Kashmir पर विवादित लेख से बवाल, NYT पर भड़के अनुराग ठाकुर ने बताया भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा

Kashmir पर विवादित लेख से बवाल, NYT पर भड़के अनुराग ठाकुर ने बताया भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा

जम्मू-कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक लेख को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विदेशी मीडिया पर पलटवार किया है. उन्होंने इसे एक शरारती काम बताया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता पर छापे गए एक लेख को लेकर ‘ द न्यू यॉर्क टाइम्स’ (The New York Times) की जमकर फटकार लगाई है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लेख को शरारती और काल्पनिक बताया है. उन्होंने कहा कि ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ बहुत पहले ही भारत के बारे में कुछ भी प्रकाशित करते समय तटस्थता के सभी दावों को छोड़ चुका है.

केंद्रीय मंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा, कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता पर ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ की तथाकथित राय भारत और उसके लोकतांत्रिक के बारे में प्रचार-प्रसार करने का यह एक शरारती और काल्पनिक तरीका है. उन्होंने आगे कहा कि ”द न्यू यॉर्क टाइम्स’ और कुछ अन्य विदेशी मीडिया भारत और हमारे लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ फैला रहे हैं. ऐसा झूठ लंबे समय तक नहीं चल सकता है.

यह भी पढ़ें- ED तुम कब जाओगे? दिल्ली से बिहार तक 20 ठिकानों पर छापे, लालू की 3 बेटियों और तेजस्वी पर सख्ती

‘इनसे लोकतंत्र के व्याकरण सीखने की जरूरत नहीं’

ठाकुर ने कहा, भारत में लोकतंत्र है और हम लोग बहुत परिपक्व हैं और हमें ऐसे एजेंडे से चलने वाले मीडिया से लोकतंत्र के व्याकरण को सीखने की जरूरत नहीं है. कश्मीर में प्रेस की आजादी के खिलाफ NYT की ओर से फैलाया गया यह झूठ निंदनीय है. भारत के लोग ऐसी मानसिकता को यहां की धरती पर इस तरह का अपना एजेंडा नहीं चलाने देंगे.

दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स के ओपिनियन पीस कॉल में एक विवादित लेख प्रकाशित किया गया था. जिसमें कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाए गए थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एनवाईटी में प्रकाशित लेख में कहा गया है कि यदि पीएम मोदी देश के बाकी हिस्सों में सूचना नियंत्रण के कश्मीर मॉडल को पेश करने में सफल होते हैं तो यह न केवल प्रेस की स्वतंत्रता को खतरे में डालेगा बल्कि उससे भारत के लोकतंत्र को भी खतरा होगा.