केजीएफ एक्टर अनंत नाग ज्वाइन करेंगे बीजेपी, कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

केजीएफ एक्टर अनंत नाग ज्वाइन करेंगे बीजेपी, कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

दिग्गज अभिनेता और केजीएफ में अहम रोल में दिखाई देने वाले अनंत नाग आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं.

दिग्गज एक्टर और पूर्व मंत्री अनंत नाग भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करेंगे. अनंत नाग बुधवार की शाम कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष नलीन कुमार कटील की मौजूदगी में बीजेपी दफ्तर में पार्टी का दामन थामेंगे. अनंत नाग ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ में नज़र आए थे. सूत्रों के मुताबिक अनंत नाग की सदस्यता के वक्त बीजेपी दफ्तरे में मंत्री मुनिरत्न, सुधाकर और अन्य नेता वहां मौजूद रहेंगे.

अनंत नाग जेएच पटेल की सरकार में शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उन्होंने साल 2004 में चमरजपेट विघानसभा से जेडीएस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था पर हार गए थे. 73 साल के अनंत नाग ने अपना राजनीतिक करियर 1980 में जनता पार्टी से शुरू किया था.

कर्नाटक चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्य में एक्टिव मोड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई बड़े लीडर राज्य में कैंपेन कर रहे हैं. अगले सोमवार को पीएम मोदी शिमोगा पहुंचेंगे और वहां एक रैली को संबोधित करेंगे. मई में कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं.

जेपी आंदोलन से हुए थे प्रभावित

आपको बता दें कि अनंत नाग जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से खासे प्रभावित थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में इन बातों का ज़िक्र किया है. उन्होंने बताया था कि कर्नाटक में जनता पार्टी के लिए अनंत नाग 1983, 1985 और 1989 में स्टार कैंपेनर रहे थे. 1988 से 1994 तक वो एमएलसी भी रहे. 1994 में उन्होंने मल्लेश्वरम से पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता था. बाद में उन्हें राज्य मंत्री भी बनाया गया.

कन्नड़ फिल्मों से की शुरुआत

अनंत नाग ने साल 1973 में फिल्म संकल्पा से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अगले साल ही 1974 में उन्होंने हिंदी फिल्म अंकुर में काम किया. उन्होंने साल 2003 में इंग्लिश फिल्म स्टंबल में काम किया. उन्होंने तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा मशहूर टीवी सीरीज़ मालगुड़ी डेज़ में भी अनंत नज़र आए थे.