5 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन, रामदेव पर केस दर्ज
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और 1999 में करगिल युद्ध के मुख्य सूत्रधार रहे जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार को एक लाइलाज बीमारी से वर्षों तक जूझने के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं के लिए कुछ भी […]
5 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन, रामदेव पर केस दर्ज
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और 1999 में करगिल युद्ध के मुख्य सूत्रधार रहे जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार को एक लाइलाज बीमारी से वर्षों तक जूझने के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है और हर लक्ष्य तब आसान हो जाता है जब उन्हें सामर्थ्य, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सुविधाओं और संसाधनों की ताकत का अहसास होता है. अमेरिकी सेना ने अटलांटिक महासागर में चीन के एक संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को मार गिराया है और इसके मलबे से सभी उपकरण बरामद करने का अभियान शुरू किया है. मुंबई पुलिस ने नशे की हालत में पत्नी को कथित रूप से पीटने और अपशब्द कहने के आरोप में भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. असम पुलिस ने लगातार तीसरे दिन राज्य में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी और गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या रविवार को बढ़कर 2,278 हो गई. यहां पढ़ें 5 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें
LIVE NEWS & UPDATES
-
राजस्थान: बीकानेर में 3 ईरानी युवक गिरफ्तार, 10 लाख की करेंसी बरामद
राजस्थान के बीकानेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 ईरानी युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके कब्जे से 8 अलग-अलग देशों की लगभग 10 लाख रुपए की करेंसी मिली है. इनके पास से मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. ये तीनों युवक बीकानेर के एक होटल में ठहरे हुए थे.
-
सुप्रीम कोर्ट के 5 नवनियुक्त जज कल लेंगे शपथ
सुप्रीम कोर्ट में नवनियुक्त 5 नए जजों को कल यानी सोमवार को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ शपथ दिलाएंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने इनकी नियुक्ति की सिफारिश की थी जिस पर राष्ट्रपति ने 4 फरवरी को मुहर लगाई.
-
मथुरा: शाही ईदगाह पर विधुत विभाग ने छापा मारा
मथुरा में शाही ईदगाह पर विधुत विभाग ने छापा मारा है. यहां अवैध तरीके से लाइट चलाई जा रही थी. एसडीओ ने विधुत चोरी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की. शाही ईदगाह के सचिव तनवीर अहमद के खिलाफ विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
-
आगरा पुलिस ने पकड़े तीन दर्जन से अधिक बांग्लादेशी
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक बांग्लादेशियों को पकड़ है. ये सभी बांग्लादेशी आवास विकास कालोनी सेक्टर-14 में खाली पड़ी जमीन पर झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि पुलिस को शहर में बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध तरीके से रहने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश करनी शुरू कर दी. रविवार की सुबह पुलिस को बांग्लादेशी नागरिकों की सही लोकेशन मिली.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 15 पुरुष, 13 महिलाएं और12 बच्चों सहित कुल 40 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े.
-
नगालैंड चुनाव: कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
कांग्रेस ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने चार उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने कोहिमा शहर से मेशेनलो काठ, मोकोकचुंग शहर से एलेम जोंगशी, भंडारी से चेनिथुंग हम्त्सोए और नोकलाक से पी. मुलंग को मैदान में उतारा है.
-
UP: अडानी GMR का स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर निरस्त
अडानी ग्रुप को यूपी में बड़ा झटका लगा है. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अडानी जीएमआर के स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर को निरस्त कर दिया है. अडानी ग्रुप ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए जो न्यूनतम धनराशि रखी थी, वह भी वर्तमान में आ रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर की तुलना में लगभग 4000 रुपए ज्यादा थी.
-
केरल: असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाया अभियान, 2500 से ज्यादा गिरफ्तार
केरल पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए रविवार को पूरे राज्य से 2500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बयान में बताया कि केरल में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के तहत पूरे राज्य से 2,507 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य के पुलिस प्रमुख कार्यालय ने बताया कि चार फरवरी से जारी 3,501 स्थानों पर छापेमारी और कुल 1,673 प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह गिरफ्तारी की गई है.
-
अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगे आरोपों की जांच हो, SC को भेजी गई पत्र याचिका
अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच कराए जाने में मांग की गई है. वकील एन राजारमन ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र याचिका भेजी है. निवेशकों और सार्वजनिक उपक्रमों को हुए नुकसान के मामले में जांच की मांग की गई है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को भेजी गई पत्र याचिका में अदालत से मामले में स्वतः संज्ञान लेने को कहा गया है.
