आज की ताजा खबर Live: प्रयागराज में आज सफदर अली के घर पर चलेगा बुल्डोजर, लगाया नोटिस
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के नए नियमों के अनुसार, परिसर में धरना देने पर छात्रों पर 20,000 रुपये का जुर्माना और हिंसा करने पर उनका दाखिला रद्द किया जा सकता है या 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के आरोप में उद्योग विहार […]
आज की ताजा खबर Live: प्रयागराज में आज सफदर अली के घर पर चलेगा बुल्डोजर, लगाया नोटिस
LIVE NEWS & UPDATES
-
प्रयागराजः आज सफदर अली के घर पर चलेगा बुल्डोजर
प्रयागराज में आज सफदर अली के घर पर बुल्डोजर चलेगा. सफदर अली आर्म्स सप्लायर था. बताया जाता है कि सफदर अतीक अहमद का क्लोज था और गैंग को आर्म सप्लाई किया करता था. इसके घर पर नोटिस चस्पा कर घर खाली कराया जा रहा है. फिर बुल्डोजर से गिराया जाएगा.
-
CEC की नियुक्ति में होंगे CJI: SC
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग में नियुक्तियों को लेकर फैसला सुना दिया है. कोर्ट के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और चुनाव आयुक्त (ईसी) का चयन एक पैनल करेगा. इसमें पीएम, एलओपी/सबसे बड़ी पार्टी के नेता और सीजेआई भी शामिल रहेंगे, जब तक कि संसद इस संबंध में कानून नहीं लाती.
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच: ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका
उमेश यादव ने 76वें ओवर में टॉड मर्फी भी लौट गए. उमेश की गेंद पर मर्फी भी आगे आकर डिफेंड करने की कोशिश में थे लेकिन मात खा गए. गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी. मर्फी खाता भी नहीं खोल पाए.
-
उमेश पाल हत्याकांडः शाइस्ता की अर्जी पर आज सुनवाई
उमेश पाल हत्याकांड मामले पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर आज प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की न्यायालय में सुनवाई होगी. याचिका में धूमनगंज थाने की पुलिस से उनके दो बेटों को छुड़वाने की मांग की गई है. कोर्ट ने 2 दिन पहले धूमनगंज थाने से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी.
-
अडानी-हिंडनबर्ग मसले पर SC ने बनाई जांच समिति
अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का मसले की जांच और मौजूदा नियामक तंत्र की बेहतरी पर सुझाव देने के लिए कमेटी के गठन पर सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज जस्टिस अभय मनोहर सप्रे के नेतृत्व में कमेटी गठित की है. सुप्रीम कोर्ट पहले ही साफ कर चुका था कि कोर्ट अपनी तरफ से कमेटी बनाएगा.
-
इटली की PM मेलोनी का स्वागत
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पर मौजूद रहे. रायसीना डायलॉग के 8वें संस्करण के उद्घाटन सत्र में वह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी.
-
पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों के खिलाफ केस दर्ज
चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर प्रर्दशन कर रहे सरपंचों के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सरपंचों के साथ हुए टकराव में 25 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.
-
दुनिया व्यापक स्तर पर बंटी हुईः PM मोदी
जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब दुनिया व्यापक स्तर पर बंटी हुई है. हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब विश्व में व्यापक स्तर पर विभाजन है.
-
राजस्थानः टोंक में सड़क हादसा, 4 की मौत
राजस्थान के टोंक के देवली में भीषण सड़क हादसा हो गया. खड़े ट्रक में वैन जाकर घुस गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई तो 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को टोंक अस्पताल पहुंचाया गया है. देवड़ावास के पास यह हादसा हुआ. सभी खाटू श्याम से दर्शन कर आ रहे थे.
-
हाथरस बूलगढ़ी कांड पर आज फैसला संभव
चर्चित हाथरस बूलगढ़ी कांड पर आज फैसला आ सकता है. फैसले से पहले हाथरस पुलिस अलर्ट पर है. एसपी हाथरस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए न्यायालय परिसर और गांव में अतिरिक्त फोर्स लगा दिया है. एसपी हाथरस ने खुफिया विभाग को अलर्ट किया है. हाथरस जिले न्यायालय के एससी/एसटी कोर्ट में फैसला आने की संभावना है.
-
पर्यावरण-आतंकवाद पर सब साथ आएं- PM मोदी
G-20 के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली शामिल होते हुए कहा कि बैठक में एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए. सबके हित में मिलकर काम करना होगा. पर्यावरण, आतंकवाद पर सबको साथ आना होगा.
