ओ पनीरसेल्वम को SC से बड़ा झटका, पलानीस्वामी को मिली AIADMK की कमान

ओ पनीरसेल्वम को SC से बड़ा झटका, पलानीस्वामी को मिली AIADMK की कमान

AIADMK पार्टी विवाद को लेकर ई पलानीस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए पनीरसेल्वम की याचिका को खारिज कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट से AIADMK नेता पलानीस्वामी को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मद्रास हाई के उस फैसले को सही ठहराया है जिसमें पलानीस्वामी को पार्टी के नेता के रूप में बहाल किया गया था. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने ओ पनीरसेल्वम की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी.

पलानीस्वामी के वकील बालाजी श्रीनिवासन ने कहा है, ओ पनीरसेल्वम की याचिका खारिज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर के मद्रास हाई कोर्ट की एक खंडपीठ द्वारा पारित आदेश पर मुहर लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद चेन्नई में पलानीस्वामी के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया.