कभी सद्दाम हुसैन तो कभी अमूल बेबी जैसा दिखता है चेहरा, CM हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल पर तंज

कभी सद्दाम हुसैन तो कभी अमूल बेबी जैसा दिखता है चेहरा, CM हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल पर तंज

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में गारंटी ले रही है, लेकिन उनके नेता राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा.

नई दिल्ली. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस की चुनावी घोषणा पत्र में दी गई गारंटी योजनाओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस जहां भी चुनाव लड़ती है, वहां गारंटी देती है. सरमा ने कहा है कि कांग्रेस गारंटी देती है लेकिन, खुद राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा. सरमा ने यह बात दरअसल कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव में टारगेट करते हुए कही है.

सीएम सरमा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी का चेहरा एक दिन पहले सद्दाम हुसैन की तरह होता है, दूसरे दिन अमूल बेबी की तरह होता है. वह अमेठी में चुनाव हार कर सीधे केरल पहुंच गए थे. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति खुद की गारंटी नहीं ले सकता है, वह कर्नाटक की गांरटी क्या लेगा.

यह भी पढ़ें:- मैं राहुल से चीन पर चाहता हूं क्लास, जानें जयशंकर ने क्यों कही ये बात

उन्होंने कांग्रेस की सरकारों की याद दिलाते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस गारंटी लेती तो देश की यह हालत नहीं होती. देश से गरीबी कबकी हट गई होती. दरअसल सीएम सरमा का यह बयान ऐसे में सामने आया है जबकि कांग्रेस कर्नाटक में जीत हासिल करने के लिए पुरजोर मेहनत कर रही है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कई महत्वपूर्ण वादे जनता से किए हैं. इन्हें लेकर बीजेपी की ओर से लगातार कांग्रेस को घेरा जा रहा है.

इस बयान के बाद कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए कांग्रेस का डीएनए है. डीके शिवकुमार ने कहा है कि सरमा को पता होना चाहिए कि उनका खून, कांग्रेस का खून है और अब उन्होंने अपना ब्लड ही बदल लिया है.

इसके बाद हिमंत ने शिवकुमार के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि उनके अंदर जो ब्लड है वह उनके माता-पिता, उनके राज्य, उनके देश का है और वह इस पर बहुत गर्वित हैं. इस दौरान सरमा ने डीके शिवकुमार से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें भी अपने ब्लड पर गर्व महसूस होना चाहिए जो कि उनके माता-पिता, कर्नाटक और भारत माता से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें:- राहुल की अयोग्यता पर याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से किया इनकार