-
4 विदेश मंत्रियों का स्वागत
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, यूके के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन का स्वागत किया.
-
इटली की PM मेलोनी भारत पहुंचीं
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी दिल्ली पहुंच गई हैं. इटली की पीएम मेलोनी रायसीना डायलॉग के 8वें संस्करण के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी.
-
छतरपुरः ढोल-नगाड़ों से अपराधी का घर तोड़ने पहुंची पुलिस
छतरपुर में आदतन अपराधी दीपू जाटव का घर तोड़ने के लिए पुलिस ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची. दीपू जाटव ने कुछ समय पहले पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. दीपू पर 10 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. अपराधी ने छुई खदान इलाके में अवैध तरीके से घर बना रखा है. सिविल लाईन थाना इलाके में पुलिस की कार्रवाई जारी है.
-
2024 में देश का अगला PM कौन?
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चल रहे मतगणना के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर टीवी 9 भारतवर्ष की ओर से सर्वे किया गया है, जिसमें अगले साल होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा. इस पर 58 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी पर अपना भरोसा जताया, 19.9 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम के रूप में माना. 8.9 फीसदी वोट पाकर इस मामले में अरविंद केजरीवाल तीसरे स्थान पर हैं.
-
J&K: आतंकी मुश्ताक लतराम का घर कुर्क
जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा में एनआईए की ओर से मुश्ताक लतराम के घर को आज तड़के कुर्क किया जा रहा है. मुश्ताक लतराम उर्फ मुश्ताक अहमद जरगर, आतंकी संगठन अल उमर मुजाहिदीन का प्रमुख था. उन्होंने भारतीय जेल में काफी समय बिताया और IC-814 अपहरण के दौरान मसूद अजहर और उमर शेख के साथ रिहा भी हुआ था. वह फिलहाल पाकिस्तान में रहता है. उसे 1999 में काठमांडू से अपहृत इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-814 के बंधकों के बदले रिहा किया गया था.
31 दिसंबर, 1999 को, भारत मुश्ताक अहमद जरगर सहित जेल में बंद तीन आतंकवादियों की अदला-बदली करने पर राजी हो गया था ताकि अफगानिस्तान के कंधार में अपहृत इंडियन एयरलाइंस के विमान में सवार 160 बंधकों की सुरक्षित वापसी हो सके.
-
राष्ट्रपति भवन में जयशंकर से मिलेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज राष्ट्रपति भवन में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह मुलाकात सुबह 11.30 बजे हो सकती है.
-
गुरुग्राम: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार
गुरुग्राम के साइबर अपराध दल ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और शेयर बाजार में पैसा लगाने के बदले में भारी मुनाफा देने का वादा कर लोगों से ठगी करने के आरोप में दो विदेशी नागरिकों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश किया गया जिसने विदेशी नागरिकों को दो दिन की पुलिस हिरासत जबकि अन्य 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अधिकारी ने बताया कि वे लोगों को फंसाने के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी की तस्वीर का इस्तेमाल कर फेसबुक पर विज्ञापन देते थे. (भाषा)
-
आजम खान समेत 7 को समन
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. आजम खान समेत 7 लोगों को समन जारी किया गया है. MP/MLA कोर्ट ने शत्रु संपत्ति मामले में पेश नहीं होने पर समन जारी किया है.
-
पंजाब के CM मान आज अमित शाह से करेंगे मुलाकात
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात अजनाला घटना की पृष्ठभूमि में हो रही है. पिछले सप्ताह अमृतसर के अजनाला में स्वयंभू सिख उपदेशक एवं खालिस्तान से सहानुभूति रखने वाले अमृतपाल सिंह एवं उसके समर्थक अपने एक साथी की रिहाई के लिए एक थाने में पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गए थे. इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में तलवार एवं बंदूक थीं. इस झड़प में एक पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे. (भाषा)
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के नए नियमों के अनुसार, परिसर में धरना देने पर छात्रों पर 20,000 रुपये का जुर्माना और हिंसा करने पर उनका दाखिला रद्द किया जा सकता है या 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के आरोप में उद्योग विहार में स्थित एक निजी कंपनी की एक महिला समेत दो कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है. इस बीच दिल्ली में आज जी 20 देशों के विदेश मंत्रियों की आज होने वाली अहम बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार शाम को विचार-विमर्श में भाग लेने वाले विदेश मंत्रियों के स्वागत में एक रात्रिभोज की मेजबानी की, लेकिन अमेरिका, चीन, जापान और फ्रांस के उनके समकक्ष इसमें शामिल नहीं हो पाए. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...
Published On - Mar 02,2023 8:01 AM