आज की ताजा खबर Live: गैंगस्टर जीवा की पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, अपनी हत्या की जताई आशंका
महाराष्ट्र में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है. मामला महाराष्ट्र के थाणे का है. यहां शिलफाटा सर्किल के पास बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं चीन में एक और इन्फ्लुएंसर की मौत हो गई है. उसकी […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
गैंगस्टर जीवा की पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, अपनी हत्या की जताई आशंका
लखनऊ कोर्ट मे गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. जीवा की पत्नी ने अपनी गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका की कॉपी यूपी सरकार के वकील को दें. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट मे कहा कि उसके पति की तरह उसकी भी हत्या कराई जा सकती है, इसलिए मुझे गिरफ्तार ना किया जाए.
-
9 साल में 78 देशों में भारत ने 600 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए: जयशंकर
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति की सफलता को दो तरह से परखा जा सकता है. दुनिया भारत को किस नजर से देख रही है. भारतीयों के जीवन पर विदेश नीति का क्या प्रभाव पड़ा है. अफ्रीकी देशों में भारत ने कैसे ट्रेन, मेट्रो, फेरी वाले जहाज दिए हैं. 78 देशों में भारत के 600 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं.
-
पंजाब: लुधियाना कोर्ट कॉम्पलैक्स के पास माल गोदाम में धमाका
पंजाब के लुधियाना कोर्ट कॉम्पलैक्स के पास माल गोदाम में सफाई करने के दौरान धमाका हुआ. कूड़े के ढेर में आग लगाने के दौरान कांच की बोतल फटने के साथ धमाका हुआ. इससे खिड़कियां के शीशे भी टूट गए. शीशे का कुछ हिस्सा स्वीपर के पैर में लग गया जिससे वो जख्मी हो गया.
-
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में हिंसा, 36 लोगों को किया अरेस्ट
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार को कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया है.
-
दिल्ली: IP यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन को लेकर LG और सरकार में क्रेडिट की लड़ाई
दिल्ली में IP यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस के उद्घाटन को लेकर एलजी और दिल्ली सरकार में क्रेडिट की लड़ाई शुरू हो गई है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था दिल्ली के मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. वहीं उपराज्यपाल दफ्तर का दावा है कि उद्घाटन उपराज्यपाल को ही करना था. उपराज्यपाल दफ्तर के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 23 मई की तारीख बदलवाकर 8 जून रखवाई थी. आज 11 बजे होगा होगा उद्घाटन. उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री दोनो ही मौजूद रहेंगे.
-
गाजियाबाद धर्मांतरण मामला: आरोपी और पीड़ितों के बीच की चैट आईं सामने
गाजियाबाद धर्मांतरण मामले में आरोपी शहनवाज उर्फ बद्दो और पीड़ितों के बीच की चैट सामने आई हैं. डिस्कोर्ड ऐप पर नाम बदलकर चैट किया करते थे.
-
लखनऊ गोलीकांड: कोर्ट में एक से ज्यादा शूटर थे, तैयार था प्लान B
बुधवार को लखनऊ में हुए गोलीकांड में सामने आया है कि वहां एक से ज्यादा शूटर थे. विजय यादव कोर्ट में अकेला नहीं था. उसका साथी भी कोर्ट में मौजूद था. इन लोगों ने प्लान बी तैयार रखा था. अगर संजीव जीवा कोर्ट से भागता तो दूसरा साथी उस पर फायर करता.
-
मध्य प्रदेश: सीहोर में बोरवेल में फंसी बच्ची को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी
मध्य प्रदेश के सीहोर के गांव मुंगावली में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. सेना के बाद दिल्ली और राजस्थान से विशेष टीम आज पहुंचेगी. बच्ची 100 फीट से अधिक की गहराई में फंसी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
-
पंजाब: अमृतसर में एक बार फिर मिला पाकिस्तानी ड्रोन
पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है. ड्रोन ने अमृतसर में भैनी राजपुताना गांव के पास भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था.
-
जबलपुर में लड़की ने की आत्महत्या
जबलपुर में एक लड़की ने फांसी ने लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस लड़की के 2 लड़कों के साथ संबंध की बात सामने आई है. इनमें से एक लड़के से पूछताछ की गई है, दूसरे लड़के की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है. मामला महाराष्ट्र के थाणे का है. यहां शिलफाटा सर्किल के पास बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं चीन में एक और इन्फ्लुएंसर की मौत हो गई है. उसकी मौत भी वायरल चैलेंज में शराब पीने से हुई है.
Published On - Jun 08,2023 6:38 AM