-
नोटबंदी पर फैसले की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
केंद्र सरकार के 2016 के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराए जाने संबंधी निर्णय की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में रविवार को एक पुनर्विचार याचिका दायर की गई. पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने दो जनवरी को 4:1 के बहुमत के फैसले में नोटबंदी के फैसले पर अपनी मुहर लगाते हुए कहा था कि 1000 रुपए और 500 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की निर्णय प्रक्रिया न तो त्रुटिपूर्ण थी और न ही जल्दबाजी में लिया गया फैसला. पुनर्विचार याचिका वकील एम एल शर्मा द्वारा दायर की गई है, जो उन 58 याचिकाकर्ताओं में से एक थे, जिन्होंने आठ नवंबर, 2016 को घोषित नोटबंदी को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था.
-
कल लखनऊ में कांग्रेस की पैदल यात्रा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी कल लखनऊ में पैदल यात्रा निकालेंगे. केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस की पैदल यात्रा निकलेगी. LIC व अन्य वित्तीय संस्थानों के बाजार मूल्य खोने को लेकर यूपी कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. कल दोपहर 12:30 राजधानी लखनऊ में कांग्रेस का पैदल मार्च होगा. बेगम हजरत महल पार्क से LIC ऑफिस हजरतगंज तक पैदल मार्च निकाला जाएगा
-
बिहार: NIA की छापेमारी, मोतिहारी से 2 की गिरफ्तारी
NIA ने पटना के फुलवारीशरीफ में PFI मामले में कई छापेमारी की और मोतिहारी से 2 आरोपियों तनवीर रजा और मो.आबिद को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए हथियारों और गोला-बारूद का इंतजाम किया था.
-
अडानी मामले पर कल सड़क से संसद तक प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
अडानी मामले को लेकर कांग्रेस कल यानी 6 फरवरी को सड़क से संसद तक प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने संसद से सड़क तक आंदोलन करने का रूपरेखा तैयार की है, जिसके तहत 6 फरवरी को जीवन बीमा निगम (एलआईसी) दफ्तरों और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखाओं के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.
-
असम: बाल विवाह से जुड़े मामलों में अब तक 2278 गिरफ्तार
असम पुलिस ने अब तक राज्यभर में बाल विवाह से जुड़े मामलों में 2278 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4074 मामले दर्ज किए हैं. विश्वनाथ में 139, बारपेटा में 130, धुबरी में 126, बक्सा में 123, बोंगईगांव में 117, नगांव में 101, कोकराझार में 94, कामरूप में 85, गोलपारा और उदलगुरी जिले में 84-84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
-
मौत स्वीकार लेकिन इस जन्म में BJP में शामिल नहीं हो सकता: उपेंद कुशवाह
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उन्हें मौत स्वीकार है लेकिन वो बीजेपी में इस जन्म में शामिल नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि पार्टी बचाने की मुहीम में हम काफी टाइम से लगे हुए हैं. हमारी चिंता का विषय है कि कैसे ये पार्टी बचेगी. मुख्यमंत्री जी ध्यान नहीं दे रहे हैं. अब हमने सोचा कि हम अपने कार्यकर्ताओ से बात करेंगे कि कैसे पार्टी बचाई जाए. हमने बैठक बुलाई है. पार्टी मेरे ऊपर कार्रवाई करे या नहीं ये पार्टी के ऊपर है. हम तो पार्टी के लिए ही कर रहे हैं जो कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी के पास सही बात नहीं जा रही है या वो सुनना नहीं चाहते. पार्टी बर्बादी की तरफ जा रही है.
-
रामचरितमानस से शिकायत नहीं है लेकिन जो गलत है वह गलत है: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि मैं आज भी प्रत्येक दिन सुबह एक घंटा भजन सुनता हूं. योगी जी को तो सारे भजन याद होंगे उन्हें सुनने की जरूरत नहीं है, उन्हें भजन सुनने का समय भी नहीं मिलता होगा. रामचरितमानस से किसी को शिकायत नहीं है लेकिन जो गलत है वह गलत है.
-
UCC पर रहमानी का बयान- पर्सनल लॉ बोर्ड महिलाओं के हक के लिए संजीदा
मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की मीटिंग के बाद सचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कहा कि देश में विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोग हैं. विभिन्न कल्चर से संबंध रखने वाले लोग हैं. हमको विरोध प्रदर्शन करने का हक है. हम दूसरे माध्यमों से अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे. अगर बात नहीं सुनी गई तो विरोध प्रदर्शन होगा. कानून के दायरे में रहते हुए विरोध प्रदर्शन होगा. पर्सनल ला बोर्ड महिलाओं के हक के लिए काम करता है. पर्सनल लॉ बोर्ड ने निकाह नामा महिलाओं के लिए बनाया. महिलाओं को जायदाद में हक देना चाहिए. पर्सनल लॉ बोर्ड महिलाओं के हक को लेकर संजीदा है.
-
UP: बरेली पुलिस ने 120 गौतस्करों को गिरफ्तार किया
बरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 120 गौतस्करों को गिरफ्तार किया है. गौकशी करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में गौतस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है, पुलिस को बड़ी मात्रा में गौमांस और गाय काटने के औजार भी मिले हैं.
-
दिल्ली: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज, रामचरितमानस पर दिया था बयान
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली के पश्चिम विहार थाने में महादेव सेना के अध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया है. उनके खिलाफ रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
-
आजादी के 75 साल बाद में देश में कई जगह पीने का पानी और बिजली नहीं: KCR
महाराष्ट्र के नांदेड में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद भी आज देश में कई जगह न पीने को पानी, न सिंचाई के लिए पानी और न ही बिजली मिलती है. यह दुख की बात है कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
-
राजस्थान CM अशोक गहलोत का दिल्ली दौरा रद्द
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज का दिल्ली दौरा रद्द हो गया है.
-
राजस्थान: श्रीगंगानहर में आर्मी के हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी
राजस्थान के श्रीगंगानगर के सादुलशहर के मन्नीवाली में आर्मी के हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. हॉट एयर बैलून बठिंडा की तरफ जा रहा था. लैंडिंग का कारण गैस खत्म होना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंचे सैन्य अधिकारियों ने बैलून को टेकओवर किया.
-
हिमाचल के चंबा में भूस्खलन, पुल गिरने से हाईवे का ट्रैफिक प्रभावित
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूस्खलन की घटना के कारण पुल गिरने के बाद चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. घटना जिले के बाहरी इलाके भरमौर गांव के लूना इलाके की है.
-
समान नागरिक संहिता पर चर्चा के लिए मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की लखनऊ में बैठक
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) समान नागरिक संहिता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए रविवार को लखनऊ में बैठक कर रहा है. एआईएमपीएलबी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने संवाददाताओं से कहा, हम बोर्ड की कार्य समिति की एक बैठक कर रहे हैं. हम समान नागरिक संहिता पर चर्चा करेंगे कि क्या इसे एक ऐसे देश में लागू करना मुनासिब है जहां विभिन्न जाति धर्म के लोग रहते हैं.
-
त्रिपुरा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र
तृणमूल कांग्रेस ने आगामी त्रिपुरा चुनावों के लिए टीएमसी त्रिपुरा प्रभारी राजीव बनर्जी, राज्य टीएमसी अध्यक्ष पीजूष कांति बिस्वास और पार्टी सांसद सुष्मिता देव की उपस्थिति में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया.
-
जयपुर महाखेल में शामिल होने वाले खिलाड़ी को बधाई- PM
पीएम मोदी ने कहा, 'जयपुर महाखेल में मेडल जीतने वाले और इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी, कोच और उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई. आप सब जयपुर के खेल मैदान में केवल खेलने के लिए न उतरें, आप जीतने के लिए भी उतरें और सीखने के लिए भी उतरें.'
-
अडानी के मुद्दे की वजह से भारत की छवि दांव पर- मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि अडाणी के मुद्दे की वजह से भारत की छवि दांव पर लगी है और हर कोई इसको लेकर चिंतित है, लेकिन सरकार इसे बहुत हल्के में ले रही है. उन्होंने कहा कि अडानी मामले का भारतीय अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालीन प्रभाव पड़ेगा और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इस देश के लोगों को भरोसे में नहीं ले रही है.
-
बलूचिस्तान के क्वेटा की चेकपोस्ट के पास धमाका
बलूचिस्तान के क्वेटा में एफसी चेकप्वाइंट के पास आज बड़ा धमाका हुआ है. हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है.
-
चीन के लिंक वाले 138 सट्टेबाजी और 94 लोन ऐप्स पर बैन, केंद्र का एक्शन
गृह मंत्रालय के संचार पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने तत्काल और आपातकालीन आधार पर चीनी लिंक वाले 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को प्रतिबंधित और ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की है.
-
संसद के दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं की कल रणनीति बैठक
संसद के दोनों सदनों (राज्य सभा और लोकसभा) में सभी विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं की रणनीति बैठक कल सुबह 9:30 बजे संसद में होगी. रणनीति बैठक के बाद विपक्षी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे.
-
असम सरकार मुस्लिम विरोधी, उसने कितने स्कूल खोले- असदुद्दीन ओवैसी
बाल विवाह के खिलाफ असम सरकार के एक्शन पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'पिछले 6 साल से वहां बीजेपी की सरकार है. उन्होंने इसके बारे में क्या किया? यह उनकी असफलता है. उन्होंने कितने स्कूल खोले? जब वे कार्रवाई कर रहे हैं, तो वे उन लड़कियों के बारे में क्या करेंगे जिनकी शादी हो चुकी है? असम सरकार मुस्लिम विरोधी है, पक्षपाती है.'
