आज की ताजा खबर Live: BJP के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से 15 जून को बात करेंगे नड्डा
मुंबई के झावेरी बाजार इलाके की एक 5 मंजिला इमारत में आग लगने की खबर है. फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं. वहीं दूसरी ओर केरल में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला ने महज़ के लिए मेहरम के बिना […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
BJP के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से 15 जून को बात करेंगे नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 जून को शाम 04.50 पर बीजेपी के सभी लोक सभा और राज्य सभा सांसदों के साथ देशभर में चल रहे ‘महाजनसंपर्क अभियान’ पर चर्चा करेंगें. ये बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगी. इस समीक्षा चर्चा के जरिए बीजेपी आलाकमान इस अभियान को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं के रूख, मूड, रिस्पांस और फीडबैक लेगा.
-
AIADMK के पूर्व सांसद वी मैत्रेयन बीजेपी में हुए शामिल
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) से पिछले साल निष्कासित किए गए राज्यसभा के पूर्व सदस्य वी मैत्रेयन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में उन्होंने यहां पार्टी महासचिव अरुण सिंह और सी टी रवि की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
-
हैदराबाद में पुजारी ने प्रेमिका की हत्या कर शव मंदिर के पीछे मैनहोल में छुपाया
हैदराबाद में एक पुजारी ने अपने प्रेमिका का हत्या कर शव मंदिर के पीछे मैनहोल में दबा दिया. बताया जा रहा है कि शरूरनगर इलाके में स्थित एक मंदिर के पुजारी साई कृष्णा ने अपनी प्रेमिका अप्सरा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि साई कृष्णा और अप्सरा एक दूसरे से प्रेम करते थे, जबकि साई कृष्णा शादीशुदा था, उसका एक बच्चा भी है.
-
महिला पहलवान को लेकर बृजभूषण के घर गई थी दिल्ली पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस एक महिला पहलवान के साथ बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि रिक्रिएशन के लिए दिल्ली पुलिस वहां गई थी.
-
मुंब्रा: पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वाले शख्स की पहचान की
पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वाले की पहचान की. मुंब्रा का राजेश धर्म बदलवाने वाला शख्स है.
-
मुझे बार-बार धमकियां मिल रहीं, सरकार नहीं ले रही एक्शन, राउत ने फडणवीस को लिखा लेटर
संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि मुझे बार-बार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं फिर भी उस मोर्चे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पहले भी मैंने ठाणे के एक गुंडे द्वारा मुझे धमकी देने की शिकायत की थी.
-
गहलोत और उनके बेटे के खिलाफ ED में FIR करवा रहे किरोड़ी लाल मीणा
सांसद किरोडी लाल मीणा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ ईडी में एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं.
-
भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा कनेक्टेड देश है: राजीव चंद्रशेखर
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज पर आईटी मंत्रालय के तरफ से प्रेस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में हम दुनिया के सबसे अनकनेक्टेड देश थे, आज दुनिया के सबसे बड़े कनेक्टेड देश हैं. 2जी के जमाने में हर कंपोनेंट महंगे थे और हैरेसमेंट अलग था. आज 5जी का फास्टेस्ट रोलआउट पूरे देश में हो रहा है. ई सेफ्टी और अकाउंटेबिलिटी फिक्स किया है.
-
गाजियाबाद धर्मांतरण: शाहनवाज खान के बैंक एकाउंट सीज किए गए
गाजियाबाद धर्मांतरण मामले में पुलिस ने आरोपी शाहनवाज खान के बैंक एकाउंट सीज कर दिए हैं. कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट सिर्फ 19 हजार रुपए हैं. ट्रांजेक्शन पर कुछ खास संदिग्ध नहीं मिला है.
