पाकिस्तान को किया समर्थन तो भीड़ ने लगवाए ‘भारत माता की जय’ के नारे, कान पकड़ाकर मंगवाई माफी

पाकिस्तान को किया समर्थन तो भीड़ ने लगवाए ‘भारत माता की जय’ के नारे, कान पकड़ाकर मंगवाई माफी

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के एक मैच में गोवा के एक दुकानदार ने पाकिस्तान को सपोर्ट कर दिया था. इसका एक वीडियो वायरल हो गया और बाद में कुछ लोगों ने उसे घुटनों पर बिठाकर और कान पकड़ाकर माफी मंगवाई.

गोवा: गोवा में एक दुकानदार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना समर्थन जाहिर किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने उससे ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया. कुछ लोगों के समूह ने गुरुवार को शख्स को माफी मांगने और नारे लगाने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक ट्रैवल व्लॉगर ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर पूछा कि वह किसको समर्थन दे रहे हैं. जवाब में शख्स ने कहा कि वह पाकिस्तान को समर्थन दे रहे हैं, क्योंकि वह एक मुस्लिम देश है. मामला गोवा के कलांगुटे का है, जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि व्लॉगर क्रिकेट मैच को लेकर दुकानदार से लंबी बातें कर रहा है.

क्रिकेट मैच के दौरान व्लॉगर ने की दुकानदार से बात

रिपोर्ट में वीडियो के हवाले से बताया गया है कि मैच के दौरान व्लॉगर ने दुकानदार से पूछा था कि “किसका मैच हो रहा है?” इसके बाद व्लॉगर ने एक और बात पूछी की ‘क्या आप न्यूजीलैंड के लिए चियर कर रहे हैं.’ इसके जवाब में शख्स ने कहा “पाकिस्तान को.” बात यहीं नहीं रुकी, व्लॉगर ने फिर पूछा कि ऐसा क्यों? शख्स ने जवाब दिया “क्योंकि वह एक मुस्लिम देश है.” वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने कलांगुटे में दुकानदार के पास पहुंचे और पाकिस्तान को सपोर्ट करने को लेकर सवाल किए.

घुटना पर बैठकर माफी मांगने का दबाव

बाद में कुछ लोगों द्वारा शख्स पर माफी के लिए बनाए जा रहे दबाव का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में कथित रूप से देखा जा सकता है कि लोग दुकानदार से कह रहे हैं कि पूरा गांव कलांगुटे का है. यहां और कहीं दूसरी जगहों पर भी मुस्लिम नहीं है. धर्म के नाम पर देश को मत विभाजित करो.” बाद में शख्स को घुटने पर बैठने के लिए दबाव बनाया और देश से माफी मांगने को कहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के कहने पर वह घुटनों पर बैठकर कान पकड़कर माफी मांग रहा है.