-
पीएम शरीफ ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर
पाकिस्तान आज 'कश्मीर एकजुटता दिवस' मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर भारत के खिलाफ जहर उगला है. पीएम शरीफ ने कहा है कि आज पूरा पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों और बहनों के प्रति अपनी अटूट एकजुटता और समर्थन व्यक्त करने के लिए एक साथ आया है. आज़ाद जम्मू और कश्मीर (AJK) के लोग भारत से आजादी के अपने सपने को साकार करने के लिए अथक संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने अपने बलिदान से आजादी की मशाल को जलाए रखा है. यह मेरा विश्वास है कि उनके सपने जल्द ही साकार होंगे.
-
बेंगलुरु में पशु वध और मांस बिक्री पर बैन
बेंगलुरु में बीबीएमपी ने अपने सार्वजनिक नोटिस में कहा कि येलहांका वायु सेना केंद्र के 10 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी खाद्य पदार्थों को परोसने और बेचने पर प्रतिबंध रहेगा.बीबीएमपी ने कहा, इस नोटिस के माध्यम से वायु सेना स्टेशन, येलहांका के 10 किलोमीटर के दायरे में 30 जनवरी से 20 फरवरी तक आम जनता और मांस स्टाल, मांसाहारी होटल और रेस्तरां के मालिकों को सभी मांस/मुर्गा/मछली की दुकानों को बंद रखने और मांसाहारी व्यंजन परोसने/बिक्री पर प्रतिबंध के लिए सूचित किया जाता है.
-
हैदराबाद से पकड़े गए आतंकियों पर UAPA के तहत केस दर्ज
एनआईए ने अक्टूबर 2022 में हैदराबाद में आतंकी साजिश रच रहे अब्दुल जाहिद समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. अब एनआईए ने इनके खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की है. आतंकी जाहिद लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था. इन लोगों ने हैदराबाद में बड़े आतंकी हमले की साजिश थी.
-
बिना नियम बनाए कार्रवाई कर रही असम सरकार- AIUDF
आल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने आरोप लगाया कि असम सरकार आवश्यक नियम बनाए बिना ही बाल विवाह निषेध अधिनियम (पीसीएमए) के प्रावधानों के तहत बाल विवाह पर कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार पर उन एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने पर सवाल उठाया, जिन पर बाल अधिकारों की रक्षा का जिम्मा है. पुलिस ने शुक्रवार से बाल विवाह पर कार्रवाई करते हुए ऐसे मामलों के खिलाफ दर्ज 4074 प्राथमिकी के आधार पर अब तक 2258 लोगों को गिरफ्तार किया है.
-
इटावा लायन सफारी की शेरनी के नवजात शावक की मौत
उत्तर प्रदेश की इटावा लायन सफारी में पांच दिन पहले जन्मे शेरनी जेसिका के नवजात शावक की मौत हो गई है. इटावा लायन सफारी के उपनिदेशक ए के सिंह ने बताया कि शेरनी जेसिका ने एक फरवरी को एक शावक को जन्म दिया था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई. उन्होंने कहा कि शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी.
-
असम में पहली पूर्वोत्तर हाफ मैराथन का आयोजन
पूर्वोत्तर में खेल गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से असम में पहली पूर्वोत्तर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया.
#WATCH | Assam: The first Northeast Half Marathon was organized by the NF Railway (Northeast Frontier Railway) in a bid to empower sports activities in the Northeast, today in Guwahati. MoS Sports Nisith Pramanik & other dignitaries flagged off the half marathon. pic.twitter.com/5AfX8nC0x5
— ANI (@ANI) February 5, 2023
-
नागांव जिले में प्रतिबंधित कफ सिरप के 5 कार्टन बरामद
असम के नागांव जिले में बीती रात एक कूरियर सेवा से प्रतिबंधित कफ सिरप के 5 कार्टन बरामद हुए. इस मामले में सरीफुल इस्लाम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा ने बताया कि हमने उस आदमी को पकड़ लिया, जब वह वर्जित ड्रग्स लेने के लिए कूरियर सर्विस पर गया था.
-
MP में PFI के तीन सदस्य गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपियों की पहचान गुलाम रसूल शाह, गुलाम नबी और परवेज खान के रूप में की गई है. पहले 2 लोगों को भोपाल से और तीसरे को औरंगाबाद जेल (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया है.
-
बागेश्वर बाबा के समर्थन में आज सनातन धर्म संसद
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आज दिल्ली में सनातन धर्म संसद बुलाई गई है. जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से शुरू कार्यक्रम होगा. सभी हिंदू संगठनों से धर्म संसद में शामिल होने की अपील की है.
-
AMU में युवक को मारी गोली
उत्तर प्रदेश मेंअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आर्म हॉल में शुक्रवार रात अमरोहा के रहने वाले युवक मोहम्मद फैजान को गोली मार दी गई. इसके बाद बदमाश वहां से भाग गया. शोर शराबे के बाद छात्र घायल युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Published On - Feb 05,2023 7:21 AM