Exclusive : कांग्रेस की सभी गारंटियां झूठी, Karnataka में बनेगी BJP सरकार-अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने TV9 भारतवर्ष से एक्सक्लूसिव बातचीत में कर्नाटक चुनाव पर विस्तृत चर्चा की है.
बेंगलुरू. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने टीवी9 भारतवर्ष से कर्नाटक चुनाव के दौरान एक्सक्लूसिव बातचीत की है. शाह ने इस दौरान बीजेपी की जीत पर अटल विश्वास दिखाते हुए विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. शाह ने इस दौरान कर्नाटक में चुनावी हवा से लेकर कई गंभीर मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की है.
शाह ने कहा है कि इससे पहले कर्नाटक को डबल इंजन सरकार के फायदे नहीं मिले थे. क्योंकि राज्य में इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी. लेकिन बीजेपी आने के बाद राज्य में कई विकास के कार्य किए गए हैं. इसलिए चुनाव जीतने का हमें विश्वास है. शाह ने कहा है कि कांग्रेस के 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
पद के लिए सिद्धांत छोड़ना सही नहीं: शाह
शाह ने कई बड़े नेताओं के पार्टी के छोड़ने पर कहा है कि पार्टी ने स्टैंड नहीं लिया है. उन्हें बसवराज के मंत्रिमंडल में मंत्री भी नहीं बनना है. इसलिए पार्टी ने उन्हें छोड़कर नए लोगों को मौका दिया गया है. इसलिए दो बड़े लोगों ने पार्टी छोड़ दी. शाह ने यह भी विश्वास दिलाया है कि यह दोनों ही नेता अपने-अपने क्षेत्र में बड़े बहुमत से हार रहे हैं.
कन्नडिगा हिसाब में बहुत पक्का होता है: शाह
कांग्रेस के वादों पर अमित शाह ने कहा है कि हाल में जितने राज्यों में चुनाव हुआ है कांग्रेस ने सभी जगह लगभग यही वादें किए हैं. इसके बावजूद भी कांग्रेस को हार मिली है. इसलिए बीजेपी निश्चित रूप से सरकार बनाने जा रही है. राज्य के आम आदमी को पता है कि जो 5 गारंटी दी गई हैं वह राज्य के बजट की 70% है. तो ऐसे में कैसे यह संभव है. अगर कांग्रेस यह देना चाहती है तो 3 राज्यों में पहले से उनकी सरकार है, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में. इन राज्यों में क्यों ये गारंटी नहीं दे रही है. कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है.
बिसैला सांप बयान पर कर्नाटक की जनता देगी जवाब
शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर कहा है कि कांग्रेस के सभी नेता पीएम नरेंद्र मोदी पर आए दिन ऐसी टिप्पणियां करते आए हैं, लेकिन ऐसी हर एक टिप्पणी के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी और भी बेहतर होकर बाहर निकलते हैं. जहरीले सांप वाले बयान पर शाह ने कहा कि कर्नाटक की जनता जवाब देगी.
मुस्लिम आरक्षण रद्द करना चुनावी नहीं सैद्धांतिक मुद्दा
आरक्षण के सवाल पर शाह ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण रद्द करने का सवाल है, यह बीजेपी का चुनावी मुद्दा नहीं है बल्कि यह सैद्धांतिक हिस्सा है. क्योंकि यह संवैधानिक नहीं है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. शाह ने कहा कि वह इसे रद्द करने में थोड़ा लेट हो गए. लेकिन रद्द करने के बाद कांग्रेस का बयान आया कि वह सत्ता में आने के बाद 6 प्रतिशत आरक्षण देंगे. क्या वह बता सकते हैं कि 6 प्रतिशत आरक्षण वह कैसे देंगे किस समुदाय का आरक्षण काटेंगे?