Meta में फिर हो सकती है छंटनी, इस बार भी जा सकती है हजारों लोगों की नौकरियां
Meta Layoff: पिछले साल नवंबर 2022 में 11 हजार लोगों को नौकरी से निकालने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी का मन नहीं भरा है. सामने आई रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी एक बार फिर हजारों कर्मचारियों को बाहर निकालने वाली है.
Meta Layoff: छंटनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, Facebook, Instagram और WhatsApp की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर से हजारों लोगों को नौकरी से बाहर निकालने की तैयारी में है. हाल ही में सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है, इस बार मेटा का छंटनी करने का फैसला नॉन इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों को प्रभावित करेगा.
याद दिला दें कि पिछले साल नवंबर में मेटा ने लगभग 11 हजार कर्मचारियों को बर्खास्त करते हुए कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, यानी कंपनी ने कुल मिलाकर अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से 13 फीसदी लोगों की छुट्टी कर दी थी.
छंटनी का कारण
पिछले साल नवंबर में हुई छंटनी के पीछे कंपनी ने ये कारण दिया था कि कंपनी ने ओवर हायरिंग यानी ज्यादा लोगों की भर्ती कर ली थी और साथ ही ग्लोबल स्तर पर कंपनी कई चुनौतियों से जूझ रही है. अब एक बार फिर से होने वाली छंटनी के पीछे यही कारण बताया जा रहा है, साथ ही कहा जा रहा है कि कंपनी ने घटते जा रही कमाई को बढ़ाने के लिए खर्चों को कम करने पर जोर दे रही है.
Meta Revenue: कंपनी की कमाई में गिरावट
कंपनी का कहना है कि पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 32.17 बिलियन डॉलर रहा है और 2022 में कंपनी की कुल कमाई 116.61 बिलियन डॉलर की रही. सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि कंपनी के चौथी तिमाही की कमाई 4 प्रतिशत गिरी तो वहीं ईयर-ओवर-ईयर में कंपनी की कमाई 2022 में 1 फीसदी कम हुई है.
केवल लोगों की ही नहीं रिपोर्ट से इस बात का भी संकेत मिला है कि कंपनी अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को भी बंद कर सकती है. ये कटौती कंपनी के कुछ डिवीजन को टारगेट करेगी, ये एक झटके में तो नहीं लेकिन कंपनी धीरे-धीरे इस तरफ भी रुख कर सकती है.