आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली में GRAP का दूसरा चरण लागू किया गया- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय केंद्र सरकार की प्रदूषण नियंत्रण योजना के तहत उपायों के कार्यान्वयन को लेकर आज संबंधित विभागों के साथ होने वाली एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में नव स्थापित नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) का लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
दिल्ली में GRAP का दूसरा चरण लागू किया गया- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली में बढ़ते AQI पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में GRAP का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है. ये अच्छे से लागू हो, इसके लिए संबंधिक विभाग के अधिकारियों की दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई गई है, जिससे कार्य योजना बनाई जा सके.”
-
शोपियां को राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाली मेन रोड बंद
कश्मीर घाटी के शोपियां जिले को राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाली मुगल रोड ताजा बर्फबारी के कारण बंद कर दी गई. रास्ते में बर्फबारी के कारण मार्ग बंद कर दिया गया था. इस महीने की शुरुआत में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग का विकल्प मानी जाने वाली सड़क ‘पीर कीगली’ बर्फबारी के कारण दो दिनों के लिए बंद कर दी गई थी.
-
अभिनेत्री और नेता गौतमी तडिमल्ला का BJP से इस्तीफा
अभिनेत्री और बीजेपी नेता गौतमी तडिमल्ला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
Tamil Nadu | Actress and BJP leader Gautami Tadimalla resigns from BJP.
"...Today I stand at an unimaginable crisis point in my life and find that not only do I not have any support from the Party and leaders, but it has also come to my knowledge that several amongst them have pic.twitter.com/gOYGw6bef0
— ANI (@ANI) October 23, 2023
-
दिल्ली-NCR की हवा हुई खराब, 306 पहुंचा AQI
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 306 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज़ किया गया है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 306 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज़ किया गया है।
(वीडियो कर्तव्य पथ से है) pic.twitter.com/qvCjmXNd4D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
-
27 अक्टूबर को पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा
27 अक्टूबर( शुक्रवार) को पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम चित्रकूट में सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां रघुबीर मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. श्री राम संस्कृत महाविद्यालय भी देखेंगे और जानकीकुंड चिकित्सालय के नए विंग का उद्घाटन भी करेंगे. वह सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड के प्रमुख ट्रस्टी उद्योगपति स्व. अरविंद भाई मफतलाल की 100 वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगें. पीएम मोदी तुलसी पीठ कांच मंदिर भी जाएंगे. यहां वह जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात भी करेंगे.
-
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू से की बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा और आसपास के क्षेत्र में विकास पर चर्चा करने के लिए इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की: व्हाइट हाउस
US President Joe Biden spoke with Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu to discuss developments in Gaza and the surrounding region: White House pic.twitter.com/B3ZBOpGKHU
— ANI (@ANI) October 22, 2023
-
हमारे मूल्यों और सिद्धांतों की जीत हो: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि हमारे मूल्यों और सिद्धांतों की जीत हो और हमारा देश आगे बढ़े, विकसित हो और आध्यात्मिक रूप से भी प्रगति करे.
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "I wish that our values and principles win and our country keeps moving forward, develops and also progresses spiritually..." (22.10) https://t.co/lVaBdnbrJ1 pic.twitter.com/xKaLEP2bYI
— ANI (@ANI) October 22, 2023
-
इजरायल ने हमास हमले पर फ्रांस, स्पेन, नीदरलैंड को दी जानकारी
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमास के हमले पर फ्रांस, स्पेन, नीदरलैंड के नेताओं को जानकारी दी.
Israeli PM Netanyahu briefs leaders of France, Spain, Netherlands on Hamas offensive
Read @ANI Story | https://t.co/R6T98472aU#BenjaminNetanyahu #Israel #France #Spain #Netherlands #Hamas pic.twitter.com/V7T2oujgJt
— ANI Digital (@ani_digital) October 22, 2023
-
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा को लेकर मीटिंग
इज़राइल के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वर्तमान में युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ सुरक्षा प्रतिष्ठान अधिकारियों के साथ तेल अवीव में सुरक्षा मूल्यांकन कर रहे हैं.
#WATCH | Office of Prime Minister of Israel tweets, "Prime Minister Benjamin Netanyahu is currently holding a security assessment at the Kirya in Tel Aviv, together with members of the War Cabinet and senior security establishment officials."
(Video source: Office of Prime pic.twitter.com/IPVWCVrsbW
— ANI (@ANI) October 22, 2023
-
इजराइल से दिल्ली पहुंचे 143 यात्री
ऑपरेशन अजय: दो नेपाली नागरिकों सहित 143 यात्रियों के साथ छठी उड़ान नई दिल्ली पहुंची.
Operation Ajay: Sixth flight with 143 passengers, including two Nepalese citizens, arrives in New Delhi
Read @ANI Story | https://t.co/AFip8iuIcP#OperationAjay #Israel #India pic.twitter.com/3WJquEkhA8
— ANI Digital (@ani_digital) October 22, 2023
-
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने देखा भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच
ICC विश्व कप: "यह आज पूरे देश की जीत है, इसके लिए सभी को बधाई. मैंने मैच कई बार देखा है लेकिन आज स्टेडियम में बैठकर मैंने पहली बार मैच देखा और अच्छा अनुभव हुआ. धर्मशाला में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.
#WATCH | ICC World Cup: "This is the victory of the entire country today, congratulations to everyone for this. I have watched the match many times but sitting in the stadium today I watched the match for the first time and had a good experience," says Himachal Pradesh Chief pic.twitter.com/7qVkRfT6yo
— ANI (@ANI) October 22, 2023
-
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में की देवी दुर्गा की पूजा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के अंगुल जिले में कई दुर्गा पंडालों का दौरा किया और देवी दुर्गा की पूजा की.
Union Minister Dharmendra Pradhan visited several Durga pandals and offered prayers to goddess Durga in Angul district, Odisha. #Navratri pic.twitter.com/oEyC4uDaqE
— ANI (@ANI) October 22, 2023
-
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने देर रात छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि इस बार राज्य में झाड़ू चलने वाली है. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग करवाई जाएगी और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय केंद्र सरकार की प्रदूषण नियंत्रण योजना के तहत उपायों के कार्यान्वयन को लेकर आज संबंधित विभागों के साथ होने वाली एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में नव स्थापित नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) का लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर जारी करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना करने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने वादा किया कि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनकी टीम नए अवतार में दिखेंगी. दोनों टीमों का आज मैच है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Oct 23,2023 12:00 AM