रूप में मैं लिंडा का स्वागत करता हूं. लिंडा ट्विटर के बिजनेस ऑपरेशंस का काम संभालेंगी. बता दें कि ट्विटर खरीदने के बाद मस्क कंपनी में कई तरह के बदलवा किए हैं. पढ़ें पूरी खबर

5. इमरान खान को बड़ी राहत

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री और PTI चीफ इमरान खान को दो हफ्ते की जमानत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को रिहा करते हुए कल जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया था. हाई कोर्ट ने 17 मई तक इमरान खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. पढ़ें पूरी खबर

6. एग्जिट पोल पर भरोसा न करें, हम 141 सीटें जीतेंगे- डीके शिवकुमार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना ने एक दिन पहले कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में लहर है. हमारी पार्टी बहुमत की सरकार बनाएगी और हम कम से कम 141 सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वह एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते. उन्होंने आगे कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, क्योकि हमने होमवर्क अच्छे से किया है. पढ़ें पूरी खबर

7. JDS गठबंधन पर रिजल्ट के बाद लेगी फैसला

जेडीएस ने कहा है कि पार्टी गठबंधन पर रिजल्ट के बाद फैसला लेगी. दरअसल, कांग्रेस दावा कर रही है कि वह राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इस बार अधिकतर एग्जिट पोल ने कांग्रेस की बढ़त दिखाई गई है, जबकि सत्ताधारी बीजेपी पिछड़ रही है. वहीं, एग्जिट पोल्स के मुताबिक जेडीएस किंगमेकर की भूमिका अदा कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर

8. महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न पर SC ने जताई नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न को लेकर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा कि POSH लागू होने के एक दशक बाद भी इसके प्रावधानों का सही तरह से कार्यान्यवयन नहीं हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रावधान को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर

9. ओडिशा: विधानसभा अध्यक्ष और दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

ओडिशा कैबिनेट में बड़े फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. शुक्रवार को ओडिशा असेंबली के स्पीकर बिक्रम केशरी अरुखा और दो राज्य मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. रिजाइन करने के बाद स्पीकर अरुखा ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. बता दें कि अरुखा को पिछले साल जून में स्पीकर बनाया गया था. पढ़ें पूरी खबर

10. सूर्यकुमार यादव ने पहली बार ठोका शतक

सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को आईपीएल करियर में पहला शतक लगाया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी की आखिरी गेंद पर उन्होंने सिक्सर जड़कर अपना पहला शतक पूरा किया. सूर्या ने सिर्फ 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसके दम पर मुंबई ने 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. सूर्या का पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में चौथा शतक है. पढ़ें पूरी खबर

11. पटना में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम पर आतंकी हमले का खतरा

बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई शनिवार को बिहार की राजधानी पटना आने वाले हैं. पटना में 13 से 17 मई तक बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. बाबा बागेश्वर के पटना दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर