11 दिन, 12 राज्य और 3676 KM का सफर; प्रीति मस्के साइकिल चलाकर श्रीनगर से कन्याकुमारी पहुंचीं

11 दिन, 12 राज्य और 3676 KM का सफर; प्रीति मस्के साइकिल चलाकर श्रीनगर से कन्याकुमारी पहुंचीं

प्रीति मस्के दो बच्चों की मां हैं. पिछले साल उन्होंने गुजरात से अरुणाचल तक साइकिल चलाकर रिकॉर्ड बनाया था.

भारत की पहली महिला सोलो साइकिलिस्ट प्रीति मस्के शुक्रवार को 12 राज्यों में लगभग 3676 किलोमीटर की दूरी केवल 11 दिनों में तय कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. वह साइकिल से जम्मू-कश्मीर के श्नीनगर से कन्याकुमारी पहुंचीं. अंगदान के नेक कार्य के लिए जागरूकता के प्रसार के लिए यह यात्रा पूरी करने के बाद मस्के ने कहा कि विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों से गुजरी यह यात्रा कठिन ही नहीं, बेहद चुनौतीपूर्ण थी.

वह करीब 6.25 बजे स्वामी विवेकानंद और तिरुवल्लुवर के जुड़वां स्मारकों पर पहुंची. उनके ‘क्रू चीफ’ आनंद कंसल बताया, ‘प्रीति मस्के श्रीनगर से कन्याकुमारी तक लगभग 11 दिनों में 3,676 किलोमीटर की दूरी तय करके एक नया ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाने का प्रयास कर रही हैं. वह दिन में लगभग 19-20 घंटे लगातार साइकिल चलाती हैं. वह कम से कम विश्राम करती हैं और एक दिन में तीन घंटे से अधिक की नींद नहीं लेतीं.’

यह भी पढ़ें-त्रिपुरा में BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत रिजल्ट से पहले बिप्लब देब का बड़ा दावा

12 फरवरी को श्रीनगर के लाल चौक से शुरू की यात्रा

कंसल ने बताया कि पुणे की 46 वर्षीय प्रीति ने 12 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक के क्लॉक टॉवर से यात्रा शुरू की. इस सबसे तेज महिला साइकिल चालक ने 12 राज्यों – जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु को पार करने में 11 दिन, 22 घंटे और 21 मिनट का समय लिया.

नया ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाने का प्रयास कर रहीं मस्के

उन्होंने बताया, ‘वर्ल्ड अल्ट्रा साइक्लिंग एसोसिएशन’ (डब्ल्यूयूसीए) के माध्यम से ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के अधिकारियों को सभी प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं. उसी पर कदम उठाया जाएगा और एक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.’ वह ‘रीबर्थ फाउंडेशन’ के लिए अंगदान के प्रति जागरुकता के लिए कार्य कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-बोम्मई बोल रहे सफेद झूठ, BJP के भ्रष्टाचार को छिपा रहे- सिद्धरमैया का बड़ा आरोप

पिछले साल की थी 4000 KM की यात्रा

पिछले साल नवंबर में प्रीति मस्के ने 14 दिन में अपनी करीब 4000 किलोमीटर की यात्रा की थी. वह साइकिल चालकर गुजरात से अरुणाचल प्रदेश पहुंची थीं. इससे करीब एक महीने पहले उन्होंने 55 घंटे में साइकिल से लेह से मनाली तक का सफर तय किया था. प्रीति मस्के दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने साल 2017 में साइकिलिंग करना शुरू किया. इसके बाद साइकिलिंग के जरिए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. (भाषा इनपुट के साथ)