गोरक्षा के नाम पर मर्डर, BJP दे रही सपोर्ट! भिवानी हत्याकांड पर भड़के ओवैसी

गोरक्षा के नाम पर मर्डर, BJP दे रही सपोर्ट! भिवानी हत्याकांड पर भड़के ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी और हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि भिवानी में हुए हत्याकांड के आरोपियों को राजनीतिक समर्थन मिला हुआ है.

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लीमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को फिर से हरियाणा के भिवानी में बोलेरो जीप में जले मिले शवों का मुद्दा उठाया है. ओवैसी ने दो मुस्लिम युवकों की बजरंग दल के युवकों द्वारा कथित हत्या का मामला उठाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी गोरक्षकों को बचाने की कोशिश कर रही है और हरियाणा सरकार कोई भी सख्त कदम नहीं उठा रही है.

इस दौरान ओवैसी ने जुनैद और नासिर की मौत को अमानवीय बताया है. ओवैसी ने आरोप लगाया है कि इन दोनों मुस्लिम युवकों की हत्या कथित गोरक्षकों ने की है और बीजेपी और आरएसएस उन्हें समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा, ‘वे मुस्लिमों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, मैं जुनैद और नासिर की हत्या की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. अल्पसंख्यकों के खिलाफ यह एक टारगेटेड हिंसा है.’

गो-रक्षक होने की आड़ में कर रहे हत्याएं

ओवैसी ने कहा, ‘हिंदू राष्ट्र को मानने वालों ने ही जुनैद और नासिर को मारा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘देश में एक संगठित मुस्लिम नफरत व्याप्त है, मैं बीजेपी सरकार और पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे या नहीं?’ इतना ही नहीं उन्होंने गोरक्षकों का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सक्रिय रूप से ऐसे कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दे रही है जो ‘गो-रक्षक’ होने की आड़ में लोगों की हत्या कर रहे हैं और जबरन वसूली कर रहे हैं. उन्हें ऐसे लोगों को बढ़ावा देना बंद करना चाहिए.’

ओवैसी ने कहा, ‘मैं हरियाणा में एक संगठित गिरोह द्वारा जुनैद और नासिर की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. घटना में मोनू नाम के शख्स पर शक जताया जा रहा है, जिसे हरियाणा में बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त है. वे इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. क्या पीएम और गृहमंत्री इस घटना पर कुछ बोलेंगे?’

क्या है मामला

बता दें कि गुरुवार को राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों की बोलेरो गाड़ी में जली हुई लाशें मिली थीं. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. बाद में इन युवकों की पहचान जुनैद और नासिर के रूप में की गई थी. वहीं उनके परिजनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर उनके साथ मारपीट करने और किडनेप करके ले जाने की आरोप लगाया था. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने जानकारी दी थी कि इनमें से एक व्यक्ति पर गोतस्करी के 5 मामले दर्ज थे.