RSS के विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल हुए शंकर महादेवन, कहा ‘अखंड भारत’ की विचारधारा को आगे बढ़ा रहा संघ

RSS के विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल हुए शंकर महादेवन, कहा ‘अखंड भारत’ की विचारधारा को आगे बढ़ा रहा संघ

नागपुर में आरएसएस की ओर से विजयादशी के अवसर पर आयोजित दशहरा कार्यक्रम में गायक और संगीतकार शंकर महादेवन चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति और विचारधारा को आगे बढ़ाने का अगर किसी ने काम किया है, तो वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने किया है.

विजयादशमी के अवसर पर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से आयोजित दशहरा कार्यक्रम में गायक एवं संगीतकार शंकर महादेवन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने आरएसएस के कई कार्यों की सराहाना भी की. महादेवन ने कहा कि ‘अखंड भारत’ की विचारधारा, परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करने और उसे आगे बढ़ाने में आरएसएस का बहुत योगदान है.

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अपने संगीत से देश के मूल्यों और भारत की शाश्वत संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए पद्म श्री शंकर महादेवन का अभिनंदन करता हूं. वहीं महादेवन ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं, जो हमें इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला. कार्यक्रम में संघ से सदस्यों की ओर से ‘पथ संचालन’ का भी आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित बच्चों को लेकर बड़ा खुलासा, रिसर्च में सामने आई ये बात

पिछली बार विजयादशमी के कार्यक्रम में संघ की ओर से पहली बार किसी महिला को चीफ गेस्ट बनाया गया था. कार्यक्रम में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली संतोष यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं. उन्होंने पहली बार 1992 और दूसरी बार 1993 में एवरेस्ट चोटी पर फतह कर रिकार्ड बनाया था.

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से एनसीईआरटी की कक्षा 3 से 12वीं तक की किताबें तैयार करने की समिति में भी शंकर महादेवन को शामिल किया गया है. समिति में महादेवन सहित कुल 19 लोग शामिल किए गए हैं.