हिंदुस्तान का दिखेगा दम, PM थोड़ी देर में करेंगे ‘एयरो इंडिया 2023’ का उद्घाटन

हिंदुस्तान का दिखेगा दम, PM थोड़ी देर में करेंगे ‘एयरो इंडिया 2023’ का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एशिया के सबसे बड़े एयरो शो 'एयरो इंडिया 2023' का उद्घाटन करेंगे. इस एयर शो में विमानन के क्षेत्र में भारत के विकास और इसकी रक्षा क्षमताओं को दर्शाया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) का उद्घाटन करेंगे. 14वें एयरो इंडिया शो में प्रचंड-तेजस समेत कई जेट उड़ान भरेंगे. इस एयर शो में विमानन के क्षेत्र में भारत के विकास और इसकी रक्षा क्षमताओं को दर्शाया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बेंगलुरु में यह अब तक का सबसे बड़ा एयर शो है.

इस कार्यक्रम में 98 देशों के प्रतिभागियों, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों और 29 देशों के वायुसेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय मूल के उपकरण निर्माताओं की ओर से 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है. इसमें 809 रक्षा कंपनियों और स्टार्टअप तकनीकी में तरक्की और विमानन और रक्षा क्षेत्रों में विकास का प्रदर्शन करेंगे.

दुनिया देखेगी भारत की ताकत

एयरो शो के दौरान विभिन्न भारतीय और विदेशी रक्षा कंपनियों के बीच 75,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाले 251 एग्रीमेंटों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है. येलहंका स्थित वायुसेना अड्डे में इस पांच दिवसीय एयरोस्पेस और रक्षा शो में एचएएल की ओर से 15 हेलीकॉप्टर की मदद से ‘आत्मनिर्भर फॉर्मेशन उड़ान’ का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के सभी प्रकार, प्रचंड हल्के युद्धक हेलीकॉप्टर और हल्के यूटिलिटी हेलीकॉप्टर शामिल होंगे.

तेजस

देश में विकसित फुल स्केल LCA तेजस विमान इस शो का सबसे आकर्षण का केन्द्र होगा. LCA तेजस एक सिंगल-इंजन वाला हल्का, अत्यधिक चुस्त और मल्टी-रोल सुपरसोनिक फाइटर है. 2024 में इसे भारतीय सेना में शामिल किया जा सकता है.

Lca Tejas

तेजस

‘प्रचंड’ हेलीकॉप्टर

एयरो इंडिया शो भारत में निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ उड़ान भरेगा. एयरो शो में सेना के वरिष्ठ अधिकारी इस हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. एलसीएच (LCH) को पिछले साल रक्षा बलों में शामिल किया गया था.

कॉम्बैट एयरक्राफ्ट

पांचवीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, LCA Mark2 और नेवल ट्विन इंजन डेक-आधारित फाइटर जेट सहित भारत के भविष्य के स्वदेशी विमानों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे. सभी एयरक्राफ्ट डेवलपमेंट के स्टेज में है.

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एयर-लॉन्च संस्करण के मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा.

सुपरसोनिक ट्रेनर विमान

एयरो इंडिया शो में एचएलएफटी-42 फुल-स्केल मॉडल नाम के सुपरसोनिक ट्रेनर विमान का प्रदर्शन किया जाएगा. भगवान हनुमान के पूंछ पर मॉडल विमान को विकसित करने और आधुनिक लड़ाकू ट्रेनर विमान के रूप में पेश करने की योजना है.

जेटपैक

एक भारतीय स्टार्ट-अप द्वारा विकसित किए जा रहे जेटपैक पहने एक सैनिक के मॉडल का उद्घाटन किया जाएगा. इंडियन आर्मी ने उत्तरी सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए 48 जेटपैक खरीदने का टेंडर जारी किया है.

भारत बेंगलुरु में अपना विमान बनाएगा- बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब बेंगलुरु में भारत अपना विमान निर्मित कर सकेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह इसे हकीकत में तब्दील करने के लिए विश्व में इस कारोबार से जुड़े लोगों से बात कर रहे हैं. बोम्मई ने यहां एयरो इंडिया शो की पूर्व संध्या पर कहा, ‘बेंगलुरु विमान के लिए जरूरी सभी कलपुर्जे निर्मित करता है। वह दिन दूर नहीं जब हम अपने देश में ही, वह भी बेंगलुरु में विमान निर्मित कर सकेंगे.’

अमेरिका ने भेजा सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल

भारत में अमेरिका की प्रभारी राजदूत एलिजाबेथ जोन्स ने रविवार को कहा कि एयरो इंडिया-2023 में उनके देश का प्रतिनिधिमंडल प्रमुख विमानन प्रदर्शनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है. जोन्स ने बताया कि भारत और अमेरिका एक आजाद, खुला और लचीला भारत-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण भागीदार हैं जहां लोकतंत्र फल-फूल सकता है. जोन्स के अनुसार, भारत जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य में सुधार, साइबर चुनौतियों से निपटने और स्थायी आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण से लेकर विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए अमेरिका का अहम भागीदार है. (भाषा से इनपुट के साथ)