तुर्की मदद के लिए जा रहे भारतीय विमान पर पाकिस्तान ने लगाया अड़ंगा? जानिए पूरा सच

तुर्की मदद के लिए जा रहे भारतीय विमान पर पाकिस्तान ने लगाया अड़ंगा? जानिए पूरा सच

तुर्की में भीषण भूकंप के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. भारत ने भी वायुसेना के दो विमानों के जरिए NDRF की दो टीमें भेजी है. टीम मंगलवार को तुर्की पहुंच भी गई है.

तुर्की में विनाशकारी भूकंप और तबाही के बाद भारत ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत की ओर से मंगलवार को एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीमें अलग-अलग विमान से तुर्की पहुंची. इस बीच यह दावा किया गया कि तुर्की में मदद के लिए जा रहे भारतीय वायु सेना के विमानों को पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस में एंट्री देने से इनकार कर दिया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार हमारे विमान पड़ोसी देश पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान नहीं भरते हैं. यही वजह है कि तुर्की जाते वक्त भी वायु सेना के विमानों ने पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरने से परहेज किया है.

पाकिस्तान से नहीं तो फिर किस रूट से गए?

वायुसेना के अधिकारी ने कहा, हमारे विमान मानक संचालन प्रक्रिया की वजह से पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान नहीं भरे. पाकिस्तान से होकर जाने के बजाय विमान ने एक लंबे रूट का चयन करते हैं और गुजरात की तरफ से यूरोप और वेस्ट एशिया के लिए उड़ान भरते हैं. दरअसल, तुर्की मदद के लिए गए विमान को लेकर यह दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान ने उनको अपने एयर स्पेस में उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद सेना के अधिकारियों की ओर से यह सफाई दी गई.

भारत की ओर से दो विमानों ने भरी थी उड़ान

भारत की ओर से दो विमानों के जरिए राहत व बचाव कार्य के लिए दो टीमें भेजी गई हैं. दोनों ही टीमें भारतीय वायु सेना के ताकतवर मालवाहक विमान सी-17 के जरिए तुर्की पहुंची हैं. टीमों के साथ डॉग स्क्वॉड, सर्च एंड रिसर्च इक्विपमेंट (SAR), निकासी उपकरण और वाहन तुर्की भेजे गए हैं.