फिर बढ़ेगी ठंड! दिल्ली में चलेगी सर्द हवा, पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी; जानें मौसम का हाल

फिर बढ़ेगी ठंड! दिल्ली में चलेगी सर्द हवा, पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी; जानें मौसम का हाल

देशभर में मौसम की ताजा खबर 06 फरवरी 2023: मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में तेज हवाएं चलने का अनुमान है. वहीं इन राज्यों में बारिश की संभावना है.

आज का मौसम: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. तेज हवाएं चलने की वजह से यहां ठंड बढ़ सकती हैं. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में शनिवार को दिन गर्म रहा और पारा सामान्य से पांच डिग्री अधिक 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी

वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले 24 घंटों तक बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिन तक येलो अलर्ट जारी किया है. 24-48 घंटे के दौरान सात जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. औली, हेमकुंड, बदरीनाथ, घाघरिया, फूलों की घाटी सहित ऊंचे इलाकों पर बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया. वहीं, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

जम्मू-कश्मीर में येलो अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पांच जिलों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई है.

हिमाचल में बर्फबारी, 196 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल्लू, लाहौल एवं स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी हुई, जबकि राज्य के मध्य और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई.बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 196 सड़कों पर यातायात बंद हो गया है. लाहौल एवं स्पीति में सबसे अधिक 148, किन्नौर में 25, कुल्लू में 12, चंबा में सात, कांगड़ा में दो, मंडी और शिमला जिले में एक-एक सड़क पर यातायात बंद है. हिमाचल प्रदेश आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार राज्य में लगभग 150 ट्रांसफॉर्मर और 10 जल योजनाएं बाधित हुईं हैं.