आज की ताजा खबर Live: ‘द केरला स्टोरी’ का विरोध करने वाले ISIS समर्थक- अनुराग ठाकुर

आज की ताजा खबर Live: ‘द केरला स्टोरी’ का विरोध करने वाले ISIS समर्थक- अनुराग ठाकुर

अमेरिका में फिर से फायरिंग की घटना हुई है. टेक्सास के एलन के डलास उपनगर में एक आउटलेट मॉल में एक बंदूकधारी ने 9 लोगों को गोली मार दी. दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में RAF, CRP और दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. महाराष्ट्र के ठाणे में टीपू सुल्तान को […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 07 May 2023 03:52 PM (IST)

    शराब घोटाला फर्जी, सरकार को बदनाम किया- केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब कोर्ट ने भी कहा है कि रिश्वत या मनी लॉन्ड्रिंग का कोई ठोस सबूत नहीं है. हम शुरू से ही कह रहे हैं कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है और इसका मकसद केवल AAP सरकार को बदनाम करना है.

  • 07 May 2023 03:47 PM (IST)

    बिजली देंगे-बेरोजगारी भत्ता देंगे- कर्नाटक में बोले सीएम सुक्खू

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्नाटक के हुबली में कहा कि हम कर्नाटक की गरीब जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. हम महिलाओं को 2 हजार रुपए महिला सम्मान निधि देंगे. पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा को 3 हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे. ये सारी योजनाएं कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों को गारंटी के तौर पर दी है. आप कर्नाटक में इतनी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाइए कि बीजेपी के विधायक चोरी करने का सोच भी ना सके.

  • 07 May 2023 03:45 PM (IST)

    जाति आधारित सर्वे को लेकर फिर HC पहुंची बिहार सरकार

    बिहार सरकार ने राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई के लिए पटना हाई कोर्ट का रुख किया है. हाई कोर्ट ने 4 मई को राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने के राज्य सरकार के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी.

  • 07 May 2023 03:43 PM (IST)

    लखनऊ में एक दुकान में आग लगने से फंसा परिवार

    यूपी की राजधानी लखनऊ मेंदो मंजिला मकान के नीचे बनी एक दुकान में भीषण आग लग गई है.दुकान में आग लगने से ऊपरी मंजिल पर परिवार फंस गया है.आग की तेज लपटों को देख आस पास मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल है. यह मामला तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित राजाजीपुरम के रानी लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल के पास का है.

  • 07 May 2023 03:41 PM (IST)

    परिवारवादी तत्वों ने युवाओं को पिस्टल थमाई और हमने टैबलेट- योगी

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदायूं में कहा कि 54 लाख गरीबों को आवास की उपलब्धता नए उत्तर प्रदेश की पहचान है. आज उत्तर प्रदेश की पहचान मजबूत कानून व्यवस्था से होती है. ये परिवारवादी तत्व युवाओं को पिस्टल थमाते थे, लेकिन आज राज्य सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट सौंपा है.

  • 07 May 2023 03:33 PM (IST)

    द केरला स्टोरी का विरोध करने वाले ISIS समर्थक- अनुराग ठाकुर

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुग्राम में कहा कि 'द केरला स्टोरी' सिर्फ एक फिल्म नहीं है. कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने धर्म में बच्चियों को बहला-फुसलाकर आतंकवाद के रास्ते ले जाना चाहते हैं, उनका चेहरा केरल स्टोरी में बेनकाब हुआ है. कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. अगर वे विरोध कर रहे हैं तो वे PFI, आतंकवाद, ISIS का समर्थन करते हैं.

  • 07 May 2023 02:52 PM (IST)

    कर्नाटक में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रहीः PM मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. यहां पर बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. कर्नाटक की जनता का हमें लगातार आशीर्वाद मिल रहा है.

  • 07 May 2023 02:48 PM (IST)

    आनंद मोहन की रिहाई के मामले में SC में सुनवाई कल

    बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल सोमवार को सुनवाई करेगा. गोपालगंज के जिलाधिकारी रहे जी कृष्णैया की हत्या के दोषी हैं आनंद मोहन. आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने याचिका लगाई है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच में यह सुनवाई होगी.

