Exclusive: महाराष्ट्र के बंदर चुनाव आयोग के घर पत्थर मारेंगे क्या…पथराव की घटना पर बोले ओवैसी

Exclusive: महाराष्ट्र के बंदर चुनाव आयोग के घर पत्थर मारेंगे क्या…पथराव की घटना पर बोले ओवैसी

टीवी9 के साथ खास बातचीत में ओवैसी ने कहा है कि इस तरह के हमलों से वह डरने वाले नहीं है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के घर पर सोमवार को पथराव की खबर सामने आई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. जिस वक्त ये हमला हुआ उस समय ओवैसी राजस्थान के दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस को एक शिकायत सौंपी है.

अब इस मामले में उन्होंने टीवी9 ने खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि इस तरह के हमलों से वह डरने वाले नहीं है और वह अपनी आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा, ”मैं डरने वाला नहीं, मैं आवाज़ उठाता रहूंगा. अगर मेरी जान भी चली जाए तो समझूंगा सौदा सस्ता हुआ.. उन्होंने कहा, जो हुआ उस पर मुझे दुख नहीं है. मुझे दुख इस बात का है कि कहीं जनता का देश के संविधान और कानून व्यवस्था से भरोसा न उठ जाए.

ओवेसी बोले- ये मोदी इरा है

उन्होंने टीवी9 के साथ बातचीत में कहा, ये मोदी इरा है, यहां कोई सांसद मोहतरमा सब्ज़ी की छुरियां तेज़ करने को बोलती हैं. कोई सांसद दिल्ली में इकोनॉमिकल बॉयकॉट की धमकी देता है, कोई धर्म संसद में धमकी देता है. इसलिए हम अपनी बात उठाते रहेंगे. ये सियासतदानों के लिए बुरा दौर है. हम सियासत में सफल हों न हों, लेकिन इतिहास में दर्ज रहेगा कि, इसके खिलाफ हमने आवाज़ उठाई थी.

वहीं उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनसे (अमित शाह ) कहना चाहता हूं कि, इतने हाई प्रोफाइल जोन में ऐसा बार बार हो रहा है, उनकी जिम्मेदारी है इसे रोकने की क्योंकि, मैं तो रुकने वाला नहीं. मैं संविधान की आवाज़ उठाता रहूंगा. वहीं बंदर के हमले की थ्योरी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, बड़े अक्लमंद बंदर हैं जो अपने आका के कहने पर ओवैसी के घर पर ही पत्थर मारते हैं. बगल में चुनाव आयोग के घर महाराष्ट्र के बंदर मारेंगे क्या?

ओवैसी ने कहा, मैंने डीसीपी को शिकायत दी है, 2014 के बाद चौथी बार हमला है मुझ पर पर. उनसे कहा है सीसीटीवी देखें और अब वो जांच करके बताएंगे, मुझे नहीं पता किसने किया, क्यों किया? ये हिंसा अच्छी नहीं, ये हिंसक लोग ही ऐसा कर रहे हैं. मैं हिंसा के खिलाफ हूं.