News Bulletin: इजराइल जंग ने बढ़ाई US की टेंशन, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

News Bulletin: इजराइल जंग ने बढ़ाई US की टेंशन, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

Breaking Morning News Headlines in Hindi: गाजा की जंग इजराइल के साथ ही अब अमेरिका के लिए भी संकट बनती जा रही है. वर्ल्ड कप-2023 में टीम इंडिया की जीत का सफर जारी है. टूर्नामेंट के 21वें मैच में रोहित ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दे दी है. आइए जानते हैं 22 अक्टूबर की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.

Todays News Bulletin: दोस्तों नमस्कार! सुबह-सुबह खुद को खबरों से अपडेट करने के लिए आप पढ़ रहें हैं टीवी9 भारतवर्ष का खास बुलेटिन. यहां आपको एक क्लिक में मिलेंगी देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें एक साथ जो रविवार की हेडलाइंस बनीं. वो चाहें सियासत, अपराध, विदेश की बड़ी या ब्रेकिंग खबर हो या क्रिकेट का रोमांच, बॉलीवुड गॉसिप हो या बिजनेस की ट्रिक हो. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं इजराइल जंग की.

गाजा की जंग इजराइल के साथ ही अब अमेरिका के लिए भी संकट बनती जा रही है. अरब में बने अमेरिकी सैन्य ठिकाने मिलिटेंट ग्रुप्स का निशाना बन रहे हैं. 72 घंटे में अरब के हथियारबंद संगठन अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर 8 मिसाइल और ड्रोन हमले कर चुके हैं.

वर्ल्ड कप-2023 में टीम इंडिया की जीत का सफर जारी है. टूर्नामेंट के 21वें मैच में रोहित ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दे दी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 2003 के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया है.आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1- इजराइल जंग ने बढ़ाई US की टेंशन, 8 मिसाइल हमले

गाजा की जंग इजराइल के साथ ही अब अमेरिका के लिए भी संकट बनती जा रही है. अरब में बने अमेरिकी सैन्य ठिकाने मिलिटेंट ग्रुप्स का निशाना बन रहे हैं. 72 घंटे में अरब के हथियारबंद संगठन अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर 8 मिसाइल और ड्रोन हमले कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर

2- टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

वर्ल्ड कप-2023 में टीम इंडिया की जीत का सफर जारी है. टूर्नामेंट के 21वें मैच में रोहित ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दे दी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 2003 के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया है. पढ़ें पूरी खबर

3- पीएम मोदी ने जमकर की अमित शाह की तारीफ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. 22 अक्टूबर 1964 में मुंबई के एक गुजराती परिवार में जन्मे अमित शाह आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देश के तमाम नेताओें के साथ ही आम लोग भी गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दे रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पढ़ें पूरी खबर

4- चीन ने LAC पर बनाया बंकर, बॉर्डर रेजिमेंट तैनात

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत से हिंसक झड़प के ठीक बाद चीन ने वहां भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की है. साथ ही बहुत तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया है. पेंटागन की एक रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने यूएस कांग्रेस के सामने जो वार्षिक रिपोर्ट पेश की है. पढ़ें पूरी खबर

5- अखिलेश के जख्म पर कमलनाथ ने छिड़का नमक

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मचा घमासान फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में अब बताया है कि आखिर क्यों समाजवादी पार्टी के साथ टिकट बंटवारे पर तालमेल नहीं बैठ सका. पढ़ें पूरी खबर

6- राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी

कांग्रेस ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 33 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. इसी के साथ राज्य की 200 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस अब तक 76 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. पढ़ें पूरी खबर

7- तेलंगाना के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट

बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयानबाजी करने वाले विधायक टी राजा सिंह को बीजेपी ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वह फिर से गोशामहल सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने इससे पहले उनका निलंबन रद्द कर दिया. पढ़ें पूरी खबर

8- कैश के बदले सवाल मामले में अकेली पड़ीं महुआ

लोकसभा में सवाल पूछे जाने के बदले कैश और गिफ्ट लेने के आरोपों से घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अकेली पड़ती जा रही हैं. तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी सांसद से इस विवाद के बारे में पूछताछ की. जवाब-तलब के बाद महुआ ने पार्टी को पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद टीएमसी ने साफ कर दिया है कि चूंकि यह मामला निर्वाचित सांसद का है. पढ़ें पूरी खबर

9- सियाचिन में पहले अग्निवीर की शहादत

देश की रक्षा के लिए लाखों जवान सरहद पर तैनात हैं. इन्हीं जवानों में से एक अग्निवीर ने रविवार को देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात अग्निवीर (ऑपरेटर) गावटे अक्षय लक्ष्मण शहीद हो गए हैं. अक्षय पहले अग्निवीर हैं, जो ऑपरेशन में दौरान शहीद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर

10- चीन नहीं अमेरिका बना भारत का सबसे बड़ा पार्टनर

ग्लोबल लेबल पर जिस तरह से इकोनॉमी में उछल पुथल का माहौल है. लेकिन इन सबके बीच भारत लगातार आगे बढ़ता दिख रहा है. पिछले महीने जी20 में सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में शिरकत की थी. इस बैठक के बाद दोनों देशो ने उम्मीद जताई कि वो भारत और अमेरिका के एक-दूसरे के सबसे बड़े पार्टनर बनकर उभरेंगे. पढ़ें पूरी खबर

11- म्यूजिक से कॉलिंग तक, 999 रुपये में खरीदें Earbuds?

भारतीय बाजार में कई वियरेबल ब्रैंड्स हैं जो एंट्री-लेवल सेगमेंट में ग्राहकों के लिए ढेरों ट्रू वायरलेस Earbuds ऑफर करते हैं. आप भी अगर इस फेस्टिव सीजन 1000 रुपये से कम कीमत में नए बड्स खरीदना चाहते हैं तो बोल्ट ने कुछ समय पहले 999 रुपये में Boult Y1 Pro ईयरबड्स को उतारा था. पढ़ें पूरी खबर