इन देशों से भारत आ रहे हैं तो पढ़ लें नए नियम, कोविड को लेकर हुए ये बदलाव
पिछले कुछ हफ्तों में इन देशों में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. वहीं, भारत में प्रतिदिन 100 से भी कम कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
दुनियाभर में अब कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं. इसलिए भारत सरकार ने छह देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए ‘हवाई सुविधा’ फॉर्म अपलोड करने के नियम को भी हटा दिया है. साथ ही अब बोर्डिंग से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट भी नहीं करवानी पड़ेगी. भारत सरकार ने चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान से भारत आने वाले यात्रियों को कोरोना की जांच रिपोर्ट और ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को अपलोड करने के नियम से राहत दे दी है.
हालांकि, कुछ नियमों को नहीं हटाया गया है. बता दें कि एक महीने पहले केंद्र सरकार ने चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर ये नियम लागू किया था. आइए जानते हैं इससे जुड़े बड़े अपडेट्स…
- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में लिखा कि यात्रा से 72 घंटे से अधिक पुराना जांच रिपोर्ट मान्य नहीं होगी.
- वहीं, चीन समेत छह देशों से भारत आने वाले यात्रियों को कोरोना की जांच रिपोर्ट और ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को अपलोड करने के नियमों को हटा दिया गया है.
- हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर कहा कि दो फीसदी यात्रियों की होने की वाली रेंडम टेस्टिंग जारी रहेगी. संशोधित गाइडलाइन आज 11 बजे से लागू हो जाएगी.
- केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा गया है कि पिछले कुछ हफ्तों में इन देशों में कोरोनावायरस के मामलों में भारी गिरावट के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 28 दिनों में कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं उसकी तुलना में पिछले 28 दिनों में नए संक्रमणों में 89 फीसदी की गिरावट देखी गई.
- चाइना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी विज्ञानी वू जुनयू ने हाल ही में कहा कि निकट भविष्य में चीन में बड़े पैमाने पर कोरोना के मामले आने की बहुत कम संभावना है.
- भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. प्रतिदिन 100 से भी कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं. रविवार को देश में कोरोना के 124 नए सामने आए थे. इसके साथ भारत में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,843 हो गई है. कोरोना से मौतों की संख्या 5,30,750 थी.
- चीन ने जब से जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म किया, तब से वहां कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ. दिसंबर में भारत ने कोरोना के बढ़ते मामलों की संभावना से निपटने के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी थी.