  • 07 May 2023 02:31 PM (IST)

    कांग्रेस ने बजंरग बली का अपमान कियाः अमित शाह

    कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी मुस्लिम आरक्षण लागू होने नहीं देगी. कांग्रेस ने मुस्लिम आरक्षण को बढ़ावा देने का काम किया. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. कांग्रेस ने तो बजंरग बली का अपमान किया है.

  • 07 May 2023 02:27 PM (IST)

    आज 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखेंगे जेपी नड्डा

    बेंगलुरु में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज रात 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखेंगे

  • 07 May 2023 01:33 PM (IST)

    J&K: पुलवामा से एक आतकंवादी गिरफ्तार

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इशफाक अहमद वानी को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी निशानदेही के बाद 5-6 किलोग्राम आईईडी बरामद कर लिया गया.

  • 07 May 2023 12:34 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन गएः CM बघेल

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन गए हैं, पूर्वोत्तर भारत जल रहा है. बॉर्डर पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री कुछ भी नहीं बोल रहे. उन्होंने आगे कहा कि पीएम कर्नाटक के लोगों के हित में क्या काम करेंगे जबकि इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं, बस अपना प्रचार कर वोट मांग रहे हैं.

  • 07 May 2023 11:46 AM (IST)

    मर्डर से पहले गुड्डू ने अतीक और उमेश के बीच कराई थी बात

    सूत्रों के अनुसार, उमेश पाल मर्डर केस से बड़ी खबर आ रही है कि गुड्डू मस्लिम ने हत्या से पहले अतीक अहमद की उमेश पाल से बात कराई थी. उसने उमेश पाल के घर जाकर दोनों की बात कराई थी. उस समय अतीक अहमद साबरमती जेल में था.

  • 07 May 2023 11:23 AM (IST)

    कर्नाटकः कांग्रेस का समर्थन करेगा वीराशैव लिंगायत फोरम

    कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बीच वीराशैव लिंगायत फोरम ने 10 मई को राज्य में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देने का आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया, साथ ही समर्थन को लेकर अपना पत्र भी जारी कर दिया. फोरम ने लिंगायत समुदाय के लोगों से कांग्रेस को वोट देने का अनुरोध किया है.

  • 07 May 2023 10:44 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर से खाप चौधरी जंतर-मंतर के लिए रवाना

    मुजफ्फरनगर से खाप चौधरी जंतर मंतर के लिए रवाना हो गया है. खाप चौधरी खिलाड़ियों के धरना स्थल पर पहुंचेंगे. नरेश टिकैत सहित कई खाप के चौधरी भी रवाना हो गए हैं. यहां से सिसौली गांव से खाप चौधरियों का काफिला निकला है.

  • 07 May 2023 09:54 AM (IST)

    सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

    दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर की तरह सिंघु बॉर्डर पर भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. यहां पर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं. साथ ही मल्टीलेयर बैरिकेडिंग भी की गई है. यहां पर वाटर कैनन भी लगाए गए हैं.

  • 07 May 2023 09:35 AM (IST)

    राजस्थानः टोंक में नाव पलटने से 7 लोग डूबे, 5 बचाए गए

    राजस्थान के टोंक में नाव पलटने से 7 लोग डूब गए. टोडारायसिंह के समीप बीसलपुर डैम पर एक परिवार पिकनिक मनाने गया था. लेकिन परिवार हादसे का शिकार हो गया. 5 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 2 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

  • 07 May 2023 09:14 AM (IST)

    टीपू को 'किंग ऑफ इंडिया' बताने वाले पर नाबालिग पर केस

    महाराष्ट्र के ठाणे में टीपू सुल्तान को 'किंग ऑफ इंडिया' बताने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. नाबालिग लड़के ने टीपू सुल्तान को 'किंग ऑफ इंडिया' बताया था जबकि छत्रपति शिवाजी के लिए अपशब्द लिखे थे. ठाणे की भिवंडी पुलिस ने अब लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

