भगवान राम का भव्य मंदिर… पर्यटन, किसानों पर फोकस, ऐसा है चुनावी राज्य का बजट- 10 Points

भगवान राम का भव्य मंदिर… पर्यटन, किसानों पर फोकस, ऐसा है चुनावी राज्य का बजट- 10 Points

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज राज्य विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश कर दिया है. खासतौर पर, सीएम ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है, जहां इसी साल चुनाव होने हैं. 10 पॉइंट्स में कर्नाटक बजट की कहानी, सीएम की जुबानी.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को राज्य सरकार का बजट पेश करते हुए चुनावी साल में किसानों को लुभाने के लिए कई घोषणाएं कीं. चुनावी राज्य में बजट के जरिए बोम्मई ने मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश की है. मसलन किसानों को दी जाने वाली मदद राशी को बढ़ाया है. वहीं खासतौर पर हिंदू मतदाताओं के लिए लुभावने ऐलान किए हैं. इसके लिए 1000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. 10 पॉइंट्स में जानें कर्नाटक का पूरा बजट…

  1. बजट में सीएम बोम्मई ने किसानों को दिए जाने वाले ब्याज मुक्त अल्पकालिक ऋण की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की. यह वृद्धि अगले वित्त वर्ष से लागू होगी. बोम्मई के पास वित्त विभाग भी है.
  2. सीएम ने राज्य विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें कृषि से संबंधित गतिविधियों के लिए परेशानी मुक्त और आवश्यकता-आधारित ऋण सुविधा का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ”इस साल 30 लाख से ज्यादा किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा जाएगा.”
  3. सरकार ने ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ धारकों को एक नई योजना ‘भू श्री’ के तहत वर्ष 2023-24 में 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला किया है. सीएम ने कहा कि इससे किसानों को जरूरत के समय बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि सामग्री खरीदने में सुविधा होगी.
  4. सीएम ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार 2,500 रुपये का योगदान देगी और नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) 7,500 रुपये देगा. उन्होंने कहा, ”इससे राज्य के करीब 50 लाख किसानों को लाभ होगा.” कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है.
  5. मुख्यमंत्री ने बजट में ‘श्रम शक्ति’ योजना की भी घोषणा की है, जिसके तहत भूमिहीन महिला खेतिहर मजदूरों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए हर महीने 500 रुपये प्रति व्यक्ति की वित्तीय सहायता दी जाएगी. बोम्मई ने कहा कि राज्य में कोविड महामारी के बाद पहली बार राजस्व प्राप्तियों का अनुमान राजस्व व्यय से 402 करोड़ रुपये अधिक रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यह ”राजस्व-अधिशेष” बजट है.
  6. मुख्यमंत्री ने कोप्पल जिले में अंजनाद्री पहाड़ी के लिए बेहतर पर्यटक सुविधाएं तैयार किए जाने का ऐलान किया है और विभिन्न कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है. सीएम बोम्मई ने कहा कि इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है. अंजनाद्री पहाड़ी को भगवान हनुमान की जन्मभूमि माना जाता है.
  7. बोम्मई ने भी कहा कि सरकार अगले दो साल में 1,000 करोड़ रुपये खर्च कर विभिन्न मंदिरों और मठों के लिए विकास एवं जीर्णोद्धार अभियान चलाएगी.
  8. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनगर जिले के रामदेवरा बेट्टा में भगवान राम को समर्पित एक ‘भव्य’ मंदिर बनाया जाएगा. रामनगर वोक्कालिगा बहुल पुराने मैसूर क्षेत्र का हिस्सा है और माना जाता है कि यह भाजपा का गढ़ नहीं है. कर्नाटक में इस साल मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं.
  9. सीएम ने ‘सीएम विद्या शक्ति योजना’ के तहत सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और सरकारी डिग्री कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इससे राज्य के आठ लाख विद्यार्थियों को लाभ होगा.
  10. सरकार ने डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 590 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ क्लाउड-आधारित डेटा केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है.

(भाषा इनपुट के साथ)