आज की ताजा खबर Live: राजस्थान में इंटरनेट शटडाउन केस, होली के बाद SC करेगा सुनवाई
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के एक रेलवे स्टेशन पर एक सफाईकर्मी को कथित तौर पर चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमले की कोशिश करने वाले 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को मंगलवार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. सिडनी में भारत […]
आज की ताजा खबर Live: राजस्थान में इंटरनेट शटडाउन केस, होली के बाद SC करेगा सुनवाई
LIVE NEWS & UPDATES
-
प्रयागराजः जफर अहमद के घर पर बुलडोजर
प्रयागराज में जफर अहमद का घर तोड़ा जा रहा है. उमेश की हत्या के बाद आरोपी इसी जफर के घर में ही आकर छुपे थे. शाइस्ता परवीन इसी घर में रहती थी.
-
दिल्लीः सौरभ-आतिशी बनेंगे मंत्री
सूत्रों के हवाले से दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है. सौरभ भारद्वाज और आतिशी केजरीवाल सरकार में मंत्री बनेंगे. अरविंद केजरीवाल ने दोनों को मंत्री नियुक्त करने की फाइल LG को भेज दी है.
-
MP: कांग्रेस का सदन से वॉकआउट
मध्य प्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा किया जा रहा है. कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा हंगामे के बीच बजट पढ़ रहे हैं.
-
तमिलनाडु में RSS के रूट पर 3 को सुनवाई करेगा SC
तमिलनाडु में RSS के रूट मार्च यानी पथ संचालन को चुनौती देने के मामले पर तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट याचिका पर जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. कोर्ट अब 3 मार्च को मामले में सुनवाई करेगा. तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाई कोर्ट ने RSS को तमिलनाडु के कई जिलों में सार्वजनिक सड़कों पर रूट मार्च निकालने की अनुमति दी थी. जबकि डीएमके सरकार ने याचिका में राज्य की कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए आरएसएस के पथ संचालन को अनुमति नहीं देने की मांग की है.
-
राजस्थान में इंटरनेट शटडाउन पर SC करेगा सुनवाई
राजस्थान में REET एक्जाम के दौरान इंटरनेट शटडाउन के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट होली के बाद सुनवाई करेगा. कोर्ट ने कहा कि शटडाउन हुए 3 दिन खत्म हो गया है. अब जल्द सुनवाई का कोई मतलब नहीं है. कोर्ट में दाखिल याचिका में मांग की गई है कि अनुराधा भसीन फैसले को राज्य सरकार फॉलो करे. अनुराधा भसीन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शटडाउन के लिए कोई तार्किक आधार होना चाहिए. राजस्थान में 25 से 27 फरवरी तक राजस्थान के कई जिलों मे इंटरनेट शटडाउन किया गया था, जिसकी वजह से अदालतों का काम प्रभावित हुआ साथ ही इमरजेंसी के काम भी प्रभावित हुए.
-
मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज हो केस
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. कांग्रेस के नेता जासूसी मसले पर मनीष सिसोदिया के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करेंगे. इसके लिए दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का एक दल आज थोड़ी देर में एलजी से मिलेगा.
-
ग्रेटर नोएडाः सोसायटी के पास कार से मिली लाश
ग्रेटर नोएडा में जेपी अमन सोसायटी के पास गाड़ी में एक युवक का शव मिला है. शव पर गहरी चोट के निशान भी मिले हैं. साथ ही मौके पर गाड़ी हुई टूटी मिली. मृतक सचिन कल शाम अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था. मृतक सचिन मूल रूप से कोंडली बांगर गांव का रहने वाला था. पीड़ित परिवार की तरफ से शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. मामला ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र का है.
-
यूक्रेन में केमिकल हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है US- रूस
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूस की ओर से बड़ा आरोप लगाया गया है कि अमेरिका यूक्रेन में केमिकल हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.
-
बजट में शहरी विकास को महत्व- PM मोदी
'शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता' पर वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में शहरी विकास के दो प्रमुख पक्ष है- नए शहरों का विकास और पुराने शहरों में पुरानी व्यवस्थाओं का आधुनिकीकरण. इसी विजन को सामने रखते हुए हमारी सरकार ने हर बजट में शहरी विकास को बहुत महत्व दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इस बजट में शहरी नियोजन के मानकों के लिए 15000 करोड़ रुपए का इंसेंटिव तय किया है. इससे देश में योजना और व्यवस्थित शहरीकरण की नई शुरुआत होगी और इसे गति मिलेगी.
