‘अगर दलित डिप्टी CM नहीं बनाया तो’… कांग्रेस को होगा बड़ा नुकसान-जी परमेश्वर

‘अगर दलित डिप्टी CM नहीं बनाया तो’… कांग्रेस को होगा बड़ा नुकसान-जी परमेश्वर

कांग्रेस नेता परमेश्वर ने कहा कि दलित समुदाय को उम्मीद थी कि कांग्रेस आलाकमान उनके साथ अन्याय नहीं होंने देंगा. इसलिए पार्टी को हमारी आकांक्षाओं को समझना होगा.

बेंगलुरु: कर्नाटक में अभी मुख्यमंत्री को लेकर चल रही रस्साकशी खत्म नहीं हुई थी. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमेश्वर ने केंद्रीय नेतृत्व को आगाह किया कि यदि दलित समाज से डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया तो उसकी प्रतिकूल प्रतिक्रिया होगी. और पार्टी के लिए नई मुसबित खड़ी होगी. बता दें कि 2018 में एच डी कुमारस्वामी ने जब कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार बनाई थी, उस समय परमेश्वर डिप्टी सीएम थे. वे दलित समुदाय से आते हैं.

परमेश्वर की ये धमकी उस समय आयी है जब कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धरमैया को कर्नाटक का सीएम और डी के शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने की बात कही है. हालांकि शिवकुमार इस शर्त पर डिप्टी सीएम बनने को तैयार हुए है राज्य में केवल उनकी पास ये पद रहेगा दूसरे को ये जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- PM मोदी 28 मई को करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत

मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी हमारी नजर

परमेश्वर ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से दलित समुदाय को उम्मीद थी कि वो उनके साथ अन्याय नहीं होंने देंगे. इसलिए कांग्रेस को हमारी आकांक्षाओं को समझना होगा. यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी. उनको मेरी इस बात को गंभीरता से समझना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दोनों ही पदों के लिए योग्य था. लेकिन अब हमें आलाकमान के फैसले का पालन करना है, साथ ही ये भी देखगे मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान हमारे साथ कितना न्याय होगा.

वहीं सिद्धरमैया के सीएम बनने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि वो दूसरी बार पार्टी से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, हम उनसे अच्छा प्रशासन देने की उम्मीद करते हैं.मुझे पूरी उम्मीद है कि वो हमारे घोषणापत्र का ख्याल रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी को सभी वर्गेों का ख्याल रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सेना से मेरी लड़ाई करा रही सरकार, देश पर मूर्खों ने किया कब्जा- इमरान