Election Live Voting: सुबह 9 बजे तक मेघालय में 12% और नागालैंड में 15% मतदान

Election Live Voting: सुबह 9 बजे तक मेघालय में 12% और नागालैंड में 15% मतदान

Nagaland Meghalaya assembly election 2023 live voting: नागालैंड और मेघालय में 60 में से 59 सीटों पर वोटिंग है. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगा.

Election Live Voting: सुबह 9 बजे तक मेघालय में 12% और नागालैंड में 15% मतदान

TV9 Bharatvarsh

Updated on: Feb 27, 2023 | 11:08 AM

Nagaland Meghalaya assembly election 2023 live voting: नागालैंड और मेघालय में 60 में से 59 सीटों पर वोटिंग है. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगा.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 27 Feb 2023 11:08 AM (IST)

    मेघालय बीजेपी प्रमुख ने डाला वोट

    मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मेघालय बीजेपी प्रमुख और पश्चिम शिलांग निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अर्नेस्ट मावरी ने अपना वोट डालने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरा वोट और लोगों का वोट तय करेगा कि मैं एक विधायक के रूप में इस निर्वाचन क्षेत्र को जीतूंगा.’

  • 27 Feb 2023 10:10 AM (IST)

    सुबह 9 बजे तक मेघालय में 12% और नागालैंड में 15% मतदान

    मेघायल और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच सुबह 9 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 12.06% और नागालैंड में 15.76% मतदान दर्ज किया गया. मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है.

  • 27 Feb 2023 10:00 AM (IST)

    इरोड (पूर्व) उपचुनावः 25,000 मतों से जीतूंगा चुनाव- AIADMK उम्मीदवार

    तमिलनाडु में AIADMK उम्मीदवार के.एस. थेन्नारासु ने इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि मैं यह चुनाव 25,000 मतों के अंतर से जीतूंगा. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.

  • 27 Feb 2023 09:10 AM (IST)

    Tamil Nadu Bypolls: कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन ने डाला वोट

    तमिलनाडु में कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन ने इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान किया. उन्होंने महाजन स्कूल के बूथ संख्या 180 पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम भारी बहुमत से ये चुनाव जीतेंगे."

  • 27 Feb 2023 09:07 AM (IST)

    Jharkhand Bypolls: झारखंड में रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

    झारखंड के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान जारी है. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. उपचुनाव में 14 निर्दलीय सहित 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के बीच माना जा रहा है. चुनाव के लिए आजसू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन किया है.

  • 27 Feb 2023 08:53 AM (IST)

    Meghalaya Voting: बीजेपी उम्मीदवार एएल हेक ने डाला वोट

    मेघालय में पाइनथोरुमख्राह से भाजपा उम्मीदवार एएल हेक ने पूर्वी खासी हिल्स विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान वह मतदाताओं से भी मिले.

  • 27 Feb 2023 08:52 AM (IST)

    इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर मतदान जारी

    तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां वोटिंग जारी है. रिटर्निंग ऑफिसर शिवकुमार ने कहा, "पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सब कुछ ठीक चल रहा है. हम अपने कार्यालय से सभी मतदान केंद्रों पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं."

  • 27 Feb 2023 08:36 AM (IST)

    Nagaland Election: मतदान के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें

    नागालैंड के शमातोर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे हैं. लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. वोटर्स का जोश देखते ही बन रहा है. वहीं, मेघालय विधानसभा चुनाव में शुरुआती मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए पहले पांच शुरुआती मतदाताओं को मोमेंटो दिया गया है.

    Image

  • 27 Feb 2023 08:18 AM (IST)

    मेघालय और नागालैंड के लोग बदलाव के लिए वोट करें- खरगे

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, 'मेघालय और नागालैंड के लोग प्रगतिशील, कल्याणकारी सरकारों की ओर देख रहे हैं. बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हमारे पहली बार के मतदाताओं का स्वागत करें. मेघालय और नागालैंड के हमारे बहनों और भाइयों से आग्रह है कि बदलाव का एक मौका दें.'

  • 27 Feb 2023 08:13 AM (IST)

    Meghalaya Voting: मेघालय के लोग भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए करें मतदान- JP नड्डा

    मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, मैं लोगों और विशेष रूप से मेघालय के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में आने और राज्य के विधानसभा चुनावों में एक सक्रिय, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए अपना वोट डालने का आग्रह करता हूं. आपका एक-एक वोट राज्य के भविष्य और उसकी प्रगति का निर्णायक कारक होगा.'

  • 27 Feb 2023 08:11 AM (IST)

    नागालैंड के लोग अधिक से अधिक संख्या में करें मतदान- जेपी नड्डा

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'मैं नागालैंड के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें और ऐसी सरकार चुनें जो एक समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त नागालैंड सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हो. आपका एक-एक वोट प्रदेश के उज्जवल भविष्य में योगदान देगा.'

  • 27 Feb 2023 07:47 AM (IST)

    सुबह से ही लगने लगीं कतारें, PM मोदी बोले- युवा रिकॉर्ड तोड़ करें मतदान

    मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.'

  • 27 Feb 2023 07:42 AM (IST)

    Bypolls Voting: सागरदिघी और इरोड (पूर्व) सीट पर वोटिंग शुरू

    - पश्चिम बंगाल के सागरदिघी विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू हुआ.

    - तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) उपचुनाव में एक वृद्ध महिला ने मतदान केंद्र जाकर अपने मतदान अधिकार का इस्तेमाल किया.

  • 27 Feb 2023 07:36 AM (IST)

    नागालैंड-मेघालय में मतदान शुरू

    नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. कोहिमा में ऑफिसर्स हिल कॉलोनी के बूथ संख्या-20 पर लोग मतदान करने पहुंचे हैं. मेघालय में भी मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्र के बाहर लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते देखे गए हैं.

  • 27 Feb 2023 07:13 AM (IST)

    Nagaland Voting: एनडीपीपी 40 और बीजेपी 20 सीटों पर लड़ रही चुनाव

    सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, 2003 तक राज्य में शासन करने वाली कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार उतारे हैं. एनडीपीपी ने 2018 में इस पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी थी. उसे जनता दल यूनाइटेड और एक निर्दलीय प्रत्याशी का भी समर्थन मिला था. एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन इस चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए जद्दोजहद कर रहा है.

  • 27 Feb 2023 07:09 AM (IST)

    नागालैंड में बनाए गए 2291 मतदान केंद्र

    नागालैंड में मतदान 2,291 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा, जिनमें से 196 का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों और 10 का प्रबंधन दिव्यांगों की ओर से किया जाएगा.

  • 27 Feb 2023 07:08 AM (IST)

    नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर वोटिंग

    नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर वोटिंग हो रही है. 183 उम्मीदवार चुनावी भाग्य का फैसला 1,300,000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक काज़ेतो किनिमी ने जुन्हेबोटो जिले में अकुलुतो निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध जीत हासिल की.

Nagaland and Meghalaya Election 2023 Live: नागालैंड और मेघालय (Nagaland and Meghalaya Elections) में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करवाई जा रही है. वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगी. इसके अलावा तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड की एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. नागालैंड में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं और 19 निर्दलीय सहित 183 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मेघालय में भी 60 में से 59 सीटों पर मतदान कराया जा रहा. सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार की मौत के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था.

Published On - Feb 27,2023 6:59 AM