12 मई की बड़ी खबरें: पटना में बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट, आतंकी हमले की आशंका
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया है. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सेना पर किडनैपिंग का आरोप लगाया. आज वह अपने समर्थकों से रूबरू हो सकते हैं. उधर चक्रवात मोचा को लेकर एनडीआरएफ की तैयारियां चल रही है. चक्रवात का 14 मई को […]
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया है. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सेना पर किडनैपिंग का आरोप लगाया. आज वह अपने समर्थकों से रूबरू हो सकते हैं. उधर चक्रवात मोचा को लेकर एनडीआरएफ की तैयारियां चल रही है. चक्रवात का 14 मई को लैंडफॉल है. पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं. वहीं त्रिपुरा और मिजोरम समेत उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान है. एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है. वह ट्विटर का सीईओ पद छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने नया सीईओ ढूंढ लिया है. पढ़ें 12 मई की बड़ी खबरें…
LIVE NEWS & UPDATES
-
पटना में बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट
पटना में बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका जताई है
-
ओडिशा के जाजपुर में बिजली का करंट लगने से दो की मौत
ओडिशा के जाजपुर में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू मरांडी और कांस्टेबल श्यामसुंदर मरांडी की मौत हो गई है. हादसा तब हुआ जब छत पर पड़े कपड़े को उठाने में दोनों तार के संपर्क में आ गए और दोनों को ही करंट लग गया.
-
इमरान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक प्रदर्शन में अब तक तीन हजार गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देश में हिंसा और आगजनी हो रही है. हालात ये हैं कि सुरक्षा बलों और इमरान समर्थकों के बीच हुए हिंसक प्रदर्शन में अकेले पंजाब सूबे से तीन हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इमरान खान को जमानत मिलने के बाद से पंजाब में हिंसक झड़पें रुक गई हैं.
-
संजय राउत का दावा, तीन महीने के अंदर गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार
शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि अगले तीन महीने के अंदर महाराष्ट्र की सरकार गिर जाएगी. नासिक दौरे पर गए राउत ने कहा, एकनाथ शिंदे की सरकार अब ज्यादा दिन तक टिकी नहीं रहेगी और तीन महीने के अंदर ही सरकार गिर जाएगी. केंद्र सरकार देश के सविंधान के खिलाफ काम कर रही है.
-
DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख का जुर्माना
एयर इंडिया की फ्लाइट के कॉकपिट में महिला दोस्त को ले जाने के आरोप में पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
-
निक्की यादव मर्डर केस में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर
निक्की यादव मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 201, 202, 212, 120बी लगाई हैं. दिल्ली पुलिस की चार्जशीट कुल 576 पन्नों की है. कोर्ट 25 मई को चार्जशीट पर संज्ञान लेगा.
-
ज्ञानवापी केस में HC ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करने के दिए आदेश
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर से बरामद हुए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग के जरिए साइंटिफिक सर्वे की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI को कथित शिवलिंग की उम्र का पता करने के लिए आदेश जारी किया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) की ओर से पेश की गई रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने ये आदेश जारी किया गया है.
-
ठाणे के भिवंडी इलाके में लगी भीषण आग
ठाणे के भिवंडी इलाके में भीषण आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि आग शाह वेयर हाउस में लगी है और इसकी चपेट में 10 और गोडाउन आ गए हैं. गोडाउन में केमिकल रखा हुआ है. रुक रुक कर केमिकल ड्रम में ब्लास्ट हो रहा है. अगल बगल का परिसर खाली कराया गया है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
-
त्रिपुरा गैंगरेप मामले में सीएम ने क्या कहा?
