आज की ताजा खबर Live: UP: बलिया में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 4 लोगों की मौत

आज की ताजा खबर Live:  UP: बलिया में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 4 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. जी 7 समिट के लिए जापान का दौरा करने के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. इस देश का दौरा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं.पापुआ न्यू गिनी में सोमवार को हुए FIPIC समिट में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि वन फैमिली, वन फ्यूचर […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 22 May 2023 09:56 AM (IST)

    बलिया में नाव पलटी, 4 की मौत

    यूपी के बलिया में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में बड़ा हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई है. शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माल्देपुर घाट के पास ओवर लोडेड नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि नाव में 30 से 35 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

  • 22 May 2023 09:24 AM (IST)

    अरुणाचल के बाद असम में भी भूकंप के झटके

    अरुणाचल प्रदेश के बाद अब असम में भी भूकंप के झटके लगे हैं. अरुणाचल प्रदेश में म्यामां के साथ सुबह 8.15 पर भूकंप आया था, और इसके करीब आधे घंटे बाद असम में भी भूकंप आया. असम के तेजपुर में सुबह 8.52 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. जबकि अरुणाचल प्रदेश में 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया था.

  • 22 May 2023 08:45 AM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके

    भारत में अरुणाचल प्रदेश और पड़ोसी देश म्यामां में आज सुबह भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 आंकी गई. भूकंप सुबह 8.15 बजे आया.

  • 22 May 2023 08:35 AM (IST)

    इंदौरः धर्म परिवर्तन मामले में FIR

    इंदौर में एक युवती ने मुस्लिम लड़के पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया है. उसके खिलाफ अब FIR दर्ज कर ली गई है. युवती ने बताया कि फैजान ने अपना असली नाम छिपाकर मुझसे दोस्ती की और मेरे साथ दुष्कर्म किया. उसका यह भी आरोप है कि दोस्ती के बाद फैजान लगातार उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था.युवती ने बताया, 'द केरल स्टोरी फिल्म देखने के बाद मुझ में हिम्मत आई और मैंने फैजान के खिलाफ FIR दर्ज कराई.'

  • 22 May 2023 08:30 AM (IST)

    राजस्थान में DoIT के संयुक्त निदेशक निलंबित

    राजस्थान में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव को निलंबित कर दिया गया है. यादव पर यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से गिरफ्तार किए जाने और उनके यहां अलमारी से करीब 2.31 करोड़ रुपये कैश और करीब 1 किलो सोने के बिस्कुट बरामद किए जाने के बाद की गई है.

  • 22 May 2023 08:17 AM (IST)

    असमः कफ सिरप की 25 लाख की बोतलें जब्त

    असम में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. राज्य के गोलपारा जिले में 25 लाख रुपये की कफ सिरप की बोतलें जब्त की गई हैं. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गोलपारा के डीएसपी अनुराग सरमाह ने बताया कि हमने पैकन इलाके में दो गाड़ियों को रोका और उसकी तलाशी के दौरान एक गाड़ी से कफ सिरप की 5075 बोतलें बरामद हुई. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गई इन बोतलों की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है.

  • 22 May 2023 07:44 AM (IST)

    विपक्ष को परेशान करने के लिए बंद हुए 2000 के नोटः संजय राउत

    2 हजार के नोट बंदी करने के फैसले पर सामना में संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष अपने दो हजार के नोट न इस्तेमाल कर पाए इसलिए नोटबंदी की गई ताकि विपक्ष दिक्कत में आ जाए. बीजेपी ने 2 हजार के नोट का बहुत उपयोग किया, लेकिन वो नहीं चली इसलिए चिढ़ से नोट बंद कर दिया गया. देश में कितने दो हजार के नोट और कितने छिपाकर रखे गए ये सब रहस्य है.

  • 22 May 2023 06:29 AM (IST)

    लीची तोड़ने के चक्कर में बच्चे की हत्या

    बिहार के सीतामढ़ी के बथनाहा क्षेत्र में 13 साल एक बालक की लीची तोड़ने के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. SP मनोज तिवारी ने बताया "लीची तोड़ने को लेकर बच्चे के साथ मारपीट करने और उसे डूबाने के आरोप में एफआईआ दर्ज कर ली गई है. फिलहाल साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  • 22 May 2023 06:26 AM (IST)

    वन फैमिली, वन फ्यूचर ही हमारा मूल मंत्रः PM मोदी

    पापुआ न्यू गिनी में FIPIC समिट में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि वन फैमिली, वन फ्यूचर ही हमारा मूल मंत्र है. खाद्य सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. जी 7 समिट के लिए जापान का दौरा करने के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. इस देश का दौरा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं.पापुआ न्यू गिनी में सोमवार को हुए FIPIC समिट में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि वन फैमिली, वन फ्यूचर ही हमारा मूल मंत्र है. भारत विविधता में विश्वास करता है. हमारे लिए पूरी दुनिया एक देश की तरह है. पापुआ के बाद पीएम मोदी सिडनी के लिए रवाना होंगे.

Published On - May 22,2023 6:25 AM