  • 07 May 2023 09:00 AM (IST)

    अमृतसर के हरमंदिर साहिब के पास रेस्टोरेंट की चिमनी फटी

    अमृतसर में हरमंदिर साहिब के पास देर रात तेज धमाके की आवाज सुनाई गई. दरबार साहिब के पास एक रेस्टोरेंट में चिमनी गर्म होने की वजह से धमाके की वजह बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि पार्किंग के बगल में एक रेस्टोरेंट है. इसकी चिमनी बहुत गर्म हो गई थी, जिससे इसमें गैस बन गई और गैस बनने की वजह से शीशा टूट गया और एक जोरदार आवाज के साथ धमाका हो गया. डरने की कोई बात नहीं है.

  • 07 May 2023 08:43 AM (IST)

    दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल

    गाजियाबाद के दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की ओर से भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पहलवानों के समर्थन में आज बड़ी संख्या में किसानों के जंतर-मंतर पर आने की संभावना जताई जा रही है.

  • 07 May 2023 08:09 AM (IST)

    अमेरिकाः टेक्सास मॉल में फायरिंग में 9 की मौत

    अमेरिका के टेक्सास के एक मॉल में हुई फायरिंग की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है. खबरों में कहा जा रहा है कि हमलावर भी मारा गया है. जबकि हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

  • 07 May 2023 08:06 AM (IST)

    जंतर-मंतर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था

    दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में RAF, CRP और दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. आज होने वाली महापंचायत को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. माना जा रहा है कि यहां पर कई खाप और किसान संगठन पहुंचने वाले हैं. 11 बजे राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे. स्लो मूविंग व्हीकल्स को बॉर्डर पर ही रोक दिए जाएंगे और इन्हें दिल्ली के अंदर आने नहीं दिया जाएगा.

  • 07 May 2023 07:17 AM (IST)

    टेक्सास मॉल में फायरिंग में 9 लोग घायल

    अमेरिका के टेक्सास मॉल में फायरिंग की घटना में 9 लोग घायल हुए हैं. एलन पुलिस विभाग की ओर से बताया गया है कि एलन फायर विभाग की ओर से हादसे में घायल 9 पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एक मल्टी एजेंसी रिस्पॉन्स के जरिए मॉल को सुरक्षित कर लिया गया है, अब वहां पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

  • 07 May 2023 07:07 AM (IST)

    जंतर-मंतर पर आज पहलवानों से मिलेंगे राकेश टिकैत

    भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात करेंगे. वह आज करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलेंगे. माना जा रहा है कि आज कुछ खाप पंचायतों के प्रतिनिधि भी प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. राकेश टिकैत का कहना है कि सुरक्षा स्थिति को देखते हुए किसी बड़ी सभा की उम्मीद नहीं है.

  • 07 May 2023 06:46 AM (IST)

    अमेरिका में फिर फायरिंग, बंदूकधारी ने कई को घायल किया

    अमेरिका में फिर से फायरिंग की खबर है. टेक्सास के एलन के डलास उपनगर में एक आउटलेट मॉल में एक बंदूकधारी ने कई लोगों को गोली मार दी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. एलन प्रीमियम आउटलेट्स से स्थानीय समयानुसार शनिवार को दोपहर 3.40 बजे फायरिंग की आवाज सुनाई दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने कई घायलों को देखा, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं.

अमेरिका में फिर से फायरिंग की घटना हुई है. टेक्सास के एलन के डलास उपनगर में एक आउटलेट मॉल में एक बंदूकधारी ने 9 लोगों को गोली मार दी. दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में RAF, CRP और दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. महाराष्ट्र के ठाणे में टीपू सुल्तान को 'किंग ऑफ इंडिया' बताने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बीच वीराशैव लिंगायत फोरम ने 10 मई को राज्य में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देने का आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है. देश-विदेश से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहें टीवी9 भारतवर्ष के साथ.

Published On - May 07,2023 6:44 AM