आज की ताजा खबर LIVE: इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने बंधक बनाए गए नागरिकों के परिजनों से की मुलाकात
इजराइल और हमास की भीषण जंग जारी है. हमास के हमले में मारे गए इजराइलियों की कुल संख्या 1400 हो चुकी है और घायलों की संख्या 3500 है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजराइल की यात्रा करेंगे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य इजराइली अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी से […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
हमास से बंधकों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा करें: एंटोनियो गुटेरेस
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट किया कि चूंकि हम मध्य पूर्व में रसातल के कगार पर हैं, मेरी दो मानवीय अपील हैं, हमास से बंधकों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. इजराइल के लिए, मानवीय सहायता के लिए तेजी से और अबाधित पहुंच. गाजा में नागरिकों की खातिर सहायता दी जानी चाहिए.
UN Secretary-General António Guterres tweets, “As we are on the verge of the abyss in the Middle East, I have two humanitarian appeals: To Hamas, the hostages must be immediately released without conditions. To Israel, rapid & unimpeded access for humanitarian aid must be granted pic.twitter.com/KN9u2COFjU
— ANI (@ANI) October 15, 2023
-
नेतन्याहू ने लापता, बंदी बनाए गए इजरायलियों के परिवारों से मुलाकात की
नेतन्याहू ने लापता, बंदी बनाए गए इजरायलियों के परिवारों से मुलाकात की.
Netanyahu meets families of missing, captive Israelis
Read @ANI Story | https://t.co/jDESOVzNWg#Israel #BenjaminNetanyahu #Hostages #Gaza #Hamas pic.twitter.com/Us1LAImejW
— ANI Digital (@ani_digital) October 15, 2023
-
केजरीवाल पंजाब के असली सीएम, मान नकली: सुखबीर सिंह बादल
पंजाब: सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि भगवंत मान ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है. अरविंद केजरीवाल पंजाब के असली सीएम हैं, भगवंत मान नकली हैं. एक तरफ, वह कह रही है कि राज्य सरकार सर्वेक्षण करने के लिए किसी भी केंद्रीय टीम को राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देगी, लेकिन दूसरी ओर, पंजाब सरकार ने एसवाईएल नहर के लिए सर्वेक्षण करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है.
#WATCH | Punjab: On the Satluj Yamuna Link Canal (SYL) issue, Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal says, "Bhagwant Mann has ruined Punjab... Arvind Kejriwal is the real CM of Punjab, Bhagwant Mann is fake. On one hand, he is saying that the state govt will not allow pic.twitter.com/qLh2rZJUjn
— ANI (@ANI) October 15, 2023
-
सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी बाजार में लगी आग
पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के नक्सलबाड़ी बाजार में आग लग गई. दमकल की छह गाड़ियां मौके पर मौजूद. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | West Bengal: Fire broke out in Naxalbari Bazar in the Siliguri sub-division of Darjeeling district. Six fire tenders present at the spot. No casualties have been reported. pic.twitter.com/mgbEwklnpE
— ANI (@ANI) October 15, 2023
-
सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 'साइकिल गरबा' का किया आयोजन
गुजरात: सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 'साइकिल गरबा' का आयोजन किया, क्योंकि नवरात्रि के पहले दिन से उत्सव शुरू हो गया है.
#WATCH | Gujarat: Surat District Cricket Association organises 'Bicycle Garba', as celebrations begin on the first day of #Navratri pic.twitter.com/ovflDIXdC7
— ANI (@ANI) October 15, 2023
-
कांग्रेस की सूची में कोई जिताऊ उम्मीदवार नहीं: केंद्रीय मंत्री
मध्य प्रदेश चुनाव पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की सूची में कोई जिताऊ उम्मीदवार नहीं है. बीजेपी ने जो सूची जारी की है, उसमें ज्यादातर उम्मीदवार जीतेंगे. बाकी सीटों पर भी जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी.