त्रिपुरा में कॉलेज की छात्रा से चलती कार में गैंगरेप के मामले में सीएम माणिक साहा ने कहा कि सूचना मिलते ही मैंने तुरंत एसपी को फोन किया और कहा कि मामले की जल्द से जल्द जांच करें. गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
-
अतीक-अशरफ हत्याकांडः तीनों आरोपियों की 14 दिन न्यायिक हिरासत बढ़ी
अतीक और अशरफ अहमद हत्याकांड से जुड़ी खबर सामने आई है. तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी, अरुण मौर्य को सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 25 मई तक न्यायिक हिरासत का आदेश न्यायालय ने दिया. इस समय तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं.
-
महाराष्ट्र सरकार ने परम बीर सिंह के खिलाफ आरोप वापस लिए
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के खिलाफ सभी आरोप वापस ले लिए हैं. राज्य सरकार ने दिसंबर 2021 में जारी निलंबन आदेशों को भी रद्द कर दिया.
-
छत्तीसगढ़ः सुकमा में जारी एनकाउंटर में मारा गया एक नक्सली
छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. मुठभेड़ में 3-4 नक्सलियों के घायल होने की आशंका है. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है और मौके से हथियार और गोला-बारूद, नक्सली सामग्री बरामद हुई है.
-
द केरल स्टोरी पर सुनवाई, SC ने बंगाल और तमिलनाडु सरकार को जारी किया नोटिस
द केरल स्टोरी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. वकील हरीश साल्वे ने कहा कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने फिल्म पर रोक लगा दी है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया. तमिलनाडु के वकील ने कहा कि हमने फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. सीजेआई ने कहा कि लेकिन याचिका में कहा गया है तो हम नोटिस कर रहे हैं. सिंघवी ने कहा कि हमें आईबी की रिपोर्ट मिली, जिसमें माहौल खराब होने की बात है. सीजेआई ने कहा कि पूरे देश में फिल्म चल रही है. आप ही के राज्य में क्या दिक्कत है. क्यों प्रतिबंधित कर दी. सुप्रीम कोर्ट अब बुधवार को सुनवाई करेगा.
-
पाकिस्तान: कैबिनेट ने इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की
पाकिस्तान के हालातों पर शहबाज शरीफ ने कैबिनेट की बैठक की है. कैबिनेट की बैठक में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की गई है.
-
महाराष्ट्र में गलतफहमी पैदा करने का काम किया जा रहा: CM शिंदे के बेटे श्रीकांत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में कुछ गलतफहमी पैदा करने का काम किया जा रहा है. राज्यपाल ने शिंदे को बुलाकर सरकार बनाने की जो प्रक्रिया अपनाई थी, वो सही थी. स्पीकर का चुनाव भी सही तरीके से हुआ और स्पीकर ही अयोग्यता पर फैसला लेगा.
-
कोर्ट से बाहर मुझे फिर से गिरफ्तार किया जाएगा: इमरान खान
इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मौजूद इमरान खान ने कहा है कि मुझे डर है कि जैसे ही मैं हाई कोर्ट से बाहर निकलूंगा, मुझे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-
पायलट करप्शन के खिलाफ सड़कों पर हैं, मैं उनके साथ: राजस्थान मंत्री
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि सचिन पायलट करप्शन के खिलाफ सड़कों पर हैं. मैं इसका समर्थन करता हूं.
-
CBSE ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया
सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
-
थोड़ी देर में आएगा CBES 10वीं का रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट थोड़ी देर में घोषित किया जाएगा.
-
एग्जिट पोल की अपनी थ्योरी, सत्ता में आएगी कांग्रेस: डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि एग्जिट पोल की अपनी थ्योरी होती है. हम उन सैंपल पर नहीं जाते हैं, मेरा सैंपल साइज बहुत अधिक है. उसके अनुसार, हमें आराम से बहुमत मिलेगा. मुझे जेडीएस के बारे में नहीं पता. उन्हें अपना फैसला करने दीजिए. मेरी कोई बैकअप योजना भी नहीं है. मेरी एकमात्र योजना है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी.
