Telangana News: BRS से सवाल करना नहीं करूंगा बंद, यही असली डर… पुलिस हिरासत से ठीक पहले बोले बंदी संजय कुमार

Telangana News:  BRS से सवाल करना नहीं करूंगा बंद, यही असली डर… पुलिस हिरासत से ठीक पहले बोले बंदी संजय कुमार

Telangana News: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने एक दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से उनकी डिग्री को सार्वजनिक करने की मांग की थी. जिसके बाद अब उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.


Telangana News:तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बंदी ने एक दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री दिखानी की मांग की थी. बंदी संजय कुमार ने मंगलवार की देर रात को एक ट्वीट कर कई वीडियो भी शेयर किए हैं जिसमें पुलिस उनके घर में घुसी हुई है.

पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने से ठीक पहले बीजेपी सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि कहा कि यह सत्ताधारी पार्टी बीआरएस का असली डर है. पहले उन्हें मीडिया से बात करने से रोका और अब मुझे गिरफ्तार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी एकमात्र गलती यह है कि मैंने बीआरएस सरकार से उसके गलत कामों पर सवाल किया है.

यह भी पढ़ें- केसीआर के पास विजन, सार्थक काम किया तेलंगाना सीएम की तारीफ में बोले असदुद्दीन ओवैसी

उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि अगर मुझे जेल भी जाएगी तो भी बीआरएस से सवाल करना बंद नहीं करूंगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बंदी संजय कुमार को माध्यमिक विद्यालय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक में कथित संलिप्तता के लिए नालगोंडा जिले के बोम्माला रामाराम पुलिस थाने ले जाया गया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को तेलंगाना दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वो वंदे भारत सिकंदराबाद से तिरुपति तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा और कई परियोजनाओं का नींव रखेंगे.

बीजेपी नेताओं ने बताया गैरकानूनी ऑपरेशन

तेलंगाना बीजेपी के महासचिव परमेंदर रेड्डी ने पुलिस की कार्रवाई को गैरकानूनी ऑपरेशन करार दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की तेलंगाना यात्रा को प्रभावित करने के लिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं.