Heart attack: खेल-खेल में गई जान, हार्ट अटैक से मैदान में गिरा छात्र, 10 दिन में इस तरह 10वीं मौत

Heart attack: खेल-खेल में गई जान, हार्ट अटैक से मैदान में गिरा छात्र, 10 दिन में इस तरह 10वीं मौत

Heart Disease: आंध्र प्रदेश से दिल का दौरा पड़ने से हो रही मौतों के मामले लगातार सामने आ रहे है. बता दें 10 दिनों की अवधि में अचानक दिल का दौरा पड़ने का यह दसवां मामला सामने आया है.

अनंतपुर: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर शहर में स्थित PVKK कॉलेज के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. छात्र तनुज नायक बीफार्मेसी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था. इसी महीने एक तारीख को वो अपने कॉलेज के मैदान में अपने दोस्तों के साथ कबड्डी खेल रहा था, और खेलते- खेलते अचनाक वो गिर गया. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.

बता दें पिछले 10 दिनों में आंध्र प्रदेश में हार्ट अटैक की वजह से करीब 10 लोगों की मौत हो गई है. कोई खेलते गिर गया तो कोई कसरत करते हुए धरासाई हो रहा हैं. पिछले काफी दिनों से देश के अलग- अलग हिस्सों से हार्टअटैक से होने वाली मौते के मामले लगातार सामने आ रहे है. बीते 5 जनवरी को हैदराबाद से ऐसा एक मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें- CM विजयन ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- CBI-ED का हो रहा गलत इस्तेमाल

लगातार ऐसे मामले आ रहे सामने

यहां कॉलेज के कैंपस में घूमने के दौरान छात्र अचानक गिर गया. घटना के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वहीं इस पहले बैडमिंटन खेल रहे एक शख्स की मौत हो गई थी. श्याम यादव इलाके इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेल रहे थे, तभी उनको अचानक हार्टअटैक आ गया. उन्होंने इलाज के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं 27 फरवरी को, तेलंगाना के पारड़ी गांव में शादी में डांस कर रहे शख्स की हार्ट से मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-कहानी मुख्तार के आपराधिक गुरुओं की, गुरु दक्षिणा में मांग ली एक दबंग की लाश!