आज की ताजा खबर Live: पूर्व मुख्यमंत्री OPS की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

आज की ताजा खबर Live: पूर्व मुख्यमंत्री OPS की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गए थे. बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या […]

आज की ताजा खबर Live: पूर्व मुख्यमंत्री OPS की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

TV9 Bharatvarsh

Updated on: Feb 23, 2023 | 11:21 AM

आज की ताजा खबर Live: पूर्व मुख्यमंत्री OPS की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज
आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 23 Feb 2023 11:21 AM (IST)

    चेन्नईः SC फैसले के बाद EPS गुट ने मनाया जश्न

    चेन्नई में एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) गुट के समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जमकर जश्न मनाया. सुप्रीम कोर्ट ने एडप्पादी के पलानीस्वामी को AIADMK के अंतरिम जनरल सेकेट्री बनाए रखने के फैसले को बरकरार रखा है.

  • 23 Feb 2023 11:00 AM (IST)

    OPS की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

    सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के फैसले को चुनौती देने वाली ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) की याचिका खारिज कर दी है.

  • 23 Feb 2023 10:53 AM (IST)

    हरियाणा में थोड़ी देर में पेश होगा बजट

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल थोड़ी देर में हरियाणा विधानसभा सदन में बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले बजट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट की कॉपी पर हस्ताक्षर कर दिया है.

  • 23 Feb 2023 10:46 AM (IST)

    थाने में तैनात दारोगा ने की खुदकुशी

    कासगंज थाने में तैनात दारोगा ने खुदकुशी कर ली है. दरोगा ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. दारोगा तिरमल सिंह कोतवाली सोरों में तैनात था. ऑन ड्यूटी खुदकुशी से हड़कंप मच गया है. पुलिस के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • 23 Feb 2023 10:29 AM (IST)

    एनर्जी वर्ल्ड के लोग भारत में करें निवेशः PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत रिन्यूवेबल इनर्जी रिसोर्सेंज में जितना कमांडिंग पोजिशन में होगा उतना ही बड़ा बदलाव वो विश्व में ला सकता है. यह बजट भारत को ग्लोबल ग्रीन इनर्जी मार्केट में एक लीड प्लेयर के रूप में स्थापित करने में भी एक बड़ी भूमिका निभाएगा. मैं आज एनर्जी वर्ल्ड से जुड़े हर स्टॉक होल्डर को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं."

  • 23 Feb 2023 10:25 AM (IST)

    बजट उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यासः PM मोदी

    बजट को लेकर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस साल के बजट में भी इंडस्ट्री के लिए 'ग्रीन क्रेडिट' हैं तो किसानों के लिए पीएम-प्रणाम योजना है. ग्रीन ग्रोथ को लेकर इस साल के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं वो एक तरह से हमारी भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास है."

  • 23 Feb 2023 10:20 AM (IST)

    नए युग के सुधार को आगे बढ़ाता है बजट- PM मोदी

    हरित विकास पर बजट के बाद के पहले वेबिनार को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 के बाद से भारत में जितने बजट आए हैं उनमें एक पैटर्न रहा है. पैटर्न ये है कि हमारी सरकार का हर बजट वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ ही नए युग के सुधार को आगे बढ़ाता रहा है."

  • 23 Feb 2023 10:18 AM (IST)

    अमित शाह की आज कर्नाटक में जनसभा

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुवार को कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मई में होने वाले चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे और पार्टी की तैयारियों को नए सिरे से गति देने का प्रयास करेंगे. अमित शाह बेल्लारी जिले के संदूर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह बेंगलुरु जाएंगे, जहां वह एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

    पार्टी सूत्रों के अनुसार, वह चुनाव तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक बीजेपी के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे. (भाषा)

  • 23 Feb 2023 09:53 AM (IST)

    MCD की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

    भारी हंगामे के बीच MCD का सदन कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

  • 23 Feb 2023 09:52 AM (IST)

    गर्भावस्था या डिलिवरी के दौरान हर 2 मिनट में 1 महिला की मौत- UN

    संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पिछले 20 सालों में मातृ मृत्यु दर में एक तिहाई की गिरावट के बावजूद गर्भावस्था या डिलिवरी संबंधी जटिलताओं की वजह से हर दो मिनट में एक महिला की मौत हो जाती है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति वेनेजुएला की है, जहां पर इस दौरान 182.80 फीसदी का उछाल देखा गया है.

  • 23 Feb 2023 09:47 AM (IST)

    NIA ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का कहना है कि आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्करों के सांठगांठ का भंडाफोड़ करने के लिए 8 राज्यों में 76 ठिकानों पर एनआईए द्वारा हाल ही में की गई छापेमारी के बाद, एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ सहित गैंगस्टरों के सहयोगियों के रूप में काम करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच चल रही है. एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में लकी खोखर, लखवीर सिंह, हरप्रीत, दलीप बिश्नोई, सुरिंदर और हरिओम शामिल हैं.

  • 23 Feb 2023 09:12 AM (IST)

    पहले भारतीय गवर्नर-जनरल के पोते का कांग्रेस से इस्तीफा

    भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

  • 23 Feb 2023 09:10 AM (IST)

    शामलीः शादी से लौटने के दौरान हादसा, 3 की मौत, 2 गंभीर

    शामली में भी एक हादसा हुआ है. कांधला कस्बा निवासी तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. 5 दोस्त कार के द्वारा शादी से घर लौट रहे थे. यह हादसा कैराना कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव के बीच हुआ. इससे पहले पीलीभीत में ऐसा ही हादसा हुआ था. जिसमें शादी समारोह से वापस घर लौट रहे 3 दोस्तों की हादसे में मौत हो गई.