-
गमला चोरी करने वाला शख्स गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है कि मनमोहन नाम के शख्स ने जी-20 सम्मेलन के लिए लगाए गए रंग-बिरंगे फूलों से सजे गमले चुराए थे. उसके पास से कार और चोरी के गमले भी बरामद कर लिए गए हैं. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
-
महाराष्ट्र : ठाणे में हॉकर की हत्या
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अज्ञात लोगों ने 48 वर्षीय एक हॉकर की कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. ठाणे नगर पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक जे एन राणावरे ने कहा कि घटना मंगलवार रात को ठाणे स्टेशन मार्ग पर हुई और आशंका है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या को अंजाम दिया गया.
-
बेंगलुरुः AAP नेता और पूर्व कमिश्नर भास्कर राव बीजेपी में शामिल
आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कर्नाटक के बेंगलुरु में पूर्व कमिश्नर और पार्टी नेता भास्कर राव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. राज्य विधानसभा चुनाव से पहले AAP के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है.
-
पश्चिम बंगालः चमड़े के व्यापारी की 12 लोकेशन पर ED की कार्रवाई
ED की पश्चिम बंगाल में रेड पड़ी है. 12 लोकेशन पर छापेमारी जारी है. ये छापेमारी चमड़े के व्यापारी के यहां हो रही है. IT विभाग ने हाल ही में 300 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के मामले में कई कारोबारियों पर रेड की थी, जिसके बाद इस कारोबारी के यहां ED कार्रवाई कर रही है.
-
यह एक विकास और जनता के हित का बजट- मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज राज्य का बजट पेश करेंगे. उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश का जो विकाश हुआ है वो अभूतपूर्व है. जनता के हित का बजट होगा. सर्वस्पर्शी बजट होगा. यह एक विकास का बजट होगा. जो बजट आ रहा है वो जनता के हित का बजट है.
-
अब कैसे बनेंगे होली के पकवान? रसोई गैस के दाम बढ़ने पर कांग्रेस का तंज
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, 'घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम 50 बढ़ाए. कमर्शियल गैस सिलिंडर 350 महंगा. जनता पूछ रही है...अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!'
-
शादी से मना किया तो बेंगलुरु में शख्स ने प्रेमिका को चाकू से गोदा
कर्नाटक के बेंगलुरु में शादी से मना करने पर एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोद डाला है. जानकारी के मुताबिक उस पर चाकू से 16 बार वार किए गए.
-
काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती करना हुआ महंगा
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है. मंगला आरती के लिए भक्तों को 150 रुपए ज्यादा देने होंगे. यानी अब 350 की जगह 500 रुपए देने होंगे. वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती के टिकट में 120 रुपए की वृद्धि की गई है. इन आरती के लिए 180 की जगह 300 रुपए देने होंगे. इससे पहले 2018 यानी 5 साल पहले मंगला आरती का टिकट 100 रुपए बढ़ाया गया था.
-
गाजियाबादः गैस पाइपलाइन लीक, लगी आग
गाजियाबाद के आरके पुरम कालोनी में एक घर के बाहर आईजीएल की गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. पीएनजी गैस पाइपलाइन लीक होने से यह आग लगी. जिससे यहां रह रहे परिवार को पीछे के रास्ते से सकुशल निकाला गया. घटना की सूचना पर फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. एनडीआरएफ टीम भी मौके पर है. गैस की सप्लाई भी रोकी दी गई है.
-
ग्रीस में हादसा, 26 की मौत
ग्रीस में बड़ा हादसा हो गया है. ट्रेन के हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि आज बुधवार तड़के उत्तरी ग्रीस में एक यात्री ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 85 घायल हो गए. एथेंस से करीब 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास दुर्घटना के बाद कई बोगियां पटरी से उतर गईं और कम से कम तीन में आग लग गई. पास के लारिसा शहर में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 25 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
-
PM मोदी कल करेंगे रायसीना संवाद का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूराजनीतिक और भू-रणनीति पर भारत के अहम सम्मेलन रायसीना संवाद का कल गुरुवार को उद्घाटन करेंगे. विदेश मंत्रालय ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस संवाद का आठवां संस्करण दो से चार मार्च तक आयोजित किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को संवाद का शुभारंभ करेंगे." इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगी. (भाषा)
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के एक रेलवे स्टेशन पर एक सफाईकर्मी को कथित तौर पर चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमले की कोशिश करने वाले 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को मंगलवार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. सिडनी में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मारे गए व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु निवासी मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद के रूप में की है. वहीं दिल्ली की एक अदालत ने अब रद्द की जा चुकी नई आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को पांच आरोपियों को जमानत दे दी. विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने यह कहते हुए पांच आरोपियों को राहत दी कि एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार न करने का फैसला सोच समझकर लिया. दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूराजनीतिक और भू-रणनीति पर भारत के अहम सम्मेलन रायसीना संवाद का कल गुरुवार को उद्घाटन करेंगे. विदेश मंत्रालय ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...
Published On - Mar 01,2023 7:30 AM