#WATCH | Morena, Madhya Pradesh | On the Madhya Pradesh election, Union Minister Narendra Singh Tomar says, "There is no winning candidate in the Congress list. In the list released by BJP, most of the candidates will win. The names on remaining seats will also be announced pic.twitter.com/19BFamCBl5
— ANI (@ANI) October 15, 2023
-
कमलनाथ के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार
ग्वालियर: कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर मध्य प्रदेश के एलओपी और लहार निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दिसंबर में मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनेगी.
#WATCH | Gwalior: On the release of the list of candidates by Congress, Govind Singh, Madhya Pradesh LoP and Congress candidate from Lahar constituency says, "We are hopeful that under Kamal Nath's leadership, Congress govt will be formed in Madhya Pradesh in December..." (15.10) pic.twitter.com/UjCVbQR0At
— ANI (@ANI) October 15, 2023
-
इजरायली बंधकों के परिजनों ने जताया खौफ
मेरी बेटी ने फोन किया, बुरी तरह रो रही थी...वह बोलने से बहुत डर रही थी, इजरायली बंधकों के परिजनों ने खौफ का अनुभव किया, चिंता साझा की.
"My daughter called, crying hysterically...she was too scared to speak": Kin of Israeli hostages relive horror, share anxiety
Read @ANI Story | https://t.co/htU8TYlAzW#Israel #Hamas #TelAviv pic.twitter.com/DcW7qj7F9G
— ANI Digital (@ani_digital) October 15, 2023
-
अमित शाह ने अपने परिवार के साथ बहुचर माता मंदिर में किया दर्शन
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ गांधीनगर में बहुचर माता मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Gujarat: Union Home Minister Amit Shah along with his family visited and offered prayers at Bahuchar Mata Mandir, in Gandhinagar. pic.twitter.com/BNgBsJyhq3
— ANI (@ANI) October 15, 2023
-
अग्निवीर अमृतपाल सिंह की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण: भारतीय सेना
11 अक्टूबर 2023 को अग्निवीर अमृतपाल सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु. यह परिवार और भारतीय सेना के लिए एक गंभीर क्षति है कि अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौजूदा प्रथा के अनुरूप, नश्वर अवशेष, के बाद मेडिको-लीगल प्रक्रियाओं का संचालन करते हुए, अंतिम संस्कार के लिए एक एस्कॉर्ट पार्टी के साथ सेना की व्यवस्था के तहत मूल स्थान पर ले जाया गया. सशस्त्र बल उन सैनिकों के बीच अंतर नहीं करते हैं जो हकदार लाभ और प्रोटोकॉल के संबंध में अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन से पहले या बाद में शामिल हुए थे. भारतीय सेना ने किया ट्वीट.
"Unfortunate Death of Agniveer Amritpal Singh on 11 Oct 2023. It is a grave loss to the family and the Indian Army that Agniveer Amritpal Singh committed suicide by shooting himself while on sentry duty. In consonance with the existing practice, the mortal remains, after conduct pic.twitter.com/p5I5KYXALf
— ANI (@ANI) October 15, 2023
-
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया गरबा महोत्सव का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवरात्रि के अवसर पर लखनऊ के राजभवन में पूजा-अर्चना की और गरबा महोत्सव का उद्घाटन किया.
#WATCH | Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel offered prayers and inaugurated Garba Mahotsav at Raj Bhavan in Lucknow, on the occasion of #Navratri pic.twitter.com/R2JUn4t0HI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2023
-
राघव चड्ढा के राज्यसभा से निलंबन का मामला, SC में आज सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा की राज्यसभा से निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.
इजराइल और हमास की भीषण जंग जारी है. हमास के हमले में मारे गए इजराइलियों की कुल संख्या 1400 हो चुकी है और घायलों की संख्या 3500 है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजराइल की यात्रा करेंगे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य इजराइली अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा की राज्यसभा से निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. ऑपरेशन अजय के अंतर्गत अब तक 980 लोग वतन वापस लाए जा चुके हैं. आज एक और फ्लाइट इजराइल से आएगी. वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव सीट से पर्चा भरेंगे. इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. रमन सिंह के पर्चा भरने के बाद राजनांदगांव में ही अमित शाह परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Oct 16,2023 12:00 AM