  • 23 Feb 2023 09:08 AM (IST)

    पीलीभीतः शादी से लौट रहे 3 युवकों की मौत

    उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बड़ा हादसा हो गया है. शादी समारोह से वापस घर लौट रहे 3 दोस्तों की हादसे में मौत हो गई. एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया है. हादसा इतना तेज था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. बीसलपुर कोतवाली इलाके के पकड़िया मंगली गांव के पास का मामला है.

  • 23 Feb 2023 08:51 AM (IST)

    गाजा से 6 रॉकेट दागे गएः इजराइल

    इजराइली रक्षा बल ने कहा है कि उसके दक्षिणी क्षेत्र में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा की ओर से इजरायली क्षेत्र में 6 रॉकेट दागे गए. आईडीएफ एरियल डिफेंस एरे द्वारा 5 रॉकेटों को रोक दिया गया, लेकिन 1 रॉकेट एक खुले क्षेत्र में गिर गया.

  • 23 Feb 2023 08:40 AM (IST)

    बिहारः मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे

    बिहार के सासाराम में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. गया -डीडीयू रेलखंड के पहलेजा तथा करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हो गया. डेडीकेटेड फ्रंट कोरिडोर का अप तथा डाउन दोनों पर परिचालन बाधित हो गया है.

  • 23 Feb 2023 08:33 AM (IST)

    दिल्ली: MCD सदन की कार्यवाही 12वीं बार स्थगित

    दिल्ली नगर निगम के एमसीडी सदन में फिर से हंगामा हुआ है. हंगामे के चलते सदन को फिर से स्थगित कर दिया गया है. 1 घंटे के लिए सदन को स्थगित किया गया है. भारी हंगामे के बीच MCD के सदन की कार्यवाही 12वीं बार स्थगित की गई.

    मेयर ने साफ कर दिया है कि MCD सदन में जो तोड़फोड़ की गई उस मामले पर CCTV फुटेज देखकर आइडेंटिफाई किया जा रहा है.

  • 23 Feb 2023 08:28 AM (IST)

    अमित शाह का आज से 3 राज्यों का दौरा

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुवार से तीन दिनों के लिए कर्नाटक, मध्य प्रदेश और बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वह बेंगलुरु में एक संवाद सत्र, सतना में एक आदिवासी सभा में भाग लेंगे और पटना में किसानों तथा मजदूरों के एक समागम को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री 23 फरवरी को कर्नाटक के बेल्लारी में विजय संकल्प समावेश में भाग लेंगे.

    राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इन तीनों राज्यों में अमित शाह की यात्रा को अहम माना जा रहा है क्योंकि मई महीने में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने हैं जबकि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक चुनाव होंगे. दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. (भाषा)

  • 23 Feb 2023 08:03 AM (IST)

    दो दिवसीय पंजाब निवेशक सम्मेलन आज से

    दो दिवसीय प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन आज गुरुरवार से मोहाली में शुरू होगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब को निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के रूप में पेश करेगी. अधिकारियों ने यहां कहा कि सम्मेलन में कृषि-खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप सहित प्रमुख क्षेत्रों पर नौ सत्र आयोजित किए जाएंगे. निवेशक सम्मेलन का विषय 'इनवेस्ट इन द बेस्ट' है, जिसमें राज्य सरकार ने पंजाब को देश में सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में पेश किया है. (भाषा)

  • 23 Feb 2023 07:41 AM (IST)

    पूर्व न्यायाधीश के खिलाफ केस, CBI ने दर्ज किया मामला

    केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एसएन शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दिसंबर 2019 में उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के तत्कालीन न्यायाधीश शुक्ला और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने तलाशी ली थी. इस दौरान सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज और अन्य संपत्तियां मिलने का दावा किया.

  • 23 Feb 2023 07:36 AM (IST)

    गुजरातः बीएसएफ ने पकड़े तीन पाकिस्तानी मछुआरे

    सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गए थे. उनकी पहचान कराची के निवासी सैयद गुलाम मुर्तुजा (65), बशीर जावद (60) और अकबर अली अब्दुल गनी (54) के रूप में की गई है. इन तीनों ने बीएसएफ अधिकारियों को बताया कि वे अनजाने में भारतीय क्षेत्र में पहुंच गए क्योंकि उनकी नौका के इंजन में खराबी आ गई थी और ऊंची लहर एवं तेज हवा के चलते उनकी नौका इधर आ गई. बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या उनकी नौका से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. (भाषा)

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गए थे. बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या उनकी नौका से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के अभियंता वीके राम को धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया. अधिकारियों के अनुसार यह धनशोधन मामला राज्य ग्रामीण विकास विभाग और उसकी कुछ योजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. वहीं रिश्वत केस में अपने पीए रिशम गर्ग की गिरफ्तारी के बाद से ही पंजाब विजिलेंस की जांच के रडार पर चल रहे आम आदमी पार्टी के भटिंडा देहाती से विधायक अमित रतन कोटफत्ता को आखिरकार विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

Published On - Feb 23,2023 7:36 AM