-
बृजभूषण सिंह पर आरोप: दिल्ली पुलिस ने 30 लोगों के बयान दर्ज किए
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप से संबंधित मामले में ने अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस अलग-अलग जगह से फोटो-वीडियो इकट्ठा कर रही है.
-
दिल्ली पुलिस ने WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया
दिल्ली पुलिस ने WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया. बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है. महिला पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
-
ट्रांसफर और पोस्टिंग पर फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार
दिल्ली बनाम केंद्र विवाद में गुरुवार के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के ट्रांसफर के आदेश पर केंद्र सरकार अमल कार्यवाही नहीं कर रही है. सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की गई है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि पुलिस, लॉ आर्डर और जमीन के अलावा बाकी डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर दिल्ली सरकार का अधिकार होगा.
-
गुजरात में निचली अदालत के 68 जजों के प्रमोशन पर रोक
गुजरात में निचली अदालत के 68 जजों के प्रमोशन पर रोक लग गई है. सुप्रीम कोर्ट ने ये रोक लगाई है. इनमें राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराने वाले जज हरीश हसमुखभाई वर्मा भी शामिल हैं.
-
CBSE 12वीं के नतीजे घोषित
सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.
-
NCP नेता जयंत पाटिल ने पेश होने के लिए ED से 10 दिनों का समय मांगा
एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने ईडी से पेश होने के लिए 10 दिनों का समय मांगा है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने IK एंड FS घोटाले के सिलसिले में जयंत पाटिल को समन भेजा था और पूछताछ के लिए आज बुलाया था.
-
देश में कोरोना के 1580 नए मामले, एक्टिव केस 18 हजार हुए
देश में कोरोना वायरस के 1580 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 3167 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 18009 हैं.
-
अमृतसर धमाके में खुलासा, अमृतपाल पर एक्शन से नाराज थे आरोपी
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में हुए 3 लो-इंटेंसिटी धमाकों के मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. लोकल टेरर मॉड्यूल खड़ा करने वाले आजादबीर और उसके साथी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को NSA के तहत गिरफ्तार किए जाने से नाराज थे. धमाकों का मुख्य साजिशकर्ता आजादबीर जरनैल सिंह भिंडरावाले और अमृतपाल का फॉलोअर है.
-
संजय राउत को मिली डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रिन्यू की अनुमति
स्पेशल PMLA कोर्ट ने उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के रिन्यू की अनुमति दे दी. संजय राउत ने अपने डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के रिन्यू की मांग को लेकर विशेष पीएमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
-
UP: चंदौसी में मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतरे
उत्तर प्रदेश के संभल में चंदौसी रेलवे स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतरे. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से ट्रेनों का आवागमन कई घंटे से बाधित है. मालगाड़ी मुरादावाद से रोजा जा रही थी.
-
ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई
वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस अरविंद कुमार मिश्र की सिंगल बेंच दोपहर करीब 2 बजे सुनवाई करेगी.
-
आज हाई कोर्ट में इमरान खान की पेशी, समर्थकों का इस्लामाबाद कूच जारी
इमरान खान की पेशी के बीच इस्लामाबाद में तनाव बढ़ सकता है. इस्लामाबाद में आज इमरान समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन होगा. पूरे पाकिस्तान से PTI समर्थकों को बुलाया गया है. इस्लामाबाद में तनाव के बीच धारा 144 जारी है. इमरान समर्थकों का इस्लामाबाद कूच जारी है.
-
G7 मीटिंग: जापान के नागासाकी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया G7 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए जापान के नागासाकी शहर पहुंचे हैं.
-
कैलिफोर्निया में हिली धरती, 5.5 तीव्रता का भूकंप
कैलिफोर्निया में 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है. भूकंप के झटके सैन फ्रांसिस्को तक में महसूस किए गए. झटके शामि 4.20 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र कैलिफोर्निया में पूर्वी तट से 4 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था. यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप के केंद्र की गहराई 1.5 किलोमीटर थी.
Published On - May 12,2023 6:33 AM