हमारे डॉग स्क्वायड के सदस्यों ने गजब का दम दिखाया… तुर्की में ऑपरेशन दोस्त में शामिल लोगों से मिले PM मोदी

हमारे डॉग स्क्वायड के सदस्यों ने गजब का दम दिखाया… तुर्की में ऑपरेशन दोस्त में शामिल लोगों से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में 'ऑपरेशन दोस्त' में शामिल हुए एनडीआरएफ और अन्य संगठनों के भारतीय बचाव दलों के साथ बातचीत की. एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में ऑपरेशन दोस्त में शामिल हुए एनडीआरएफ और अन्य संगठनों के भारतीय बचाव दलों के साथ बातचीत की. एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डॉग स्क्वायड के सदस्यों ने गजब का दम दिखाया. देश को आप पर गर्व है. हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुम्बकम सिखाया है. हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं.

उन्होंने कहा किजब परिवार का कोई सदस्य मुसीबत में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है. हम सभी ने वो तस्वीरें देखी हैं जहां एक मां माथे पर चूम कर आपको आशीर्वाद दे रही थी. 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था, तब मैंने वॉलंटियर के तौर पर काम किया था और मैंने लोगों को बचाने में आने वाली दिक्कतों को देखा है.

पीएम मोदी ने NDRF की तारीफ की

मोदी ने कहा कि मैं आज आप सभी को नमस्कार करता हूं. उन्होंने कहा जब कोई दूसरों की मदद करता है तो वह निःस्वार्थ होता है. यह न केवल व्यक्तियों पर बल्कि राष्ट्रों पर भी लागू होता है. वर्षों से, भारत ने आत्मनिर्भर और निस्वार्थ दोनों के रूप में अपनी पहचान मजबूत की है. उन्होंने आगे कहा कि चाहे कोई भी देश हो अगर मानवता की बात हो तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है.

पूरी दुनिया ने देखा कि आप कैसे तुरंत वहां पहुंचे. यह आपकी तैयारी और आपके प्रशिक्षण कौशल को दर्शाता है. हमारे NDRF के जवानों ने 10 दिनों तक जिस तरह से काम किया है वह काबिले तारीफ है.

हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं

पीएम ने कहा कि आज विश्व में भारत के प्रति सद्भावना है. जब भी कोई आपदा आती है, भारत सबसे पहले उत्तरदाता के रूप में कार्य करता है और मदद की पेशकश करता है. चाहे नेपाल भूकंप हो, मालदीव या श्रीलंका संकट, भारत सबसे पहले मदद के लिए आगे आया. उन्होंने कहा कि अब दूसरे देशों का भी एनडीआरएफ पर भरोसा बढ़ रहा है.