आज की ताजा खबर LIVE: बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की शुरुआत, PM मोदी ने किया उद्घाटन

आज की ताजा खबर LIVE: बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की शुरुआत, PM मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत की द्विवार्षिक एयरोस्पेस प्रदर्शनी- ‘एयरो इंडिया‘ का उद्घाटन करेंगे. ‘एयरो इंडिया’ सैन्य विमानों, हेलीकाप्टरों, रक्षा उपकरणों और नये युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए देश को एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित करेगा. जी-20 की भारत की अध्यक्षता के तहत इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रथम डिजिटल […]

आज की ताजा खबर LIVE: बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की शुरुआत, PM मोदी ने किया उद्घाटन

TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 13, 2023 | 9:35 AM

आज की ताजा खबर LIVE: बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की शुरुआत, PM मोदी ने किया उद्घाटन
आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 13 Feb 2023 09:17 AM (IST)

    CM योगी ने DEWG की बैठक से पहले प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह (DEWG) की बैठक से पहले प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.

  • 13 Feb 2023 09:09 AM (IST)

    दिल्ली: रामारोड इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग अभी तक नहीं बुझी

    दिल्ली अग्निशमन सेवा के डीओ अशोक कुमार जायसवाल ने कहा, ‘हमें गलत सूचना मिली थी आग करमपूरा में नहीं रामारोड इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगी है. आग को फैलने से रोका गया है, लेकिन अब तक आग बुझी नहीं है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने का काम जारी है.’

  • 13 Feb 2023 08:49 AM (IST)

    तीन तलाक देकर भाग रहा था ब्रिटेन, दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

    दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से एक 40 साल के डॉक्टर को अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया. वह ब्रिटेन जा रहा था. उनकी पत्नी ने इसी महीने कल्याणपुरी में शिकायत दर्ज कराई थी. तीन तलाक की घटना 13 अक्टूबर 2022 को हुई.

  • 13 Feb 2023 08:44 AM (IST)

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया हैं. दरअसल, विपक्ष गौतम अडानी, चीन, महंगाई समते तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं.

  • 13 Feb 2023 08:25 AM (IST)

    अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप की झटके, तीव्रत 4.3 मापी गई

    अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है. भूकंप आज सुबह 6:47 मिनट पर फैजाबाद में आया है. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है.

  • 13 Feb 2023 08:22 AM (IST)

    दिल्ली के करमपुरा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

    दिल्ली के करमपुरा इलाके में मोती नगर थाने के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम चल रहा है.

  • 13 Feb 2023 08:20 AM (IST)

    न्यूजीलैंड में चक्रवात गेब्रियल का तांडव, 58000 घरों में बिजली गुल

    न्यूजीलैंड के ऊपरी उत्तरी द्वीप में सोमवार को लगभग 58,000 घरों में बिजली गुल हो गई क्योंकि चक्रवात गेब्रियल से ऑकलैंड और उसके आस-पास के क्षेत्रों में तेज हवाएं, भारी बारिश हो रही है. गेब्रियल को तस्मान सागर में नॉरफ़ॉक द्वीप के ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र को पार कर लिया.

  • 13 Feb 2023 08:16 AM (IST)

    नकल विरोधी कानून के तहत उत्तराखंड में दर्ज हुआ पहला मुकदमा

    नकल विरोधी कानून के तहत उत्तराखंड में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है. पटवारी परीक्षा लीक होने की अफवाह के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. उत्तरकाशी में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों समेत अरुण कुमार व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

  • 13 Feb 2023 08:13 AM (IST)

    CJI चंद्रचूड़ दो जजों को आज दिलाएंगे शपथ

    भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ आज दो नए न्यायाधीशों न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार को शपथ दिलाएंगे. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त होने से पहले न्यायमूर्ति बिंदल इलाहबाद उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश थे, जबकि न्यायमूर्ति कुमार गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे.

  • 13 Feb 2023 08:11 AM (IST)

    जजों के नाम को मंजूरी में देरी का मामला, SC में आज सुनवाई

    सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की ओर से अनुशंसित नामों को मंजूरी देने में केंद्र की कथित देरी के मुद्दे पर दायर दो याचिकाओं पर शीर्ष अदालत में आज सुनवाई होगी. न्यायमूर्ति एस के कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने तीन फरवरी को मामले की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिशों को मंजूरी देने में देरी पर नाराजगी जताते हुए इसे 'बेहद गंभीर मुद्दा' बताया था.

  • 13 Feb 2023 08:10 AM (IST)

    त्रिपुरा चुनाव: बांग्लादेश से सटी सीमा समेत सीमाएं आज सील होंगी

    त्रिपुरा में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और अंतरराज्यीय सीमाओं को आज से सील किया जाएगा. एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होगा. त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव ने कहा, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और असम तथा मिजोरम से लगी अंतरराज्यीय सीमाओं को सोमवार से सील किया जाएगा.

  • 13 Feb 2023 08:09 AM (IST)

    IT मंत्रालय आज DEWG की पहली बैठक लखनऊ में करेगा

    जी-20 की भारत की अध्यक्षता के तहत इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रथम डिजिटल इकोनामी वर्किंग ग्रुप (डीईडब्लूजी) की बैठक आज से 15 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित करने जा रहा है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, तीन दिवसीय डीईडब्लूजी बैठक सोमवार को शुरू होगी जिसमें कई कार्यशालाएं, परिचर्चा आदि होंगी और उन विषयों पर कार्यक्रम होंगे जो डीईडब्लूजी के एजेंटा को पूरा करते हों.

  • 13 Feb 2023 08:07 AM (IST)

    PM मोदी करेंगे आज 'एयरो इंडिया' का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत की द्विवार्षिक एयरोस्पेस प्रदर्शनी- 'एयरो इंडिया' का उद्घाटन करेंगे. 'एयरो इंडिया' सैन्य विमानों, हेलीकाप्टरों, रक्षा उपकरणों और नये युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए देश को एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित करेगा. अधिकारियों के मुताबिक बेंगलुरु के बाहरी इलाके में वायुसेना के यालहंका सैन्य अड्डे के परिसर में पांच-दिवसीय इस प्रदर्शनी में 809 रक्षा कंपनियों के अलावा 98 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत की द्विवार्षिक एयरोस्पेस प्रदर्शनी- 'एयरो इंडिया' का उद्घाटन करेंगे. 'एयरो इंडिया' सैन्य विमानों, हेलीकाप्टरों, रक्षा उपकरणों और नये युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए देश को एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित करेगा. जी-20 की भारत की अध्यक्षता के तहत इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रथम डिजिटल इकोनामी वर्किंग ग्रुप (DEWG) की बैठक आज से 15 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित करने जा रहा है. त्रिपुरा में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और अंतरराज्यीय सीमाओं को आज सील किया जाएगा. देश और विदेश की हर छोटी-बड़ी खबर के अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Published On - Feb 13,2023 8:06 AM