-
लखनऊ: पोस्टमार्टम से खुलासा- गला दबाकर हुई नाबालिग की हत्या, फिर लटकाया
लखनऊ में रेप के बाद नाबालिग लड़की की की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया है कि उसकी गला दबाकर हत्या हुई थी. इसके बाद उसे फांसी पर लटकाया गया. गुरुवार को 5 डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया. रेप की पुष्टि नहीं हुई है. आरोपी बाल सुधार गृह भेजा गया है.
-
पवार के बाद संजय राउत को भी मिली धमकी
एनसीपी चीफ शरद पवार के बाद संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत को भी फोन पर धमकी मिली है.
-
दमोह के विवादित स्कूल की जांच करे NIA, बीजेपी नेता ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
दमोह के विवादित स्कूल मामल में बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने NIA जांच की मांग की है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर एनआईए जांच की मांग की है.
-
असम: तेजपुर में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता
असम के तेजपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही.
-
ओडिशा ट्रेन हादसा: अब तक 661 पीड़ितों को दिया गया मुआवजा
ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए ट्रेन हादसे पर दक्षिण पूर्वी रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बताया है कि अब चारों लाइन फिट हैं. चारों पर ट्रेन सुचारू रूप से चल रही हैं. अब तक 661 मामलों में मुआवजा दिया जा चुका है. कुल 22.66 करोड़ रुपए वितरित किए गए. CBI और CRS दोनों की टीमें जांच कर रही हैं.
-
फोन पर की बम की बात, दिल्ली एयरपोर्ट पर शख्स गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर अजीम खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. वो विस्तारा की फ्लाइट से दुबई जा रहा था. एक महिला ने क्रू मेंबर से शिकायत की कि उसने उस शख्स को फोन पर बम की बात करते हुए सुना. उस व्यक्ति को CISF को सौंप दिया गया और फिर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना 7 जून को हुई थी लेकिन जांच के बाद कुछ नहीं मिला.
-
दिल्ली: वैशाली कॉलोनी के अस्पताल में लगी आग, 20 नवजातों को बचाया
नई दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लग गई है. मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां भेजी गईं हैं. सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली फायर सर्विस द्वारा बचा लिया गया है और पास के अस्पतालों में भेज दिया है.
-
3 ट्रेनों की टक्कर नहीं रोक पाए, विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं: ओवैसी
ओडिशा ट्रेन हादसे पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि 288 लोग मर गए, लेकिन कैसे मरे, क्यों मरे, ये किसी को नहीं पता. क्या प्रधानमंत्री के वहां जाने से इंसाफ हो जाएगा. विश्व गुरु और सुपर पावर बनाने की बात करते हैं. 3-3 ट्रेनों की टक्कर आप नहीं रोक पाए.
-
महाराष्ट्र में रची गई थी संजीव जीवा की हत्या की साजिश
संजीव जीवा की हत्या की साजिश महाराष्ट्र में रची गई थी. वहीं पर विजय यादव को हत्या के लिए मोटी रकम देने का वादा दिया गया था. जिसमें से कुछ रकम एडवांस में दी गई थी. उसके बाद विजय यादव महाराष्ट्र से बहराइच आया था. फिर वहां उसको हथियार दिया गया था. उसके बाद विजय बस से लखनऊ पहुंचा था.
-
दिल्ली: त्रिलोकपुरी में फायरिंग, एक शख्स को लगी गोली
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस फायरिंग में एक शख्स को गोली लगी है. पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है.
-
मुंबई में 5 मंजिला इमारत में लगी आग
मुंबई के झावेरी इलाके में 5 मंजिला इमारत में आग लग गई है. इस दौरान इमारत में कई लोग मौजूद थे जिन्हें बाद में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
मुंबई के झावेरी बाजार इलाके की एक 5 मंजिला इमारत में आग लगने की खबर है. फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं. वहीं दूसरी ओर केरल में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला ने महज़ के लिए मेहरम के बिना महिलाओं को समर्पित विशेष उड़ान को लप्पुरम के कारीपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया. दिन भर की हर बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ-
Published On - Jun 09,2023 6:22 AM