अगर कोई अच्छा मेहमान हो, तो मैं अच्छा मेजबान बन जाता हूं, बिलावल पर जयशंकर का तंज
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने भारत आकर SCO छोड़कर बाकी सभी मुुद्दों पर बातचीत की है.
नई दिल्ली. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को पाकिस्तानी विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बिलावल ने भारत दौरे के दौरान बाकी सभी बातें की हैं लेकिन जिसके लिए वह यहां आए थे उसके बारे में कोई बात नहीं की. बता दें कि बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में आयोजित SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत के गोवा में आए थे.
मैसूर में एक कार्यक्रम ‘मोदी सरकार की विदेश नीति’ में एक इंटरेक्शन के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि बिलावल ने यहां पर भारत की नीतियों, कश्मीर मुद्दा, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, जी20 और अन्य मुद्दों पर चर्चा की लेकिन, उन्होंने एससीओ समिट की कोई बात नहीं की. उन्होंने भुट्टों की अगुवानी पर कहा कि अगर उन्हें अच्छे गेस्ट मिले तो वह एक अच्छे होस्ट बन जाते हैं.
यह भी पढ़ें:- राहुल से चीन पर चाहता हूं क्लास, जयशंकर ने क्यों कही ये बात
जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में फिर से घेरा और कहा कि पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद को कंडक्ट ही नहीं करता बल्कि ऐसा करने के अपने अधिकारों का दावा करता है. उन्होंने कहा कि यह भारत के हित में नहीं है कि पाकिस्तान से हमेशा दुश्मनी के संबंध रखे जाएं, कोई भी यह नहीं चाहता है. लेकिन कई बार भारत को लाइन खींचनी पड़ती है और उस पर स्टैंड भी लेना पड़ता है.
जयशंकर ने इस बयान के बाद कहा कि उन्हें नहीं लगता है, कोई भी पड़ोसी जो हमारे देश के शहरों को टारगेट करे, मिलिट्री पर हमला करे उससे संबंध रखना चाहिए. जयशंकर ने भुट्टो की भारत यात्रा की आलोचना की है, क्योंकि उन्होंने कश्मीर और धारा 370 हटाने जैसे मुद्दों को यात्रा के दौरान उठाया था.
जयशंकर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री को आतंकवाद की इंडस्ट्री का प्रोमोटर, जस्टीफायर और एक प्रवक्ता बताया है. जयशंकर ने आतंकवाद से निपटने पर भुट्टो की टिप्पणियों पर कहा है कि आतंकवाद से निपटने के मामले में पाकिस्तान की विश्वसनीयता उनके विदेशी मुद्र भंडार से भी ज्यादा तेजी से घट रही है.
यह भी पढ़ें:- PM ने बदली कर्नाटक की फिजा, 2 हफ्ते में 16 रैली, 6 रोड शो