आज की ताजा खबर Live: जम्मू-कश्मीरः बारामूला में पुलिस की गिरफ्त से 2 आतंकी हुए फरार
सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग के आरोपों पर आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट में 14 विपक्षी दलों ने याचिका दायर की है. तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष संजय बंदी को करीमनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है. बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
आज की ताजा खबर Live: जम्मू-कश्मीरः बारामूला में पुलिस की गिरफ्त से 2 आतंकी हुए फरार
LIVE NEWS & UPDATES
-
जम्मू-कश्मीरः बारामूला में पुलिस की गिरफ्त से 2 आतंकी हुए फरार
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जेल से एसआईयू पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाए जाने के दौरान 2 आतंकवादी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए. इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है.
-
कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित SC, वकीलों को हाइब्रिड मोड पर सुनवाई का दिया ऑप्शन
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए वकील वर्चुअल रूप से पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं. हमने बढ़ते COVID मामलों पर समाचार पत्रों की रिपोर्ट देखी है. ऐसे में वकील हाइब्रिड मोड का उपयोग कर सकते हैं. यदि आप ऑनलाइन उपस्थित होने का ऑप्शन चुनते हैं, तो हम आपको सुनेंगे.
-
बढ़ते कोरोना मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वकील वर्चुअल रूप से पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं. सीजेआई ने कहा कि हमने बढ़ते कोरोनामामलों पर समाचार पत्रों की रिपोर्ट देखी है. ऐसे में वकील हाइब्रिड मोड का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन उपस्थित होने का ऑप्शन चुनते हैं तो हम आपको सुनेंगे.
-
BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन
अमृतसर के थाना घरिंडा की बीओपी पुलमोरा में देर रात पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आया, जिसपर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की. सर्च ऑपरेशन में 9 पैकेट हैरोइन जब्त की गई है.सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
-
हिंसा को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा
हिंसा को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा हो रहा है. विपक्ष ने स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगाया है.
-
संसद भवन में पीएम मोदी के साथ शाह-नड्डा की बैठक
संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक चल रही है.
-
जानबूझकर कराए गए दंगे- सीएम नीतीश कुमार
बिहार में दंगों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. सीएम नीतीश ने कहा है कि दंगे जानबूझकर कराए गए. सभी अधिकारी जांच में जुटे हैं. कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा.नीतीश ने कहा कि 2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. वह दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं.
-
नड्डा ने ली बंदी संजय की गिरफ्तारी की जानकारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के हैदराबाद प्रमुख रामचंदर राव से बात की है. जेपी नड्डा ने उनसे बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख बंदी संजय की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी ली है.
-
आरक्षण मामला: सुप्रीम कोर्ट ने नागालैंड सरकार को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के लिए 33% आरक्षण के साथ निर्धारित स्थानीय निकाय चुनावों को रद्द करने के नागालैंड सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है और अवमानना की कार्यवाही की मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है.
-
मनी लॉन्ड्रिंग केस में पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं जैकलीन
200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के सिलसिले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं.थोड़ी देर में एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी.
-
कर्नाटक में JDS के पूर्व सांसद ने थामा बीजेपी का हाथ
कर्नाटक में JD (S) ने मांड्या से पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा को बेंगलुरू में पार्टी के राज्य प्रमुख नलिनकुमार कटील की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल किया गया. -
कोझिकोड ट्रेन कांड को अंजाम देने वाला अरेस्ट
कोझिकोड ट्रेन आग की घटना पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले व्यक्ति को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पकड़ा गया है. मैं महाराष्ट्र सरकार, उनकी पुलिस और RPF और NIA को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने उसे इतनी जल्दी पकड़ा.
-
AAP सांसद चड्ढा ने दिया कार्यस्थगन का नोटिस
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने बेमौसम हुई बारिश के कारण ख़राब हुई फसलों के मुद्दे पर चर्चा और किसानों के मुआवज़े के लिए देने की पैकेज की माग पर संसद में कार्यस्थगन का नोटिस दिया.
-
देश में कोरोना के 4435 नए केस दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4435 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23 हजार 91 हो गई है.
-
जेडी (एस) ने पूर्व MP गौड़ा को पार्टी से निकाला
कर्नाटक में जेडी (एस) ने मांड्या से पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. एलआर शिवराम गौड़ा के आज बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद है.
-
अल्ताफ़ बुखारी को मिली Z प्लस सुरक्षा
पूर्व PDP नेता और 'अपनी पार्टी' के अध्यक्ष अल्ताफ़ बुखारी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है. IB की एक रिपोर्ट के बाद बुखारी को सुरक्षा देने का फैसला किया गया है.
-
संसद में अडानी मामले पर आज भी हंगामे का आसार
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच के लिए जेपीसी गठित करने में सरकार की विफलता पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. वहीं, कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने सरकार द्वारा पेगासस जैसे निगरानी उपकरणों की कथित खरीद पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
-
भगवा झंडे का अपमान करने के आरोप में शख्स अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि रामनवमी पर शास्त्री पार्क इलाके में सड़क के किनारे लगाए गए भगवा झंडे का कथित रूप से अपमान करने के लिए एक शख्स के खिलाफ पीएस शास्त्री पार्क में आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
-
50 यात्रियों को लेकर जा रही बस पलटी
अजमेर से 50 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी बस दिल्ली के जोकरी में पलट गई. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों के तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-
झज्जर में सैप्टिक टैंक साफ कर रहे 4 लोगों की मौत
हरियाणा में झज्जर के उपायुक्त शक्ति सिंह ने बताया है कि जाखोड़ा गांव में सैप्टिक टैंक साफ करते हुए 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है. एक व्यक्ति एक मिस्त्री और 2 अन्य मजदूरों के साथ मिलकर अपने घर का सैप्टिक टैंक साफ कर रहे थे. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
-
मंगलुरु में लड़की से बात करने पर युवक को पीटा
कर्नाटक के मंगलुरु में के उजिरे में बस में एक युवती से बात करने पर कल कुछ लोगों ने मोहम्मद जहीर नाम के एक युवक को बस से बाहर खींच लिया और उसके साथ मारपीट की.पुलिस ने बताया कि इस मामले में मोहम्मद जहीर की शिकायत पर नितेश, सचिन, दिनेश और अविनाश नाम के युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
-
नालंदा हिंसा के बाद अब तक 130 अरेस्ट, छापेमारी जारी
नालंदा हिंसा के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने बताया है कि यहां पुलिस सद्भावना यात्रा निकाल रही है. उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित बिहारशरीफ में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी. अब तक 130 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं और छापे मारे जा रहे हैं. सद्भावना यात्रा के माध्यम से स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है.
सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग के आरोपों पर आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट में 14 विपक्षी दलों ने याचिका दायर की है. तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष संजय बंदी को करीमनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है. बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में खलल डालने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने आज पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. माफिया अतीक अहमद के पुराने घर से पुलिस ने एक रजिस्टर और 2 फोन बरामद किए हैं. ये बरामदगी राकेश, नियाज़, अरशद से रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद हुई. सिक्किम एवलांच में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू होगा. देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. देश और विदेश की हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.
Published On - Apr 05,2023 7:40 AM